तिलक के बल्ले से भारत ने फाइनल में मारी बाजी, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा
एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले फील्डिंग चुनी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 19.2 ओवर में ऑलआउट कर दिया. बल्लेबाजी में भारत की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दूबे की दमदार पारियों ने टीम इंडिया को जीत दिलाई.

India vs Pakistan Asia Cup Final 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर कप अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया और आखिरकार उनका यह फैसला सही साबित हुआ. भारत के गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 19.2 ओवर में ऑलआउट कर दिया. हालांकि भारत की बल्लेबाजी भी शुरू में लड़खड़ा गई, लेकिन तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दूबे ने आखिरकार भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.
पाकिस्तान को 146 रनों पर किया ढेर
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 146 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 19.1 ओवर में पाकिस्तान को ऑलआउट कर दिया. शुरुआत में पाकिस्तान अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और एक समय लग रहा था कि स्कोर 170-180 तक पहुंच सकता है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे सिर्फ 146 रनों पर रोक दिया.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव (4 विकेट) ने लिए. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2 सफलता मिली. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को भी 2-2 सफलता मिली. पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही वापस लौट गए, जबकि 8 बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए.
भारत की शुरुआत लड़खड़ाई
146 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई. एशिया कप के हीरो रहे अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी केवल 1 रन ही बना सके. वहीं दूसरे ओपनर शुभमन गिल 12 रनों के स्कोर पर आउट हो गए.
तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दूबे ने संभाली पारी
हालांकि शुरुआती बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद पारी को तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने संभाला. तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए. वहीं संजू सैमसन ने 21 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. सैमसन के आउट होने के बाद शिवम दूबे बैटिंग करने आए और उन्होंने धमाकेदार पारी खेली.
दूबे ने 22 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे. शिवम दूबे के आउट होने तक मैच पूरी तरह भारत के पाले में आ चुका था. दूबे के आउट होने के बाद रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर विजयी शॉट खेलते हुए चौके के साथ मैच समाप्त कर दिया.
यह भी पढ़ें: होम, कार और पर्सनल लोन को और सस्ता कर सकता है RBI, SBI ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का दिया सुझाव
Latest Stories

India-Pakistan Asia Cup: दुबई में फाइनल्स का रोमांच, जानें वीनिंग और रनर-अप टीम को कितनी मिलेगी इनामी राशि

मिथुन मन्हास बने BCCI अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी; अरुण ठाकुर को IPL की कमान

इधर लग रहे थे ‘विजय’ के नारे… उधर मच गई भगदड़, मुर्दाघर के बाहर रातभर गूंजती रही चीख-पुकार; कैसे बेकाबू हुई भीड़?

पहले भी भिड़ चुके भारत-पाक के दिग्गज खिलाड़ी, इन 5 झगड़ों ने जमकर बढ़ाया मैच का पारा; गंभीर-अफरीदी का किस्सा है मशहूर



