Tata Capital ला रही 15512 करोड़ का मेगा IPO, प्राइस बैंड फिक्स, GMP हुआ रॉकेट, ₹1288 मुनाफे की उम्मीद
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल जल्द ही मार्केट में इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आने वाली है, जिसका इश्यू साइज 15000 करोड़ से ज्यादा का है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसके GMP से लेकर दूसरी डिटेल्स चेक कर लें.

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की NBFC टाटा कैपिटल लिमिटेड 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आ रही है. इसके जरिए कंपनी 15,512 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाने की तैयारी में है. यह पब्लिक इश्यू 6 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसके आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. यह न सिर्फ 2025 का सबसे बड़ा IPO होगा, बल्कि ह्युंडई मोटर इंडिया, LIC और पेटीएम की पैरेंट वन97 कम्युनिकेशंस के बाद भारत का सबसे बड़ा इश्यू होगा.
कितना तय हुआ प्राइस बैंड?
टाटा कैपिटल लिमिटेड के IPO का प्राइस बैंड ₹310 से ₹326 प्रति शेयर तय किया गया है. कुल IPO का आकार ₹15,000 करोड़ से अधिक होगा. इसमें 21 करोड़ शेयर नए जारी किए जाएंगे, जिनकी फेस वैल्यू ₹10 है. साथ ही 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) होंगे. इसमें प्रमोटर टाटा संस और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) अपने शेयर बेचेंगे.
कितने लॉट के लिए लगानी होगी बोली?
Tata Capital IPO में निवेश के लिए निवेशकों को कम से कम 46 शेयरों का एक लॉट खरीदना जरूरी होगा. जिसके लिए उन्हें ₹14,996 का निवेश करना होगा. अगर आप अपर प्राइस बैंड ₹326 पर खरीदते हैं, तो IPO का कुल आकार ₹15,512 करोड़ तक पहुंच जाएगा, जो इस साल का सबसे बड़ा IPO हो सकता है.
GMP भर रहा उड़ान
इंवेस्टरगेन के मुताबिक टाटा कैपिटल के आईपीओ का GMP 29 सितंबर 2025 की सुबह 07:59 बजे ₹28 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 326 रुपये के मुकाबले ₹354 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 8.59% के लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. यानी इसमें ₹1288 का मुनाफा हो सकता है.
कितने शेयर रिजर्व?
इस आईपीओ में कुल शेयरों का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है, 15% नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए और बाकी 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.
आइपीओ कब होगा लिस्ट?
IPO के बाद टाटा कैपिटल का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1.38 लाख करोड़ के करीब होगी. बोली की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर, बुधवार है; शेयर अलॉटमेंट 9 अक्टूबर को होगा और 13 अक्टूबर को शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, BNP Paribas, सिटीग्रुपी, HDFC Bank, HSBC Securities, ICICI Securities, IIFL Capital, JPMorgan और SBI कैपिटल मार्केट्स इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Tata Capital IPO: क्या यह टाटा टेक्नोलॉजी जैसी करेगा ग्रैंड लिस्टिंग? जानें तारीख, प्राइस और डिटेल्स

2025 के मल्टीबैगर IPO, सालभर से कम वक्त में दिया 94% से 130% तक रिटर्न; लिस्ट में Aditya Infotech भी शामिल

Ganesh vs Atlanta IPO: लिस्टिंग से पहले एक के GMP ने दिया झटका, डिस्काउंट पर लिस्ट होने के संकेत, दूसरा भर रहा फर्राटा

शराब से लेकर इंजीनियरिंग और केबल बनाने वाली कंपनियों तक, IPO के लिए फाइल किया DRHP; अरबों जुटाने की तैयारी



