इन 5 स्मॉलकैप स्टॉक का रेवेन्यू उनके मार्केट कैप से 249% ज्यादा, 3 साल में 388% तक का रिटर्न; लिस्ट में रिलायांस इंफ्रा भी शामिल
ये पांचों स्मॉलकैप कंपनियां अपने रेवेन्यू के आधार पर अपने मार्केट कैप से कहीं ज्यादा मजबूत हैं. ये कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं, जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर, खाने का तेल, तांबे की तारें, और इलेक्ट्रिकल उपकरण. इनका रेवेन्यू उनके मार्केट कैप से 249% या उससे ज्यादा है, जो दिखाता है कि ये निवेश के लिए अच्छा मौका हो सकती हैं.

Best 5 Small-Cap Stocks to Invest in 2025: निवेश की दुनिया में स्मॉलकैप कंपनियां अक्सर बड़ा मुनाफा देने का मौका देती हैं. ये कंपनियां अपने बिजनेस में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. इससे ये निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खीच सकते है. इनका रेवेन्यू उनके मार्केट कैप से 249 फीसदी या उससे ज्यादा है. यह दिखाता है कि ये कंपनियां अपनी कीमत से कहीं ज्यादा काम कर रही हैं. ऐसे में आइए आज हम पांच ऐसी ही स्मॉलकैप कंपनियों के बारे में बाताते है, जिनका सालाना रेवेन्यू (आय) उनके मार्केट कैप से बहुत ज्यादा है.
Ashoka Buildcon Limited
अशोका बिल्डकॉन भारत की एक बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. ये मुख्य रूप से सड़कें और हाईवे बनाने का काम करती है. कंपनी BOT (बिल्ड, ऑपरेट, ट्रांसफर) प्रोजेक्ट्स में माहिर है, यानी ये सड़कें बनाती, चलाती और बाद में सरकार को सौंप देती है. इसके अलावा, ये EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट्स और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में भी काम करती है.
साल 2026 में अशोका बिल्डकॉन का सालाना रेवेन्यू 9458 करोड़ रुपये था. इसका मार्केट कैप 5321 करोड़ रुपये है. यानी इसका रेवेन्यू मार्केट कैप से 1.71 गुना ज्यादा है. ये दिखाता है कि कंपनी का बिजनेस उसकी बाजार कीमत से कहीं ज्यादा मजबूत है. अशोका बिल्डकॉन सड़क और हाईवे प्रोजेक्ट्स में अपनी क्वालिटी और समय पर काम पूरा करने के लिए जानी जाती है.

Reliance Infrastructure Limited
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की एक और बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. ये बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा सड़कें, मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, और पानी सप्लाई जैसे प्रोजेक्ट्स में काम करती है. ये कंपनी शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करती है. साल 2026 में इसका रेवेन्यू 22,307 करोड़ रुपये था, जबकि मार्केट कैप 10114 करोड़ रुपये है. यानी रेवेन्यू मार्केट कैप से 2.1 गुना ज्यादा है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का बिजनेस कई क्षेत्रों में फैला हुआ है, जैसे बिजली और ट्रांसपोर्ट. भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी की मांग बढ़ रही है. इससे ये कंपनी निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकती है.

Gokul Agro Resources Limited
गोकुल एग्रो रिसोर्सेज खाने के तेल (जैसे सोयाबीन, सूरजमुखी, और पाम ऑयल) और वनस्पति घी बनाने वाली कंपनी है. ये भारत और विदेशों में अपने प्रोडक्ट्स बेचती है और भारतीय कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. साल 2026 में इसका रेवेन्यू 20185 करोड़ रुपये था, जबकि मार्केट कैप 5790 करोड़ रुपये. यानी रेवेन्यू मार्केट कैप से 3.38 गुना ज्यादा है. खाने के तेल की मांग हमेशा बनी रहती है.

Precision Wires India Limited
प्रिसिजन वायर्स इंडिया तांबे की तारें बनाती है, जिनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक मोटर, ट्रांसफॉर्मर, और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों में होता है. ये कंपनी अपनी क्वालिटी के लिए जानी जाती है और इसके प्रोडक्ट्स भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बिकते हैं. साल 2026 में इसका रेवेन्यू 4,196 करोड़ रुपये था, जबकि मार्केट कैप 3,276 करोड़ रुपये है. यानी रेवेन्यू मार्केट कैप से 1.2 गुना ज्यादा है. बिजली, ऑटोमोबाइल, और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में तांबे की तारों की मांग बढ़ रही है.

डेटा और ग्राफ सोर्स: BSE, Groww, Trade Brains
ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

रॉकेट बने फार्मा कंपनियों के शेयर, वॉकहार्ट का स्टॉक 10 फीसदी उछला; ल्यूपिन-सिप्ला से लेकर बायोकॉन तक में तेजी

डिविडेंड और बोनस के ऐलान से गोली की तरह भागा ये छुटकू शेयर, कीमत 10 रुपये से भी कम, 21 अक्टूबर पर टिकी निगाहें

Paytm के शेयर करेंगे मालामाल, Ventura ने लगाया दांव, कहा- आएगी 84 फीसदी की तेजी!

जापान से मिले कॉन्ट्रैक्ट से उछल पड़े Azad Engineering के शेयर, ऑर्डर बुक मजबूत, जानें- कितने करोड़ की हुई डील



