Paytm के शेयर करेंगे मालामाल, Ventura ने लगाया दांव, कहा- आएगी 84 फीसदी की तेजी!

तेजी से बदलते फिनटेक माहौल में पेटीएम की सबसे बड़ी ताकत इसका बड़ा मर्चेंट नेटवर्क, इनोवेशन, रेगुलेटरी बदलावों के अनुसार खुद को ढालना और टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल है. यूपीआई का बढ़ता इस्तेमाल और पेटीएम साउंडबॉक्स जैसी डिवाइस की बढ़ती डिमांड कंपनी की ग्रोथ को लंबी अवधि तक सहारा देगी.

Paytm Image Credit: Canva, tv9

One97 Communications Share Price: वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm) को लेकर वेंचुरा ने पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. मौजूदा बाजार भाव 1,127 रुपये पर कंपनी के शेयर को खरीदारी के लिए सुझाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 महीनों में इसका टारगेट प्राइस 2,074 रुपये तय किया गया है, यानी 84 फीसदी तक का अपसाइड पोटेंशियल. इस रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार में इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. आइए इस रिपोर्ट को विस्तार से समझते हैं.

बिजनेस मॉडल और मजबूती

पेटीएम भारत का अग्रणी डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम है, जो उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को सेवाएं देता है. 30 जून 2025 तक कंपनी के पास 74 मिलियन से ज्यादा मासिक ट्रांजैक्टिंग यूजर्स और 13 मिलियन से ज्यादा डिवाइस सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स थे. कंपनी पेमेंट सर्विसेज, फाइनेंशियल सर्विसेज और कॉमर्स एवं क्लाउड सर्विसेज के जरिए अपनी कमाई करती है.

मजबूत ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी

अगस्त 2024 से अब तक पेटीएम ने अपने बिजनेस मॉडल में सुधार किया है और प्रॉफिटेबेलिटी हासिल की है. Q1FY25 में 40.7 मिलियन मर्चेंट बेस से बढ़कर Q1FY26 में यह 45 मिलियन तक पहुंच गया. वहीं पेमेंट जीएमवी 4,210 अरब रुपये से बढ़कर 5,341 अरब रुपये हो गया. कंपनी के डिवाइस (जैसे साउंडबॉक्स और पीओएस मशीन) का उपयोग करने वाले मर्चेंट्स 10.9 मिलियन से बढ़कर 13 मिलियन हो गए हैं, जिससे रेकरिंग रेवेन्यू का मजबूत इकोसिस्टम तैयार हुआ है.

UPI में बढ़ती हिस्सेदारी

यूपीआई (UPI) में पेटीएम की हिस्सेदारी लगातार मजबूत हो रही है. Q1FY25 में 7 फीसदी से बढ़कर Q1FY26 में 7.3 फीसदी हो गई. खासकर UPI P2M (Person-to-Merchant) में मार्केट शेयर 20.4 फीसदी से बढ़कर 20.9 फीसदी तक पहुंच गया है. यह दिखाता है कि रिटेल और छोटे कारोबारियों में पेटीएम की पकड़ और मजबूत हो रही है.

नए प्रोडक्ट और इनोवेशन

कंपनी ने हाल ही में Paytm Postpaid को फिर से लॉन्च किया है – “Spend Now, Pay Next Month” मॉडल के साथ. यह प्रोडक्ट NPCI और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की साझेदारी में पेश किया गया है और पेटीएम ऐप व यूपीआई नेटवर्क पर उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें- इस शेयर में आया अपर सर्किट का तूफान, 3 महीने में ₹34 से 116 पहुंचा स्टॉक, 74 दिन से मचा रहा तहलका!

साथ ही, कंपनी लगातार अपने मर्चेंट पेमेंट सॉल्यूशंस और फाइनेंशियल सर्विसेज में हाई मार्जिन वाले अवसरों को टारगेट कर रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल भी इसके पूरे इकोसिस्टम को और मजबूत बना रहा है.

फाइनेंशियल

सोर्स- वेंचुरा रिपोर्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.