इस शेयर में आया अपर सर्किट का तूफान, 3 महीने में ₹34 से 116 पहुंचा स्टॉक, 74 दिन से मचा रहा तहलका!
यह शेयर लगातार ऊपर चढ़ रहा है. शेयर 3 महीने में 238 फीसदी चढ़ चुका है. अब तक 74 अपर सर्किट लगा चुका है. 52-सप्ताह के निचले स्तर 20.90 रुपये से इसने 457 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. पिछले हफ्ते में 10.39 फीसदी. 26 सितंबर को यह शेयर ने नया 52-सप्ताह का हाई भी छुआ है.

Sampre Nutritions Share Price: आज, हम ऐसे शेयर के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें अपर सर्किट का तूफान आ गया है. इस शेयर में अब तक 74 दिन में 74 अपर सर्किट लग चुके हैं. इस शेयर पर निवेशकों की पैनी नजर है. दरअसल, कैंडी निर्माता Sampre Nutritions Limited ने अपने प्रमोटर मीरा गुर्बानी को 2.90 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. यह आवंटन वारंट कंवर्जन के जरिए किया गया है, जिसके बाद कंपनी का पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल अब 21.84 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
वारंट कंवर्जन का पूरा विवरण
कंपनी के बोर्ड ने 26 सितम्बर की मीटिंग में 2.90 लाख शेयर जारी करने की मंजूरी दी. ये शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू और 60.50 रुपये इश्यू प्राइस पर आवंटित हुए. इस कंवर्जन से कंपनी को कुल 1.31 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता मिली. इससे पहले 13 नवंबर 2024 को 8.40 लाख वारंट जारी किए गए थे, जिनमें से अब सभी का कंवर्जन पूरा हो गया है.
प्रमोटर की हिस्सेदारी
इस आवंटन के बाद मीरा गुर्बानी की होल्डिंग 5,30,762 शेयर से बढ़कर 8,20,762 शेयर हो गई है. हालांकि कुल पेड-अप कैपिटल बढ़ने के कारण उनकी हिस्सेदारी अब 3.76 फीसदी पर आ गई है.
इसे भी पढ़ें- इन 3 पावर स्टॉक्स में है स्ट्रेंथ! अपने इंडस्ट्री में सस्ते, P/E रेश्यो से जानें पूरी कुंडली
शेयर बाजार में जोरदार प्रदर्शन
Sampre Nutritions का शेयर शुक्रवार को 2 फीसदी अपर सर्किट में 116.58 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यह स्टॉक पिछले कुछ महीनों से लगातार रफ्तार में है और अब तक 74 अपर सर्किट लगा चुका है. 52-सप्ताह के निचले स्तर 20.90 रुपये से अब तक यह 457 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. पिछले हफ्ते में 10.39 फीसदी, तिमाही में 245.32 फीसदी और एक साल में 68.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. 26 सितंबर को यह शेयर ने नया 52-सप्ताह का हाई भी छुआ है.

वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (18 जुलाई 2025 तक) में कंपनी ने 10.89 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 0.71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 1.41 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. 26 सितम्बर 2025 तक इसका PE रेश्यो -36.06 और PB रेश्यो 6.13 रहा.
कंपनी का कामकाज
कंपनी की शुरुआत साल 1991 में हुई थी। इसे गुरबानी ग्रुप ने शुरू किया था और इसका कारखाना आंध्र प्रदेश के मेडचल में है। कंपनी का काम है मीठी टॉफी और कैंडी बनाना। साल 1996 से कंपनी लगातार कैडबरी इंडिया के लिए टॉफियां बना रही है।
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस PSU डिफेंस स्टॉक में आएगी बिकवाली! 22 फीसदी टूट जाएगा शेयर, ब्रोकरेज बोला- बेचो

इस ट्रांसमिशन कंपनी पर बड़ा अपडेट, मिले करोड़ों के 2 नये ऑर्डर, क्या गिरते शेयर को मिलेगा सहारा?

1 रुपये से सस्ते पेनी स्टॉक ने काटा गदर, लगातर 16 दिन से अपर सर्किट, एक महीने में 39% चढ़ा

Stocks To Watch: Shriram Finance, Azad Engineering समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, निवेशक रखें नजर!



