Stocks To Watch: Shriram Finance, Azad Engineering समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, निवेशक रखें नजर!

शेयर बाजार में आज कई कंपनियां खबरों में हैं. कहीं बड़ा ऑर्डर मिला है, कहीं निवेश हुआ है, तो कहीं मैनेजमेंट में बड़े बदलाव हुए हैं. इन शेयरों में Ceigall India, Azad Engineering, Alkem Laboratories, Shriram Finance जैसे नाम शामिल हैं.

ट्रेंडिंग स्टॉक्स. Image Credit: Canva

Stocks To Watch: महीने के अंतिम कारोबारी सप्ताह पर बाजार की चाल पर निवेशकों की नजरें रहने वाली हैं. निफ्टी में लगातार गिरावट का माहौल है. एकाध सेक्टर का छोड़कर सभी में गिरावट देखने को मिल रही है. 26 सितंबर को बाजार में भारी बिकवाली रही थी. सेंसेक्स 733.22 अंकों की गिरावट साथ 80,426.46 पर और निफ्टी 236.15 अंक फिसलकर 24,654.70 पर बंद हुआ था. इन सब के बीच आज 29 सितंबर को कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

Ceigall India

कंपनी की सब्सिडियरी Ceigall Ludhiana Bathinda Greenfield Highway को NHAI से 981 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. साथ ही, Ceigall India और JSP Projects की जॉइंट वेंचर को GMADA से 509.20 करोड़ रुपये का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट भी हासिल हुआ है.

Azad Engineering

कंपनी ने Mitsubishi Heavy Industries, Japan के साथ 651 करोड़ रुपये का लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इसके तहत कंपनी टर्बाइन इंजनों के लिए हाई-टेक एयरफॉइल्स सप्लाई करेगी.

PG Electroplast

कंपनी की सब्सिडियरी PG Technoplast ने आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में 50 एकड़ जमीन खरीदी है. यहां अगले पांच साल में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश कर मैन्युफैक्चरिंग कैंपस बनाया जाएगा.

Alkem Laboratories

कंपनी ने अपना ट्रेड जेनेरिक्स बिजनेस सब्सिडियरी Alkem Wellness को ट्रांसफर करने का फैसला किया है. यह डील 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी.

Shriram Finance

कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Shriram Overseas में 300 करोड़ रुपये का और निवेश किया है.

Lemon Tree Hotels

शेयरहोल्डर्स ने नीलेंद्र सिंह को MD, कपिल शर्मा को ED और CFO और पतंजलि केस्वानी को 18 महीने के लिए ED और चेयरमैन नियुक्त किया है. यह बदलाव 1 अक्टूबर से लागू होंगे.

BEML

कंपनी ने Bharat Forge और Data Patterns के साथ MoU साइन किया है ताकि AMCA प्रोग्राम को सपोर्ट किया जा सके.

Waaree Energies

कंपनी ने Racemosa Energy (India) में 76 फीसदी हिस्सेदारी 53 करोड़ रुपये में खरीदी है.

Zaggle Prepaid Ocean Services

कंपनी ने IDFC First Bank के साथ SaaS पार्टनरशिप एग्रीमेंट किया है.

Tata Motors

ग्रुप CFO पीबी बालाजी ने इस्तीफा दे दिया है और अब वे Jaguar Land Rover, UK के CEO होंगे. कंपनी ने धिमन गुप्ता को CFO और शैलेश चंद्र को MD और CEO नियुक्त किया है.

Oil India

कंपनी ने अंडमान ऑफशोर ब्लॉक में Vijayapuram-2 कुएं से प्राकृतिक गैस मिलने की जानकारी दी है.

Vascon Engineers

कंपनी ने Adani Infra के साथ 5 साल का MoU साइन किया है. फिलहाल 13.15 मिलियन स्क्वेयर फीट के तीन प्रोजेक्ट्स चिंहित किए गए हैं.

Deepak Nitrite

सब्सिडियरी Deepak Chem Tech ने गुजरात के दहेज में हाइड्रोजनेशन प्लांट शुरू किया है. इसमें 115 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.

Power Grid Corporation

कंपनी को 705.5 करोड़ रुपये के दो नए प्रोजेक्ट्स मिले हैं.

Chambal Fertilisers

CGST & Excise, पटना ने कंपनी पर 526.84 करोड़ रुपये का पेनाल्टी लगाया है.

Godawari Power and Ispat

रायपुर के सिल्तारा प्लांट में हादसा हुआ, जिसमें 6 कर्मचारियों की मौत और 6 घायल हुए.

Interarch Building Solutions

कंपनी आंध्र प्रदेश में नया प्लांट लगाएगी और इसमें 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Birlasoft

बोर्ड ने CEO और MD अंगन गुहा का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ा दिया है.

Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals

कंपनी ने गैस लीक की जांच पूरी होने के बाद दहेज स्थित TDI-II प्लांट में फिर से काम शुरू कर दिया है.

Jaguar Land Rover

UK सरकार ने कंपनी को 1.5 बिलियन पाउंड का लोन गारंटी सपोर्ट देने का फैसला किया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.