1 रुपये से सस्ते पेनी स्टॉक ने काटा गदर, लगातर 16 दिन से अपर सर्किट, एक महीने में 39% चढ़ा
पेनी स्टॉक Dharan Infra-EPC के शेयर, मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. इसमें लगातार कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है. बीते शुक्रवार को भी इसमें अपर सर्किट लगा. कंपनी को लगातार कई ऑर्डर भी मिल रहे हैं. तो आखिर क्या करती है कंपनी, एक महीने में कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन, चेक करें डिटेल.

Penny Stock: शेयर बाजार में 1 रुपये से सस्ते पेनी स्टॉक Dharan Infra-EPC ने धमाल मचा ररखा है. इसमें लगातार 16 दिन से अपर सर्किट लग रहा है. बीते शुक्रवार यानी 26 सितंबर को भी इसमें 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा, जिससे शेयर की कीमत बढ़कर 0.61 रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव रु 0.60 से ऊपर है. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 324 रुपये पर पहुंच गया. इसके शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर रु 0.34 से 79 प्रतिशत ऊपर हैं. कंपनी को धड़ाधड़ ऑर्डर भी मिल रहे हैं, इससे 29 सितंबर यानी सोमवार को भी इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
शेयर मचा रहा धमाल
पेनी स्टॉक धरण इंफ्रा-EPC लिमिटेड के शेयर बीते एक महीने से धमाल मचा रहे हैं. अभी शेयर की कीमत 0.61 रुपये है. एक हफ्ते में ये स्टॉक लगभग 9 फीसदी चढ़ गया है. वहीं एक महीने से इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है. जिसकी वजह से ये 30 दिनों में करीब 39 फीसदी चढ़ चुका है.
दिग्गजों को देती है सर्विस
Dharan Infra एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट सर्विसेज कंपनी है, जो रेलवे, रोडवेज, और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों को सेवाएं देती है. इसके प्रमुख ग्राहकों में गोवा हाउसिंग बोर्ड और महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन शामिल हैं. धरण इंफ्रा-ईपीसी लिमिटेड को पहले केबीसी ग्लोबल लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.
मिल रहे हैं कई ऑर्डर
धरण इंफ्रा-ईपीसी की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, धरण इंफ्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड, को हाल ही में एक प्रमुख रिन्युएबल एनर्जी कंपनी से लगभग 262.10 करोड़ रुपये के ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट के विकास का ठेका मिला था. यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में कृषि फीडर्स के सोलराइजेशन से जुड़ा है, जिसका कार्य 30 अप्रैल 2026 तक पूरा किया जाएगा.
इसके पहले, कंपनी को स्काईमैक्स इंफ्रा पावर लिमिटेड से लगभग 1171.21 करोड़ रुपये के ईपीसी और सप्लाई इंस्टालेशन के ठेके मिले थे. यह कार्य आंध्र प्रदेश के ओरवाकल इंडस्ट्रियल पार्क में मार्च 2027 तक चलेगा. इसमें 80 प्रतिशत काम प्लांट और मशीनरी की अंतरराष्ट्रीय खरीद से जुड़ा है, जिसे कंपनी की सहायक कंपनियां संभालेंगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस PSU डिफेंस स्टॉक में आएगी बिकवाली! 22 फीसदी टूट जाएगा शेयर, ब्रोकरेज बोला- बेचो

इस ट्रांसमिशन कंपनी पर बड़ा अपडेट, मिले करोड़ों के 2 नये ऑर्डर, क्या गिरते शेयर को मिलेगा सहारा?

इस शेयर में आया अपर सर्किट का तूफान, 3 महीने में ₹34 से 116 पहुंचा स्टॉक, 74 दिन से मचा रहा तहलका!

Stocks To Watch: Shriram Finance, Azad Engineering समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, निवेशक रखें नजर!



