इस ट्रांसमिशन कंपनी पर बड़ा अपडेट, मिले करोड़ों के 2 नये ऑर्डर, क्या गिरते शेयर को मिलेगा सहारा?
नए प्रोजेक्ट्स से आने वाले सालों में कंपनी की विश्वसनीयता और ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती बढ़ेगी. हालांकि शेयर पिछले एक साल से दबाव में हैं. 26 सितंबर 2025 को POWERGRID का शेयर लाल निशान में 0.76 फीसदी गिरकर 282.25 रुपये पर बंद हुआ था.

Power Grid Share Price: देश की इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन कंपनी Power Grid Corporation of India Limited (POWERGRID) ने 705.51 करोड़ रुपये के दो बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. यह फैसला कंपनी की Committee of Directors on Investment on Projects की बैठक में लिया गया. इन प्रोजेक्ट्स का मकसद कम्युनिकेशन सिस्टम को और मजबूत करना और ट्रांसमिशन नेटवर्क में आपदा से निपटने की क्षमता बढ़ाना है. शेयर को पिछले कई हफ्तों से गिरावट की मार को झेलना पड़ा है. अब देखना होगा कि इस ऑर्डर के बाद क्या शेयर में तेजी देखने को मिलती है या नहीं?
पहला प्रोजेक्ट
पहला प्रोजेक्ट पैन-इंडिया Voice Over Internet Protocol (VOIP) कम्युनिकेशन सिस्टम से जुड़ा है. इसकी अनुमानित लागत 209.68 करोड़ रुपये है और यह सभी पांच रीजन नॉर्थ, नॉर्थ-ईस्ट, साउथ, वेस्ट और ईस्ट को कवर करेगा. यह सिस्टम 18 महीने के भीतर यानी 23 अगस्त 2026 तक चालू हो जाने की उम्मीद है.

दूसरा प्रोजेक्ट
दूसरा प्रोजेक्ट आपदा प्रबंधन और इमरजेंसी रिस्टोरेशन से जुड़ा है. इसके तहत कंपनी 20 सेट (300 टावर) की Emergency Restoration System (ERS) खरीदेगी. यह प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया पहल के तहत किया जाएगा. इसकी लागत 495.83 करोड़ रुपये है और यह 19 अप्रैल 2027 तक पूरा होना तय है.
कंपनी का बैकग्राउंड
POWERGRID सरकारी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है. 1989 में स्थापित इस कंपनी में भारत सरकार की हिस्सेदारी 51.34 फीसदी (मार्च 2021 तक) है. कंपनी का काम अतिरिक्त हाई वोल्टेज एसी और एचवीडीसी ट्रांसमिशन लाइंस बिछाना है.कंपनी बिजली को पावर जनरेशन एरिया से देशभर के लोड सेंटर्स तक पहुंचाती है और इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS), टेलीकॉम और कंसल्टेंसी सर्विसेज में भी सक्रिय है.
इसे भी पढ़ें- इस शेयर में आया अपर सर्किट का तूफान, 3 महीने में ₹34 से 116 पहुंचा स्टॉक, 74 दिन से मचा रहा तहलका!
शेयर बाजार में हाल
- 26 सितंबर 2025 को POWERGRID का शेयर लाल निशान में 0.76 फीसदी गिरकर 282.25 रुपये पर बंद हुआ था.
- एक हफ्ते में गिरावट: 1.38 फीसदी
- पिछले तिमाही में गिरावट: 5.68 फीसदी
- पिछले एक साल में गिरावट: 20.32 फीसदी
कंपनी का मार्केट कैप इस समय 2,62,509.54 करोड़ रुपये है. Q1 FY25-26 (30 जुलाई 2025 तक) में कंपनी ने 11,444.42 करोड़ रुपये की आय, 3,630.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 9,607.76 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. इसका PE रेश्यो 17.02 है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार चढ़कर खुला, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा चढ़ा; मेटल शेयर बढ़े तो ऑटो गिरे, Ceigall India में रैली

Pre-Open Market: Sensex में 1000 अंकों की गिरावट, इन 3 शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड, आज ये ट्रिगर प्वाइंट

इस PSU डिफेंस स्टॉक में आएगी बिकवाली! 22 फीसदी टूट जाएगा शेयर, ब्रोकरेज बोला- बेचो

इस शेयर में आया अपर सर्किट का तूफान, 3 महीने में ₹34 से 116 पहुंचा स्टॉक, 74 दिन से मचा रहा तहलका!



