Gold Rate Today: सोने-चांदी ने फिर बनाया रिकॉर्ड हाई, 114000 के पार पहुंची गोल्ड की कीमत, दिवाली से पहले दिखी चमक
बुलियन मार्केट में आज तेजी का रुख रहा. नवरात्रि के साथ ही त्योहारी सीजन का आगाज हो चुका है और दिवाली से पहले ही सोने-चांदी की कीमतें उड़ान भर रही हैं. 29 सितंबर को दोनों कीमती धातुओं ने रिकॉर्ड हाई बनया, तो अभी कितनी है इनकी कीमत, चेक करें डिटेल.

Gold and Silver rate today: नवरात्रि के साथ ही त्योहारी सीजन का आगाज हो चुका है. इसी के साथ सोने-चांदी की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं. दिवाली से पहले ही इसमें बंपर तेजी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 29 सितंबर को सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज, MCX पर नए हाई पर पहुंच गया. सोने की कीमत 114000 रुपये के पार पहुंंच गई हैं. वहीं चांदी की कीमतों ने भी रिकॉर्ड हाई बनाया.
सोमवार को MCX पर सोना 764 रुपये बढ़त के साथ 114,552 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, इसी के साथ इसने रिकॉर्ड हाई बनाया. वहीं चांदी भी 1390 रुपये उछलकर 143,279 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. चांदी भी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. इंटरनेशनल लेवल पर स्पॉट गोल्ड 0.93 फीसदी चढ़हकर 3,794 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया.
रिटेल में कितनी है कीमत?
रिटेल लेवल पर सोने की कीमतों को देखें तो 29 सितंबर को तनिष्क की वेबसाइट पर 24 कैरेट सोना 115910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. 28 सितंबर को भी इसके यही रेट थे, यानी इसकी कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. 22 कैरेट सोना 106250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. कल के मुकाबले इसकी कीमत में भी आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

Source: Tanishq
क्यों आई सोने में तेजी?
कमजोर डॉलर और ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं से सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सीएमई फेडवाच टूल का सुझाव है कि बाजार में फिलहाल अक्टूबर में फेड की आरे से ब्याज दरों में कटौती की 90 प्रतिशत संभावना है, वहीं दिसंबर में एक और कटौती की 65 प्रतिशत संभावना है, इसलिए सोने में और तेजी आ सकती है.
Latest Stories

होम, कार और पर्सनल लोन को और सस्ता कर सकता है RBI, SBI ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का दिया सुझाव

राजस्थान पुलिस ने 500 करोड़ के स्कैम का किया भंडाफोड़, एक्सिस बैंक के 4 कर्मचारी समेत 6 गिरफ्तार; ऐसे लगाते थे चूना

चांदी छूएगी 170000 का आंकड़ा, सोना पहुंचेगा 1.20 लाख के पार; एक्सपर्ट्स ने गोल्ड-सिल्वर के लिए रखा ये अनुमान

क्या RBI फिर से घटाएगा रेपो रेट? SBI की रिपोर्ट में कहा गया- ‘ब्याज दर में कटौती सबसे बेस्ट ऑप्शन’



