आटा-सूजी बनाने वाली कंपनी के शेयरों ने दिया झटका, 8.06% डिस्काउंट पर लिस्ट, Atlanta के शेयरों ने कराई कमाई
शेयर बाजार में आज दो कंपनियों के शेयरों ने एंट्री ली. एक ने जहां निवेशकों की कमाई कराई, वहीं दूसरे ने निवेशकों काे झटका दिया है. गणेश कंज्यूमर के शेयरों की लिस्टिंग जीएमपी अनुमान से भी ज्यादा कम पर हुई, इससे निवेशक निराश हैं.

Ganesh Consumer Products IPO: शेयर मार्केट में 29 सितंबर, सोमवार को 2 IPO के शेयरों ने एंट्री ली. जिसमें से एक के आईपीओ ने निवेशकों को झटका दिया, तो वहीं दूसरी कंपनी के शेयरों ने निवेशकों की कमाई कराई. ये कंपनियां Ganesh Consumer Products और Atlanta Electricals हैं.
गेहूं का आटा, मैदा, सूजी और दलिया बनाने वाली कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 29 सितंबर यानी आज मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. इसने लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है. इसके शेयर NSE पर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 322 रुपये के मुकाबले ₹296.05 पर लिस्ट हुआ. यानाी ये इश्यू प्राइस से 8.06% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. वहीं, BSE पर यह ₹295 पर खुला, जो 8.39% की गिरावट को दर्शाता है.
GMP भी दे रहा था गिरावट के संकेत
IPO लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी निगेटिव रहा, जो इस बात का संकेत था कि शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकता है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक 29 सितंबर की सुबह गणेश कंज्यूमर आईपीओ को GMP ₹-9 तक पहुंच गया था, जिससे संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹313 आंका जा रहा था, यानी लगभग 2.8% की गिरावट के आसार थे. हालांकि इसके शेयरों की लिस्टिंग इससे भी ज्यादा गिरावट के साथ हुई.
Atlanta Electricals के शेयर 14 प्रीमियम पर लिस्ट
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों ने बाजार में शानदार डेब्यू किया, ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड से 14 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. NSE पर शेयर 13.66 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 857 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, वहीं BSE पर शेयर 858.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इश्यू मूल्य पर 13.81 प्रतिशत प्रीमियम दर्शाता है. शेयरों की लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,598.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
IPO की डिटेल्स
गणेश कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स का ₹408.80 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू 22 सितंबर से 24 सितंबर तक खुला रहा. इसमें ₹130 करोड़ के फ्रेश इश्यू के साथ-साथ ₹278.80 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था. अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का IPO भी 22 से 24 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस IPO को सब्सक्रिप्शन के दौरान अच्छा रिस्पांस मिला और अंतिम दिन तक सब्सक्रिप्शन 72.16 गुना दर्ज किया गया. इसे रिटेल श्रेणी में 10.76 गुना, QIB (एक्स एंकर) में 194.77 गुना और NII श्रेणी में 55.82 गुना बोलियां मिलीं.
Latest Stories

रॉकेट बने फार्मा कंपनियों के शेयर, वॉकहार्ट का स्टॉक 10 फीसदी उछला; ल्यूपिन-सिप्ला से लेकर बायोकॉन तक में तेजी

डिविडेंड और बोनस के ऐलान से गोली की तरह भागा ये छुटकू शेयर, कीमत 10 रुपये से भी कम, 21 अक्टूबर पर टिकी निगाहें

Paytm के शेयर करेंगे मालामाल, Ventura ने लगाया दांव, कहा- आएगी 84 फीसदी की तेजी!

जापान से मिले कॉन्ट्रैक्ट से उछल पड़े Azad Engineering के शेयर, ऑर्डर बुक मजबूत, जानें- कितने करोड़ की हुई डील



