विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, राज्य को आज मिलेंगी 3 नई अमृत भारत ट्रेन, जानें डिटेल्स
बिहार को आज 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है. इसके अलावा चार नई पैसेंजर ट्रेनों का भी तोहफा मिलेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इनका उद्घाटन करेंगे. आइये इनके रूट के बारे में जानते हैं.

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की घोषणा से पहले बिहार को रेलवे की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. बिहार को सोमवार को 3 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलने जा रही हैं. इसके अलावा सोमवार को ही राज्य में 4 नई पैसेंजर ट्रेनें भी शुरू होंगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इन अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद), छपरा से आनंद विहार टर्मिनल और दरभंगा से अजमेर के नजदीक मदार जंक्शन के बीच होगा. आइये सभी अमृत भारत एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के रुट के बारे में जानते हैं.
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के रुट
- ट्रेन नंबर 15293/15294 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर और काजीपेट से होकर चलेगी.
- ट्रेन नंबर 19623/19624 मदार-दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
यह एक्सप्रेस ट्रेन कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमती नगर, कानपुर, टुंडला और जयपुर के रास्ते चलेगी.
- ट्रेन नंबर 15133/15134 छपरा-आनंद विहार-छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार)
यह एक्सप्रेस सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ) और कानपुर होते हुए चलेगी.
डेट और टाइम टेबल
रेलवे ने इन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की डेट और टाइम टेबल अभी जारी नहीं की है. मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली के लिए शुरु होने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन होगी. वहीं, बिहार से दिल्ली के लिए छठी अमृत भारत ट्रेन है. बिहार को अब तक 10 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिल चुकी है.
इन पैसेंजर ट्रेनों की भी होगी शुरूआत
- ट्रेन संख्या 75271/75272 नवादा-पटना-नवादा DEMU पैसेंजर:
यह पैसेंजर ट्रेन शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ, नूरसराय, दनियावां, टॉप सरथुआ, फजलचक, जटडुमरी और पुनपुन से होकर चलेगी. यह सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी.
- ट्रेन संख्या 75273/75274 इस्लामपुर-पटना-इस्लामपुर DEMU पैसेंजर
यह पैसेंजर ट्रेन पुनपुन, जटडुमरी, फजलचक, टॉप सरथुआ, दनियावां और हिलसा से होकर चलेगी. यह सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी.
- ट्रेन नंबर 53201/53202 पटना-बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर
यह पैसेंजर ट्रेन दानापुर और आरा के रास्ते चलेगी. यह सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) संचालित होगी.
- ट्रेन नंबर 53203/53204 झाझा-दानापुर-झाझा फास्ट पैसेंजर
यह पैसेंजर ट्रेन जमुई, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर और फतुहा के रास्ते चलेगी. सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) इसका संचालन होगा.
Latest Stories

पाकिस्तान पर हैट्रिक जीत के बाद BCCI ने खोला खजाना, 21 करोड़ के इनाम का ऐलान; 9वीं बार भारत बना एशिया का बादशाह

खेल के मैदान पर भी Operation Sindoor – मोदी, सोशल मीडिया पर छाया है बुमराह का प्लेन क्रैश सेलिब्रेशन

तिलक के बल्ले से भारत ने फाइनल में मारी बाजी, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा
