टायरों पर लिखे नंबरों और अक्षरों का क्या है मतलब? आपकी गाड़ी की स्पीड से सीधा कनेक्शन; खरीदने से पहले जान लें पूरा अर्थ

कार के टायर की साइडवॉल पर कुछ नंबर और अक्षर देखे होंगे. टायर के साइडवॉल पर लिखे नंबर और अक्षर कोई जटिल कोड नहीं हैं. ये बस टायर की खासियतें बताते हैं, जैसे उसकी चौड़ाई, ऊंचाई, व्हील साइज, वजन क्षमता और गति सीमा. ऐसे में आइए, हम विस्तार से समझते हैं.

टायरों पर लिखे नंबरों और अक्षरों का क्या है मतलब? Image Credit: Money 9

Letters on Tyre: आपने अक्सर अपने कार के टायर की साइडवॉल पर कुछ नंबर और अक्षर देखे होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नंबर और अक्षर क्या बताते हैं? ये जानकारी आपके लिए सही टायर चुनने में बहुत मदद कर सकती है. ऐसे में आइए, हम विस्तार से समझते हैं. मान लीजिए, आपके टायर पर लिखा है 165/65R14 79T. अब इसे एक-एक करके समझते हैं.

165 टायर की चौड़ाई

ये नंबर टायर की चौड़ाई को बताता है, जो मिलीमीटर में होती है. यानी इस टायर की चौड़ाई 165 मिलीमीटर है. चौड़ाई जितनी ज्यादा होगी, टायर उतना ही मजबूत और चौड़ा होगा.

टायरों पर लिखे नंबरों और अक्षरों का क्या है मतलब?
टायरों पर लिखे नंबरों और अक्षरों का क्या है मतलब?

65 टायर की ऊंचाई (एस्पेक्ट रेशियो)

ये नंबर टायर की ऊंचाई को दर्शाता है. यह टायर की चौड़ाई का प्रतिशत होता है. यहां 65 का मतलब है कि टायर की ऊंचाई उसकी चौड़ाई (165 मिमी) का 65 फीसदी है. टायर की साइडवॉल की ऊंचाई 165 का 65 फीसदी, यानी लगभग 107 मिमी. अगर ये नंबर बड़ा होगा, तो टायर की साइडवॉल ज्यादा ऊंची होगी, जो गड्ढों वाले रास्तों पर आरामदायक हो सकती है.

R टायर का निर्माण

यहां ‘R’ का मतलब है कि टायर रेडियल बनावट का है. रेडियल टायर आजकल ज्यादातर कारों में इस्तेमाल होते हैं क्योंकि ये मजबूत और लचीले होते हैं. ये सड़क पर बेहतर पकड़ देते हैं और गाड़ी को सुचारू चलाने में मदद करते हैं.

14 व्हील का आकार

ये नंबर टायर के अंदर के डायमीटर को बताता है, जो इंच में होता है. यहां 14 का मतलब है कि टायर 14 इंच के व्हील पर फिट होगा. ये आपके व्हील का साइज होता है, जो गाड़ी के रिम से मेल खाना चाहिए.

79 लोड इंडेक्स

ये नंबर टायर की वजन उठाने की क्षमता को दर्शाता है. हर नंबर का एक खास वजन होता है, जो एक चार्ट में दिया जाता है. उदाहरण के लिए, 79 का मतलब है कि टायर 437 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है. अगर आपकी गाड़ी भारी है या आप ज्यादा सामान ले जाते हैं, तो आपको ज्यादा लोड इंडेक्स वाला टायर चाहिए.

T स्पीड रेटिंग

ये अक्षर टायर की अधिकतम गति को बताता है, जिस पर वो पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. हर अक्षर का एक स्पीड चार्ट होता है. यहां ‘T’ का मतलब है कि टायर 190 किमी/घंटा तक की गति को झेल सकता है. अगर टायर पर ‘V’ लिखा है, तो वो 240 किमी/घंटा तक की स्पीड के लिए सुरक्षित है, और ‘U’ का मतलब 200 किमी/घंटा है. सामान्य कारों के लिए ‘T’ या ‘H’ रेटिंग काफी होती है.

CodeSpeed (km/h)CodeSpeed (km/h)
A15L120
A210M130
A315N140
A420P150
A525Q160
A630R170
A735S180
A840T190
B50U200
C60H210
D65V240
E70ZOver 240
F80W270
G90(W)Over 270
J100Y300
K110(Y)Over 300

टायर चुनते समय बहुत आते हैं काम

ये नंबर और अक्षर टायर चुनते समय बहुत काम आते हैं. अगर आप गलत साइज या गलत रेटिंग का टायर चुनते हैं, तो गाड़ी की परफॉर्मेंस, सुरक्षा और ईंधन की खपत पर असर पड़ सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपकी गाड़ी का व्हील साइज 14 इंच है, तो आपको 14 इंच वाला टायर ही लेना होगा. साथ ही, अगर आप तेज गति से गाड़ी चलाते हैं, तो स्पीड रेटिंग का ध्यान रखना जरूरी है. लोड इंडेक्स भी देखें, ताकि टायर गाड़ी का वजन और सामान को आसानी से उठा सके.

ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न