GWM ने एशिया कप में लगाया बड़ा दांव, चीनी कंपनी की साउथ एशिया मार्केट पर नजर; भारत-पाक के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट का आधिकारिक ऑटोमोटिव पार्टनर चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर (GWM) है, जिसने पहली बार क्रिकेट स्पॉन्सरशिप में बड़ा दांव लगाया है. कंपनी ने अपनी Haval H9 SUV को ऑफिशियल कार के रूप में पेश किया है. यह साझेदारी GWM की साउथ एशिया मार्केट रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है.

एशिया कप 2025 Image Credit: money9live.com

GWM Haval H9 SUV: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. इस एशिया कप में आधिकारिक ऑटोमोटिव पार्टनर ग्रेट वॉल मोटर (GWM) है. GWM एक चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है. इस टूर्नामेंट के लिए GWM की Haval H9 SUV को ऑफिशियल कार के रूप में पेश किया गया है. यह पहली बार है जब GWM ने किसी क्रिकेट टूर्नामेंट को स्पॉन्सर किया है. तो चलिए जानते हैं कि इस Haval H9 SUV की कीमत क्या है और कंपनी के लिए यह स्पॉन्सरशिप क्यों अहम है.

कंपनी के लिए क्यों है अहम

क्रिकेट को साउथ एशिया में बड़े पैमाने पर देखा जाता है. साथ ही यह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल बाजारों में से एक है. ऐसे में कंपनी ने दक्षिण एशिया में अपनी पैठ मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. GWM के लिए यह डील कथित तौर पर सिर्फ एक ब्रांडिंग प्रयास नहीं है, बल्कि इससे कहीं अधिक है. इस साझेदारी से कंपनी को टेलीविजन प्रसारण, डिजिटल स्ट्रीम और इन-वेन्यू एक्टिवेशन्स में मजबूत विजिबिलिटी मिली है, जिससे पूरे क्षेत्र में लाखों क्रिकेट प्रशंसकों तक पहुंचने में मदद मिली है.

रिपोर्टों से पता चलता है कि GWM का यह कदम उसकी अंतर्राष्ट्रीय विकास रणनीति के अनुरूप है, क्योंकि कंपनी चीन और मध्य पूर्व से आगे नए मार्केट्स में भी उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाना चाहती है. इस तरह इस स्पॉन्सरशिप ने नए मार्केट में प्रवेश आसान बनाया है.

Haval H9 SUV की कीमत

Haval H9 एक 7-सीटर SUV है. हालांकि यह अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नवंबर 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती है. लॉन्च होने पर इसका मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas G4 जैसी गाड़ियों से हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी भारत में अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपये तक हो सकती है.

एशिया कप जीतने वाली टीम को कितना मिलेगा प्राइज मनी

एशिया कप के 41 साल के इतिहास में 28 सितंबर को पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल एशिया कप फाइनल जीतने वाली टीम को 300,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 150,000 अमेरिकी डॉलर मिलने की उम्मीद है. हालांकि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की आधिकारिक घोषणा का अभी इंतजार है.

यह भी पढ़ें: मिथुन मन्हास बने BCCI अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी; अरुण ठाकुर को IPL की कमान