Hyundai से लेकर TATA तक… अगले 2 महीने में आ रही हैं ये धांसू कारें, देखें पूरी लिस्ट
हुंडई और टाटा की ये नई SUV गाड़ियां भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. नई वेन्यू अपने स्टाइलिश लुक और फीचर्स के साथ सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में धूम मचाएगी. वहीं, टाटा पंच फेसलिफ्ट किफायती कीमत में प्रीमियम फील देगी. हैरियर और सफारी के पेट्रोल वर्जन मिड-साइज SUV सेगमेंट में नया विकल्प लाएंगे.

Upcoming Car: अगले दो महीनों में हुंडई और टाटा की कई नई SUV गाड़ियां भारतीय बाजार में आने वाली हैं. दीवाली का त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और GST 2.0 के असर से शोरूम में ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है. इस मौके पर ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में आइए हुंडई और टाटा की आने वाली गाड़ियों के बारे में जानते हैं. इन गाड़ियों की खासियतें और फीचर्स के बारे में भी हम विस्तार से जानेंगे.
नई जनरेशन हुंडई वेन्यू
हुंडई अपनी नई जनरेशन वेन्यू 24 अक्टूबर 2025 को लॉन्च करने वाली है. इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके नए डिजाइन का पता चलता है. इसका लुक हुंडई की बड़ी SUV जैसे क्रेटा और अल्काजार से प्रेरित है. बाहर से गाड़ी का डिजाइन पहले से ज्यादा आकर्षक होगा और केबिन (गाड़ी का इंटीरियर) भी पूरी तरह नया होगा. इसमें नई सीटें, बेहतर अपहोल्स्ट्री और नए फीचर्स होंगे.
इंजन की बात करें तो नई वेन्यू में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना कम है. इसमें पुराने इंजन ही मिलेंगे, जैसे 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजनय. ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प होंगे. यह गाड़ी पहले की तरह ही दमदार और भरोसेमंद रहेगी.

टाटा पंच फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स अपनी मिनी SUV पंच का फेसलिफ्ट वर्जन नवंबर 2025 में लॉन्च करेगी. इस नई पंच में डिजाइन और फीचर्स में बदलाव होंगे. इसका लुक टाटा पंच EV से प्रेरित होगा, और केबिन को पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया जाएगा. इसमें नेक्सन और अल्ट्रोज जैसे मॉडल्स से लिए गए नए फीचर्स होंगे. नई पंच में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा. इसके बीच में टाटा का चमकता हुआ लोगो होगा. इसके अलावा, गाड़ी में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा.
यह वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा. इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा. यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 87 हॉर्सपावर और 115 Nm टॉर्क देता है. CNG वेरिएंट में भी यही इंजन होगा, लेकिन इसमें 73 हॉर्सपावर की ताकत मिलेगी. गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के विकल्प होंगे. इसकी कीमत 6 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. यह मिनी SUV स्टाइल, फीचर्स और किफायती कीमत का शानदार कॉम्बिनेशन होगी.

टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल
टाटा मोटर्स साल 2025 के अंत तक हैरियर और सफारी के पेट्रोल वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. दोनों SUV में नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 165 हॉर्सपावर और 280 Nm टॉर्क देगा. इन गाड़ियों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प होंगे. इनके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा, यानी ये बाहर से वैसे ही दिखेंगी जैसे अभी के डीजल मॉडल. ये नई गाड़ियां उन लोगों के लिए शानदार विकल्प होंगी जो पेट्रोल SUV चाहते हैं. हैरियर और सफारी पहले से ही अपने दमदार लुक और फीचर्स के लिए पसंद की जाती हैं, और अब पेट्रोल इंजन के साथ ये और भी आकर्षक हो जाएंगी.

ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न
Latest Stories

टायरों पर लिखे नंबरों और अक्षरों का क्या है मतलब? आपकी गाड़ी की स्पीड से सीधा कनेक्शन; खरीदने से पहले जान लें पूरा अर्थ

क्लच पैडल में दिखें ये लक्षण, तो समझ जाइए केबल हो गई है खराब! जानें कैसे पहचानें

GWM ने एशिया कप में लगाया बड़ा दांव, चीनी कंपनी की साउथ एशिया मार्केट पर नजर; भारत-पाक के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच

TATA की JLR का प्रोडक्शन फिर से शुरू! ब्रिटेन सरकार देगी 2 अरब डॉलर की लोन गारंटी, सितंबर के पहले हफ्ते से ठप है कारोबार



