Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न
मारुति सुजुकी इंडिया दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कार कंपनियों में से एक बन गई है. यह अब दुनिया में आठवें नंबर पर है, अगर हम मार्केट कैपिटल की बात करें. इसने फोर्ड, जनरल मोटर्स और वोक्सवैगन जैसी बड़ी विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. मारुति का मार्केट वैल्यू अब लगभग 58 बिलियन डॉलर है.

Maruti Suzuki India market cap: मार्केट कैप के हिसाब से Maruti दुनिया की आठवीं सबसे मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनी है. इसने फोर्ड, जनरल मोटर्स और वोक्सवैगन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. भारत में तो यह टॉप पर काबिज है. नए GST नियमों से छोटी कारें सस्ती हुई हैं. इससे उनकी मांग बढ़ी है. मारुति को इसका बड़ा फायदा मिला, क्योंकि यह छोटी कारों में सबसे ज्यादा बिक्री करती है. आइए, मारुति की इस शानदार कहानी को विस्तार से जानते है.
वैल्यूएबल कार कंपनियों में से एक बन गई मारुति
मारुति सुजुकी इंडिया दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कार कंपनियों में से एक बन गई है. यह अब दुनिया में आठवें नंबर पर है, अगर हम मार्केट कैपिटल की बात करें. इसने फोर्ड, जनरल मोटर्स और वोक्सवैगन जैसी बड़ी विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. मारुति का मार्केट वैल्यू अब लगभग 58 बिलियन डॉलर है. यह इसके जापानी पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर से भी ज्यादा है. पिछले कुछ समय से मारुति के शेयरों की कीमत तेजी से बढ़ी है.
टॉप ऑटो गेनर्स
कंपनी का नाम | शेयर की मौजूदा कीमत (₹) | 14 अगस्त से बदलाव (%) |
---|---|---|
मारुति सुजुकी इंडिया | 16,236 | 25.5 |
आयशर मोटर्स | 6,975 | 21.0 |
अशोक लीलैंड | 140 | 14.9 |
हीरो मोटो कॉर्प | 5,357 | 13.8 |
समवर्धना मोथरसन | 105 | 13.2 |
दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियां
कंपनी का नाम | रैंक (25 सितंबर) | बाजार मूल्य (अरब डॉलर) | रैंक (14 अगस्त) |
---|---|---|---|
टेस्ला इंक | 1 | 1,472 अरब डॉलर | 1 |
टोयोटा मोटर कॉर्प | 2 | 314 अरब डॉलर | 2 |
BYD | 3 | 133 अरब डॉलर | 3 |
फेरारी एनवी | 4 | 93 अरब डॉलर | 4 |
बीएमडब्ल्यू | 5 | 61 अरब डॉलर | 5 |
मर्सिडीज-बेंज ग्रुप | 6 | 60 अरब डॉलर | 6 |
होंडा मोटर को | 7 | 59 अरब डॉलर | 8 |
मारुति सुजुकी इंडिया | 8 | 58 अरब डॉलर | 10 |
जनरल मोटर्स को | 9 | 57 अरब डॉलर | 9 |
वोल्क्सवैगन एजी | 10 | 56 अरब डॉलर | 7 |
अगस्त से इसके शेयर 25.5 फीसदी ऊपर चढ़े हैं. इसका कारण है भारत में लागू हुए नए टैक्स नियम. ये नए नियम 22 सितंबर से लागू हुए, जिससे छोटी कारों की बिक्री बढ़ी है. मारुति का मार्केट वैल्यू अब फोर्ड, जनरल मोटर्स और वोक्सवैगन से ज्यादा है. दुनिया में टेस्ला पहले नंबर पर है. इसके बाद टोयोटा, बीवायडी, फेरारी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज हैं. मारुति अब इनके ठीक पीछे आठवें स्थान पर है.
शेयरों का प्रदर्शन
भारत के शेयर बाजार में मारुति का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में कई ऑटो कंपनियां शामिल हैं. यह अगस्त से केवल 11 फीसदी बढ़ा, लेकिन मारुति के शेयर 12,936 रुपये से बढ़कर 16,236 रुपये हो गए. यह तेजी बहुत कम कंपनियों ने दिखाई. विदेशी निवेशक भी मारुति में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं, क्योंकि यह भारत में छोटी और सस्ती कारों के बाजार में सबसे आगे है.


15000 कारों की बुकिंग
नए GST नियमों से छोटी कारें सस्ती हुई हैं. इससे उनकी मांग बढ़ी है. मारुति को इसका बड़ा फायदा मिला, क्योंकि यह छोटी कारों में सबसे ज्यादा बिक्री करती है. ET के हवाले से कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि के समय से हर दिन 15000 कारों की बुकिंग हो रही है. नवरात्रि के पहले दिन मारुति ने 30000 गाड़ियां डिलीवर कीं है. दुनियाभर में कार कंपनियां सप्लाई चेन की समस्याओं और इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत से जूझ रही हैं, लेकिन भारत का कार बाजार तेजी से बढ़ रहा है. मारुति इस बढ़त का फायदा उठा रही है. इसके छोटी कारों की मांग बढ़ रही है और कंपनी की कमाई का अनुमान भी बेहतर हुआ है.

Latest Stories

ये हैं देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार, कीमत 4.74 लाख रुपये से शुरू, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल

नवरात्र में Maruti Suzuki की रिटेल सेल 75000 यूनिट्स पार, हर रोज हो रही 18000 कारों की बुकिंग

6 एयरबैग वाली Maruti Invicto ने साबित किया दम, Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार रेटिंग
