इस सोलर कंपनी को मिला ₹3200 करोड़ का बूस्ट, इन दो मेगा प्रोजेक्‍ट्स को मिलेगी रफ्तार, दे चुकी है 3242% का मल्‍टीबैगर रिटर्न

सोलर एनर्जी कंपनी KPI Green Energy के शेयरों में तेजी बनी हुई है. इसका कारण SBI से मिले फाइनेंशियल सैंक्‍शन है. इस फंड का इस्‍तेमाल कंपनी गुजरात में अपने दो प्रोजेक्‍ट को डेवलप करने में करेगी. कंपनी के शेयरों ने लॉन्‍ग टर्म में मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

सोलर स्टॉक Image Credit: FreePik

KPI Green Energy share price: देश की तेजी से बढ़ती क्लीन एनर्जी कंपनियों में शुमार KPI Green Energy Ltd के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके शेयर गुरुवार, 25 सितंबर को लगभग 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इसके शेयर कल 470.55 रुपये पर बंद हुए. शेयरों में ये तेजी कंपनी के हाथ लगी एक बड़ी कायमाबी के चलते देखने को मिली. दरअसल कंपनी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 3,200 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फाइनेंशियल सैंक्शन मिला है.

कंपनी के मुताबिक यह फंडिंग कंपनी के दो मेगा प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिलेगी. जिनमें 250 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट और 370 मेगावाट का हाइब्रिड (सोलर + विंड) प्रोजेक्ट शामिल है. दोनों प्रोजेक्ट गुजरात के भरूच और सुरेंद्रनगर जिलों में बनाए जा रहे हैं. इस फंड का इस्‍तेमाल इन दोनों प्रोजेक्‍ट को डेवलप करने में किया जाएगा.

क्‍यों खास है प्रोजेक्‍ट?

ये प्रोजेक्ट KPI ग्रीन एनर्जी की इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) पोर्टफोलियो को 1 GWp से भी ज़्यादा तक ले जाने में मदद करेंगे. खास बात यह है कि इन दोनों परियोजनाओं को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के साथ 25 साल की लॉन्ग टर्म पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) का भी सपोर्ट मिला हुआ है.

75:25 के फॉर्मूले पर होगा निवेश

इस प्रोजेक्ट का फाइनेंसिंग स्ट्रक्चर 75% डेट और 25% इक्विटी पर आधारित है. यानी SBI की ओर से दी गई राशि से न सिर्फ प्रोजेक्ट की लागत को कवर किया जाएगा, बल्कि पहले से किए गए कुछ खर्चों की भरपाई और अन्य डेवलपमेंट एक्टिविटीज में भी मदद मिलेगी.

10 GW के मिशन को मिलेगी उड़ान

इन प्रोजेक्ट्स के पूरे होते ही कंपनी की रेकरिंग इनकम में बढ़ोतरी होगी और यह KPI ग्रुप के 2030 तक 10 GW के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. इसके साथ ही, इन प्रोजेक्ट्स से हर साल 15 लाख टन से ज्यादा CO₂ एमिशन की कटौती होगी.

यह भी पढ़ें: HAL के हाथ लगा कुबेर का खजाना! ₹67000 करोड़ के तेजस जेट्स डील पर बनेगी बात, शेयरों ने भरा फर्राटा

कंपनी का दमदार ट्रैक रिकॉर्ड

KPI Green Energy Ltd की शुरुआत 2008 में KP Group के तहत हुई थी. कंपनी “Solarism” ब्रांड के तहत सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस देती है. ये IPP मॉडल व Captive Power मॉडल के तहत काम करती है. गुजरात भर में 445 मेगावाट से ज्यादा की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी के साथ कंपनी EPC सर्विसेज भी देती है.

दिया धांसू रिटर्न

कंपनी का शेयर बाजार में प्रदर्शन भी शानदार रहा है. KPI के शेयर की वर्तमान की कीमत 470.55 रुपये है. पिछले 3 साल में इसने 377% और पिछले 5 साल में 3242% तक का धमाकेदार रिटर्न दिया है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 9,000 करोड़ रुपए से ऊपर है और ऑर्डर बुक 2.95 GW से ज्यादा की है. कंपनी का ROE 20% और ROCE 18% है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.