Stocks in Focus Today: RITES, Tata Motors समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा तगड़ा एक्शन

शेयर बाजार में आज कई दिग्गज कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें आई हैं. नए ऑर्डर, निवेश, अधिग्रहण और प्रोजेक्ट लॉन्च जैसी गतिविधियों की वजह से ये स्टॉक्स ट्रेडर्स की नजर में रहेंगे. इन शेयरो में RITES, Ceigall India, Exide Industries, Tata Motors जैसे नाम शामिल हैं.

स्टॉक इन फोकस Image Credit: Canva

Stocks in Focus Today: अभी बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. टेक्निकल लेवल पर बाजार कमजोर दिख रहा है. निफ्टी 25000 के अहम लेवल को तोड़ चुका है. कल यानी 25 सितंबर को सेंसेक्स 555.95 अंकों की गिरावट के साथ 81,159.68 पर और निफ्टी 166.05 अंक फिसलकर 24,890.85 पर बंद हुआ था. आज, बाजार के साथ-साथ कई शेयर ऐसे हैं जिन पर निवेशकों की पैनी नजर रहने वाली है.

RITES

RITES को Talis Logistics, South Africa से 18 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी ओवरहॉल्ड इन-सर्विस Cape Gauge ALCO डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स की सप्लाई और कमीशनिंग करेगी.

Ceigall India

Ceigall India और JSP Projects की जॉइंट वेंचर कंपनी CIL–JSPPPL को GMADA से SAS नगर के पॉकेट B, C और D की इंटरनल रोड बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. प्रोजेक्ट की वैल्यू 509.2 करोड़ रुपये है. इसमें Ceigall India की हिस्सेदारी 80 फीसदी और JSP Projects की 20 फीसदी रहेगी.

Exide Industries

कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Exide Energy Solutions में 80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है. यह निवेश बेंगलुरु में नए ग्रीनफील्ड प्लांट के लिए किया गया है, जहां लिथियम-आयन बैटरी सेल्स, मॉड्यूल और पैक का प्रोडक्शन होगा. इस निवेश के बाद सब्सिडियरी में कुल इन्वेस्टमेंट 3,882.23 करोड़ रुपये हो गया है.

Tata Motors

Jaguar Land Rover (JLR) ने साइबर इंसिडेंट पर अपडेट देते हुए कहा कि उसका Global Parts Logistics Centre पूरी क्षमता से काम कर रहा है. कंपनी का रिकवरी प्रोग्राम तेजी से आगे बढ़ रहा है और डिजिटल नेटवर्क के कई हिस्से फिर से चालू हो चुके हैं.

Nuvoco Vistas

कंपनी को CGST & Central Excise, रायपुर से शो-कॉज नोटिस मिला है. इसमें FY 2019-20 से सितम्बर 2024-25 तक C&FA एजेंट्स द्वारा बिना सीमेंट सप्लाई के इनवॉइसिंग का आरोप है. टैक्स और पेनल्टी मिलाकर कुल 112.48 करोड़ रुपये की डिमांड उठी है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 पावर स्टॉक्स में है स्‍ट्रेंथ! अपने इंडस्ट्री में सस्ते, P/E रेश्यो से जानें पूरी कुंडली

BHEL

DIPAM ने Bharat Heavy Electricals (BHEL) और REC Power Development and Consultancy के बीच जॉइंट वेंचर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है.

Supreme Petrochem

कंपनी ने महाराष्ट्र के Amdoshi प्लांट पर ABS प्रोजेक्ट की पहली लाइन शुरू की है. इसकी क्षमता 70,000 TPA है. इस प्रोजेक्ट के लिए टेक्निकल सपोर्ट Versalis, Italy से मिला. प्रोडक्शन 25 सितम्बर से शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें- रॉकेट की तरह भाग रहा ये शेयर, 114 से ₹359 पहुंचा स्टॉक, कभी करता था ₹935 पर ट्रेड

Amber Enterprises India

कंपनी की सब्सिडियरी IL JIN Electronics में बड़े निवेशकों जैसे Singularity AMC, Axis New Opportunities AIF, Motilal Oswal, Nuvama Crossover, Avendus, Incred Wealth और Frangipani Capital Advisors ने 550 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके बदले उन्हें 8,45,092 CCPS (Compulsorily Convertible Preference Shares) जारी किए गए. IL JIN Electronics, PCBA और PCB मैन्युफैक्चरिंग करती है.

Ventive Hospitality

कंपनी ने Soham Leisure Ventures में 76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव दिया है. इसके साथ ही Ventive Hospitality गोवा के हॉस्पिटैलिटी मार्केट में एंट्री करेगी. Soham के पास Hilton Goa Resort (104 Keys) और गोवा में जमीन का टुकड़ा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.