ट्रंप का टैरिफ को लेकर नया फरमान… फार्मा प्रोडक्ट पर 100%, किचन कैबिनेट पर 50% और ट्रकों पर 30% टैक्स
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2025 से विदेश से आने वाली दवाओं, फर्नीचर, किचन कैबिनेट और भारी ट्रकों पर भारी टैक्स लगेगा. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यह बात कही. उन्होंने बताया कि विदेश से आने वाली ब्रांडेड या पेटेंट वाली दवाओं पर 100 फीसदी टैक्स लगेगा. आइए, इसे विस्तार से समझते हैं.

Tariff on pharma Products: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2025 से विदेश से आने वाली दवाओं, फर्नीचर, किचन कैबिनेट और भारी ट्रकों पर भारी टैक्स लगेगा. उनका कहना है कि यह कदम अमेरिका में नौकरियां बढ़ाने और स्थानीय कारखानों को मजबूत करने के लिए है. लेकिन इससे दवाओं और अन्य चीजों की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी हो सकती है. आइए, इसे विस्तार से समझते हैं.
ट्रुथ सोशल पर किया ऐलान
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यह बात कही. उन्होंने बताया कि विदेश से आने वाली ब्रांडेड या पेटेंट वाली दवाओं पर 100 फीसदी टैक्स लगेगा. यानी, अगर कोई दवा 100 रुपये की है, तो उसकी कीमत 200 रुपये हो सकती है. लेकिन अगर कोई दवा कंपनी अमेरिका में अपनी फैक्ट्री बना रही है, तो उसे यह टैक्स नहीं देना होगा. फैक्ट्री बना रही है का मतलब है कि कंपनी ने जमीन पर काम शुरू कर दिया है या निर्माण चल रहा है. ऐसी कंपनियों की दवाओं पर टैक्स माफ होगा.

अमेरिका में हर साल विदेश से बहुत सारी दवाएं आती हैं. साल 2024 में, अमेरिका ने लगभग 233 बिलियन डॉलर की दवाएं और चिकित्सा उत्पाद खरीदे. अगर दवाओं की कीमतें दोगुनी हो जाएंगी, तो लोगों को दवाएं खरीदने में दिक्कत हो सकती है. अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाएं भी महंगी हो सकती हैं. इससे मेडिकेयर और मेडिकेड जैसे सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर भी बोझ बढ़ेगा. आम लोगों की जेब पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.
दवाओं के अलावा इन चीजों पर भी टैक्स लगाने की कही बात
ट्रंप ने दवाओं के अलावा अन्य चीजों पर भी टैक्स लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियां अमेरिका में किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी जैसे सामान बहुत ज्यादा बेच रही हैं. इसलिए, इन पर 50 फीसदी टैक्स लगेगा. यानी, 100 रुपये का कैबिनेट 150 रुपये का हो सकता है. इसके अलावा, अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर (जैसे सोफा, कुर्सियां) पर 30 फीसदी टैक्स और भारी ट्रकों पर 25 फीसदी टैक्स लगेगा. ट्रंप का कहना है कि यह टैक्स अमेरिका के ट्रक निर्माताओं, जैसे पीटरबिल्ट और केनवर्थ को बचाने के लिए है.

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है यह कदम- ट्रंप
ट्रंप का दावा है कि विदेशी कंपनियां अमेरिका में सामान की बाढ़ ला रही हैं. इससे स्थानीय कारखानों को नुकसान हो रहा है. वे चाहते हैं कि कंपनियां अमेरिका में ही सामान बनाएं, ताकि वहां के लोगों को नौकरियां मिलें. लेकिन इस नए नियम से सामान की कीमतें बढ़ सकती हैं. ये टैक्स महंगाई को और बढ़ा सकते हैं. ट्रंप का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और अमेरिकी उद्योगों के लिए जरूरी है, लेकिन इसका असर आम लोगों पर भी पड़ेगा.
Latest Stories

टैरिफ विवाद के बीच भारत-अमेरिका में बड़ी डील, 88 अरब की डिफेंस डील तय; तेजस के लिए खरीदे जाएंगे इंजन

TikTok पर ट्रंप का बड़ा दांव, अब चीन नहीं अमेरिका का होगा राज, डील को मिली मंजूरी

अमेरिका ने दो भारतीयों पर लगाया बैन, नकली दवाओं की तस्करी में बड़ा एक्शन; एक ऑनलाइन कंपनी भी हुई ब्लैकलिस्ट
