22 सितंबर से ड्राई फ्रूट्स-चॉकलेट पर कितना लगेगा GST, दोस्तों को दे रहे हैं ये दिवाली गिफ्ट, तो देखें पूरी लिस्ट

GST रिफॉर्म्स आम परिवार के लिए वरदान हैं. सरकार का मकसद है कि एसेंशियल आइटम्स सस्ते हों, ताकि महंगाई पर काबू रहे. नवरात्रि से शुरू होकर दीवाली तक, शॉपिंग में 5 फीसदी की बचत होगी. तो, 22 सितंबर का इंतजार कीजिए और स्मार्ट शॉपिंग प्लान करें.

त्योहारी सीजन में खुशखबरी Image Credit: Money 9/canva

Dry Fruits and chocolates price after gst rate cut: नवरात्रि की धूम अभी शुरू भी नहीं हुई थी कि त्योहारी शॉपिंग का मजा दोगुना हो गया है. 22 सितंबर से लागू हो रही नई GST दरों ने आम आदमी की जेब को राहत दी है. GST काउंसिल की 56वीं बैठक में लिए गए फैसले से टैक्स स्लैब को आसान बनाया गया है. अब ज्यादातर चीजें 5 फीसदी या 18 फीसदी की स्लैब में आ गई हैं. पहले जहां 12 फीसदी और 18 फीसदी की दरें थीं, वहां अब 5 फीसदी लगेगा. इससे रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजें 7-13 फीसदी तक सस्ती हो जाएंगी.

इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा त्योहारी सीजन में दिखेगा, खासकर नवरात्रि और दीवाली की शॉपिंग में. ड्राई फ्रूट्स व्रत-उपवास और गिफ्टिंग के लिए जरूरी हैं, अब काफी सस्ते मिलेंगे. पहले इन पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था, लेकिन 22 सितंबर से यह दर घटकर सिर्फ 5 फीसदी हो गई है. मतलब, अगर आप 1000 रुपये के काजू-बादाम खरीदते हैं, तो पहले 120 रुपये टैक्स पड़ता था, अब सिर्फ 50 रुपये. यानी हर किलो पर 70 रुपये की बचत!

आइटमपुरानी GST दरनई GST दरपुराना बाजार दाम (टैक्स सहित) 1 किलो के लिए नया अनुमानित दाम (टैक्स सहित)बचत प्रति किलो
काजू (Cashews)12%5%₹1,000₹950₹50
बादाम (Almonds)12%5%₹800₹760₹40
किशमिश (Raisins)12%5%₹200₹190₹10
अखरोट (Walnuts)12%5%₹900₹855₹45
खजूर (Dates)12%5%₹300₹285₹15
मिश्रित ड्राई फ्रूट12%5%₹700₹665₹35
नोट: ये दाम दिल्ली के करोल बाग की एक दुकान से प्राप्त किए गए हैं. अन्य दुकानों या शहरों में कीमतों में मामूली अंतर हो सकता है.

काजू , बादाम, पिस्ता, अखरोट जैसी नट्स अब सस्ती होंगी. सूखे मेवे जैसे किशमिश, अंजीर, खजूर और मिश्रित ड्राई फ्रूट्स भी इसी स्लैब में आ गए हैं. नवरात्रि में फलाहार के लिए ये चीजें इस्तेमाल होती हैं, तो महिलाएं और परिवार खुश होंगे. दिल्ली के एक बड़े मार्केट, बेलनट्स ड्राई फ्रूट्स आनंद भंडार में डीलर श्याम कुमार ने बताया, “पिछले साल दीवाली पर काजू 800 रुपये किलो था, अब 1100 रुपये किलो है. 22 सितंबर से इसमें कमी आएगी. इसके बाद ग्राहकों को राहत मिलेगा”

चॉकलेट 18 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो गया

अब बात चॉकलेट की करते है. त्योहारों पर बच्चों से लेकर बड़ों तक चॉकलेट गिफ्ट करना आम है. अच्छी खबर ये है कि बेसिक चॉकलेट्स, कैंडी और शुगर कॉन्फेक्शनरी पर भी जीएसटी 18 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो गया है. पहले एक 100 रुपये की चॉकलेट पर 18 रुपये टैक्स लगता था, अब सिर्फ 5 रुपये. यानी 13 रुपये की सीधी बचत! अमूल और कैडबरी जैसी कंपनियां पहले ही स्टॉक क्लियरेंस पर फोकस कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: दिवाली की पॉपुलर गिफ्ट सोनपापड़ी पर कितना लगेगा GST, 22 सितंबर से लागू होगा नया रेट; जानें कितना मिलेगा फायदा