Apple ने जारी किया iOS 26.1 अपडेट, जानिए क्या हैं नए फीचर्स और कौन कर सकता है इंस्टॉल
Apple ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला बड़ा अपडेट iOS 26.1 लॉन्च कर दिया है. यह अपडेट iPhone 11 सीरीज और iPhone SE (2nd Gen) के बाद के सभी मॉडल्स के लिए उपलब्ध है. नए वर्जन में Liquid Glass opacity toggle, FaceTime ऑडियो सुधार, Apple Intelligence में भाषा विस्तार, और AirPods Live Translation के नए फीचर्स शामिल हैं.
iOS 26.1 Update Available: Apple ने सोमवार को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला बड़ा अपडेट iOS 26.1 आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. यह अपडेट iOS 26 के शुरुआती वर्जन के लॉन्च के लगभग एक महीने बाद आया है. नए अपडेट में एप्पल ने इंटरफेस को और बेहतर बनाया है, एक्सेसिबिलिटी फीचर्स को अपग्रेड किया है और Apple Intelligence और AirPods Live Translation के लिए नई भाषाओं का सपोर्ट जोड़ा है. इन सभी के साथ-साथ लिक्विड ग्लास को लेकर आ रही शिकायतों को भी काउंटर किया गया है.
कौन कर सकता है iOS 26.1 इंस्टॉल?
iOS 26.1 अपडेट iPhone 11 सीरीज और उसके बाद के सभी मॉडल्स, साथ ही iPhone SE (2nd Gen) के लिए उपलब्ध है. इसे इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को अपने फोन में सेटिंग्स में जाना होगा. वहां उन्हें जनरल का विकल्प दिखेगा. उसपर क्लिक करने के बाद यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन दिखेगा. उसी पर क्लिक कर आप यूजर नए अपडेट को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं.
iOS 26.1 में क्या है नया?
नया Liquid Glass ऑप्शन और इंटरफेस अपडेट
इस अपडेट में सबसे प्रमुख बदलाव है Liquid Glass opacity toggle, जिसकी मदद से यूजर लॉक स्क्रीन और नोटिफिकेशन पर इस्तेमाल होने वाले ट्रांसपेरेंट इफेक्ट की गहराई को अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं. यानी अब आप स्क्रीन को ज्यादा या कम ट्रांसपेरेंट बना सकते हैं. इसके अलावा, अब Alarms और Timers को बंद करने के लिए स्वाइप जेस्चर की जरूरत होगी, जिससे गलती से अलार्म बंद होने की समस्या नहीं रहेगी. साथ ही, यूजर्स को अब लॉक स्क्रीन पर कैमरा शॉर्टकट को डिसेबल करने का विकल्प भी मिल गया है. ये उन लोगों के लिए खास है जो अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं.
Apple Intelligence और AirPods में बड़ा अपग्रेड
एप्पल ने AirPods Live Translation फीचर में कई नई भाषाओं का सपोर्ट जोड़ा है जिसमें अब चीनी (सरल और पारंपरिक), जापानी, कोरियाई और इटैलियन भाषाएं शामिल हैं. इसका मतलब है कि अब दुनिया भर के यूजर्स रीयल-टाइम ट्रांसलेशन का और आसान अनुभव ले सकेंगे. साथ ही, Apple Intelligence (AI) को भी बेहतर बनाया गया है और अब इसे और ज्यादा देशों व भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है.
म्यूजिक और फिटनेस ऐप में सुधार
Music App में अब नया MiniPlayer Swipe Gesture जोड़ा गया है, जिससे गाने बदलना और आसान हो गया है. इसके अलावा, अब AutoMix फीचर भी AirPlay पर उपलब्ध होगा, जिससे म्यूजिक ट्रांजिशन और स्मूद हो जाएगा. रिकॉर्डिंग के शौकीनों के लिए भी अच्छी खबर है. अब USB माइक्रोफोन्स के लिए गेन कंट्रोल मिलेगा और यूजर्स रिकॉर्डिंग की फाइल को मनचाही जगह सेव कर सकेंगे. वहीं, Fitness App में अब यूजर खुद से वर्कआउट को मैन्युअली लॉग कर सकते हैं, जिससे बिना वियरेबल डिवाइस के भी फिटनेस ट्रैकिंग आसान हो जाएगी.
FaceTime और सुरक्षा फीचर्स में सुधार
FaceTime कॉल्स अब कमजोर नेटवर्क पर भी बेहतर ऑडियो क्वालिटी देंगी. इसके अलावा, Communication Safety और Web Content Filters को अब डिफॉल्ट रूप से सक्रिय कर दिया गया है, खासकर 13 से 17 वर्ष के बच्चों के अकाउंट्स में (क्षेत्रीय नियमों के अनुसार).
परफॉर्मेंस और उपलब्धता
एप्पल ने कहा है कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स का असर डिवाइस की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पर पड़ सकता है, जो हर मॉडल और यूज के आधार पर अलग-अलग हो सकता है. साथ ही, कुछ फीचर्स सभी देशों या सभी iPhone मॉडलों में उपलब्ध नहीं होंगे. यह अपडेट एप्पल की तरफ से यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम है. खासकर इंटरफेस, सुरक्षा और AI फीचर्स के मामले में.
ये भी पढ़ें- ChatGPT Go अब 1 साल के लिए फ्री, जानें कैसे मिलेगा सब्सक्रिप्शन; क्या हैं इसके फायदे और लिमिटेशन
Latest Stories
ChatGPT Go अब 1 साल के लिए फ्री, जानें कैसे मिलेगा सब्सक्रिप्शन; क्या हैं इसके फायदे और लिमिटेशन
पुलवामा हमले में नाम जोड़कर ₹9 लाख की ठगी, आतंकवाद जांच के बहाने अपराधियों ने बनाया शिकार
कल से फ्री में मिलेगा ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन, होगी ₹4,788 की बचत; जानें एक्टिवेट करने का तरीका
