ChatGPT Go अब 1 साल के लिए फ्री, जानें कैसे मिलेगा सब्सक्रिप्शन; क्या हैं इसके फायदे और लिमिटेशन

OpenAI ने घोषणा की है कि ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन अब एक साल के लिए मुफ्त उपलब्ध है. यह प्लान पहले 399 रुपये प्रति माह का था, लेकिन अब यूजर्स बिना किसी शुल्क के इसका लाभ ले सकते हैं. इस ऑफर के तहत यूजर्स को GPT5 मॉडल, इमेज जनरेशन, फाइल एनालिसिस और एडवांस डेटा टूल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. हालांकि, इसमें API एक्सेस और वीडियो जनरेशन जैसी सेवाएं शामिल नहीं होंगी.

ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन अब एक साल के लिए मुफ्त उपलब्ध है. Image Credit: @Tv9

ChatGPT Go: OpenAI ने अपने यूजर्स के लिए एक खास तोहफा दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन अब एक साल के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. आमतौर पर इस प्लान की कीमत 399 रुपये प्रति माह यानी करीब 4788 रुपये सालाना होती है, लेकिन अब यह सीमित समय के लिए बिना किसी चार्ज के उपलब्ध है. यह ऑफर उन सभी यूजर्स के लिए है जो ChatGPT को अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से इस्तेमाल करते हैं. आइए जानते हैं इसे कैसे फ्री में एक्टिवेट किया जा सकता है, इसके फायदे और लिमिटेशन क्या हैं.

ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन कैसे लें फ्री में

सबसे पहले किसी भी वेब ब्राउजर या ChatGPT ऐप को खोलें. अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स से साइन इन करें. फिर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और Upgrade your plan पर जाएं. इसके बाद ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन को चुनें और ऑन-स्क्रीन दिए गए निर्देशों का पालन करें. प्रक्रिया पूरी होते ही आपका ChatGPT Go प्लान सक्रिय हो जाएगा.

ChatGPT Go में क्या मिलेगा खास

इस प्लान में यूजर्स को GPT5 मॉडल का एक्सटेंडेड यूज मिलेगा. इसके साथ ही इमेज जनरेशन, फाइल एनालिसिस और डेटा प्रोसेसिंग के लिए एडवांस टूल्स मिलेंगे. ChatGPT Go में पर्सनलाइज्ड मेमोरी फीचर भी है जो चैट हिस्ट्री को बेहतर ढंग से याद रखता है और कॉन्टेक्स्ट बेस्ड जवाब देता है. यह सब्सक्रिप्शन सामान्य यूजर्स को किफायती दरों पर प्रीमियम जैसी सुविधाएं देता है.

किन चीजों की रहेगी कमी

ChatGPT Go प्लान में API एक्सेस शामिल नहीं है, जो अलग से चार्जेबल है. पुराने मॉडल जैसे GPT4o या GPT4 Turbo इसमें उपलब्ध नहीं हैं. इसके अलावा, Sora के जरिये वीडियो जनरेशन और थर्ड पार्टी कनेक्टर्स की सुविधा भी नहीं मिलेगी. GPT5 थिंकिंग मोड अपने आप चलता है, लेकिन इसे मैन्युअल रूप से कंट्रोल नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें- इस सर्दी में अपने AC को बनाएं हीटर, बिजली बिल में होगी 40% तक बचत, बस करना है यह आसान काम

क्या है इसकी यूज लिमिट

फ्री प्लान की तुलना में ChatGPT Go यूजर्स को ज्यादा डेली मैसेज लिमिट दी गई है. हालांकि, यह लिमिट सिस्टम लोड के हिसाब से बदल सकती है. वॉइस मोड की लिमिट फ्री प्लान जैसी ही रहेगी. फाइल अपलोड और इमेज जनरेशन के लिए भी अतिरिक्त क्षमता दी गई है. हालांकि, अगर कोई यूजर बहुत अधिक उपयोग करता है, तो सर्वर लोड के समय उसकी एक्सेस अस्थायी रूप से सीमित की जा सकती है.