अब प्रेग्नेंट करवाने के नाम पर फ्रॉड, आए मैसेज तो हो जाएं अलर्ट, पुणे में एक शख्स के साथ हुआ बड़ा कारनामा
पुणे से आई एक ऐसी घटना ने सबको चौंका दिया, जिसमें एक ठेकेदार को सिर्फ एक ऑनलाइन ऐड पर क्लिक करने के कारण 11 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. दरअसल, ठेकेदार के मोबाइल पर एक विज्ञापन आया था. उसमें एक महिला की तस्वीर के साथ लिखा था मुझे एक ऐसे मर्द की तलाश है,
आजकल साइबर ठगी का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. कॉल, ईमेल, मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. लेकिन पुणे से आई एक ऐसी घटना ने सबको चौंका दिया, जिसमें एक ठेकेदार को सिर्फ एक ऑनलाइन ऐड पर क्लिक करने के कारण 11 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. दरअसल, ठेकेदार के मोबाइल पर एक विज्ञापन आया था. उसमें एक महिला की तस्वीर के साथ लिखा था मुझे एक ऐसे मर्द की तलाश है, जो मुझे प्रेग्नेंट कर सके. बस यही ऐड उस ठेकेदार के लिए जाल बन गया. उसने जैसे ही उस पर क्लिक किया, ठगों ने उसे ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस नामक स्कीम में उलझा दिया और अलग-अलग नाम पर पैसे मांगने लगे. जब तक ठेकेदार को ठगी का अहसास हुआ, उसके खाते से 11 लाख रुपये निकल चुके थे.
इस तरह का प्रेगनेंट जॉब सर्विस स्कैम सिर्फ पुणे ही नहीं, बल्कि देशभर में फैल रहा है. आइए जानते हैं, आखिर कैसे होता है यह साइबर फ्रॉड, कैसे लोग फंसते हैं, और इससे बचने के क्या तरीके हैं.
ठेकेदार के साथ कैसे हुआ प्रेग्नेंट फ्रॉड?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे में 11 लाख रुपये की ठगी के शिकार हुए एक कॉन्ट्रेक्टर ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. कॉन्ट्रेक्टर के मुताबिक, उसने एक ऑनलाइन ऐड देखा और उस पर क्लिक किया. तुरंत ही एक महिला ने उसे एक वीडियो भेजा, जिसमें उसने खुद को प्रेग्नेंट करने का अनुरोध किया. उसी वीडियो के साथ एक लिंक भी शेयर किया गया. लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया और कुछ पैकेज बताए. उन्होंने कहा कि सब कुछ ऑनलाइन ही हो जाएगा. पुणे के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर रावत के मुताबिक, इन लोगों ने कॉन्ट्रेक्टर से रजिस्ट्रेशन फीस, मेंबरशिप फीस और प्रोसेसिंग फीस मांगी. कहा गया कि सारी बातें गोपनीय रखी जाएंगी, इसके लिए भी एक फीस देनी होगी. कहा गया कि अगर फीस नहीं दी, तो उसका काम पूरा नहीं होगा. इसके बाद ठगों ने कई बार में ऑनलाइन पेमेंट के जरिए कुल 11 लाख रुपये ले लिए. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या यह मामला किसी बड़े नेशनल रैकेट या प्लेबॉय सर्विस नेटवर्क से जुड़ा हुआ है.
क्या प्रेगनेंसी सर्विस फ्रॉड के और भी मामले सामने आए हैं?
बीते कुछ सालों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. फरवरी 2024 में बिहार के वैशाली जिले के 27 साल का मजदूर इस स्कैम का शिकार हुआ. उन्होंने फेसबुक पर एक ऐड देखा, जिसमें एक महिला को प्रेग्नेंट करने के 15 लाख रुपये मिलने की बात कही गई थी. उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं, इसलिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. ठगों ने कई बार में उनके खाते की सारी जमा पूंजी ऐंठ ली.
इससे कैसे बचें?
किसी भी तरह के सीक्रेट ऑफर, प्राइवेट जॉब या स्पेशल सर्विस वाले ऐड पर भरोसा न करें. किसी अजनबी से वीडियो कॉल या चैट पर निजी जानकारी साझा न करें. अगर कोई पैसे या फीस मांगता है, तो तुरंत उसकी रिपोर्ट साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) या नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें. इसके अलावा ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचे कि क्या यह सच हो सकता है? इसके अलावा अगर आपको फ्रॉड से संबंधित कोई डाउट हो तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें.
इसे भी पढ़ें- इस सर्दी में अपने AC को बनाएं हीटर, बिजली बिल में होगी 40% तक बचत, बस करना है यह आसान काम
Latest Stories
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करते समय सावधान रहे पेंशनर्स, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड के शिकार; सरकार ने जारी किया अलर्ट
iPhone से Android पर स्विच कर रहे हैं? ऐसे मिनटों में ट्रांसफर करें अपने सभी Contacts
Google Meet और मजेदार, अब सिर्फ 9 नहीं, पूरी Emoji लाइब्रेरी का मिलेगा एक्सेस! Apple यूजर्स को करना होगा इंतजार
