कल से फ्री में मिलेगा ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन, होगी ₹4,788 की बचत; जानें एक्टिवेट करने का तरीका
OpenAI ने ऐलान किया है कि उसका नया चैट जीपीटी गो प्लान अब पूरे एक साल के लिए भारत के सभी यूजर्स को बिल्कुल फ्री दिया जाएगा. 4 नवंबर से शुरू होने वाला ये ऑफर भारतीय यूजर्स को बिना कोई पैसा खर्च किए एडवांस AI फीचर्स इस्तेमाल करने का मौका देगा. ऐसे में आइए जानते हैं इसे कैसे हम एक्टिवेट कर सकते हैं.
भारत के टेक जगत में एक बड़ी खबर आई है. OpenAI ने ऐलान किया है कि उसका नया ChatGPT Go प्लान अब पूरे एक साल के लिए भारत के सभी यूजर्स को बिल्कुल फ्री दिया जाएगा. 4 नवंबर से शुरू होने वाला ये ऑफर भारतीय यूजर्स को बिना कोई पैसा खर्च किए एडवांस AI फीचर्स इस्तेमाल करने का मौका देगा.
₹399 वाला प्लान अब सालभर मुफ्त
OpenAI ने ChatGPT Go को अगस्त 2025 में लॉन्च किया था. तब इसकी कीमत ₹399 महीना थी. यह उन लोगों के लिए बनाया गया था जो फ्री वाले चैटजीपीटी से थोड़ा ज्यादा फीचर चाहते थे, लेकिन महंगा प्लस प्लान नहीं लेना चाहते थे. अब इसे पूरे साल के लिए फ्री कर दिया गया है, ताकि भारत में ज्यादा लोग AI इस्तेमाल कर सकें.
ChatGPT Go में क्या-क्या मिलेगा?
फ्री प्लान की सुविधाओं के साथ इस प्लान में कई और दमदार फीचर्स मिलेंगे. इनमें
- GPT-5 का एक्सेस: अब आप OpenAI के सबसे नए और स्मार्ट मॉडल GPT-5 का इस्तेमाल कर सकेंगे.
- बेहतर इमेज बनाना: अब आप बिना लिमिट के बढ़िया क्वालिटी वाली तस्वीरें बना सकते हैं.
- फाइल अपलोड और एनालिसिस: आप डॉक्युमेंट, स्प्रेडशीट या दूसरी फाइलें अपलोड करके उनका एनालिसिस करवा सकते हैं.
- डेटा एनालिसिस टूल्स: ChatGPT अब Python जैसी तकनीक से जटिल डेटा समझने और हल निकालने में मदद करेगा.
- लंबी मेमोरी: अब ChatGPT आपकी बातों को ज़्यादा देर तक याद रखेगा, जिससे जवाब और पर्सनलाइज़्ड होंगे.
- कस्टम GPT और प्रोजेक्ट्स: आप अपने काम के हिसाब से AI असिस्टेंट बना सकते हैं और उसे अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं.
फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे मिलेगा?
4 नवंबर से आप बस अपने ChatGPT अकाउंट में लॉगइन करें, प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें, Upgrade Plan चुनें और फिर Try Go पर जाएं. इस ऑफर के लिए किसी पेमेंट या कार्ड की जरूरत नहीं है.
Google से बढ़ेगी टक्कर
OpenAI का ये कदम गूगल के लिए सीधी चुनौती है. हाल ही में गूगल ने भारत के स्टूडेंट्स के लिए AI Pro Membership फ्री की थी. अब OpenAI ने सभी भारतीय यूजर्स के लिए ऐसा ऑफर देकर AI के इस्तेमाल की दौड़ को और तेज कर दिया है.
Go और Plus में क्या फर्क है?
ChatGPT Go में GPT-5, फाइल अपलोड, और इमेज बनाने जैसी खूबियां मिलती हैं, लेकिन कुछ एडवांस फीचर्स जैसे Deep Research, Agent Mode और Sora वीडियो बनाना अभी भी सिर्फ Plus प्लान में ही मिलेंगे.
इसे भी पढे़ं- जेप्टो के बाद Swiggy Instamart ने भी हैंडलिंग चार्ज हटाया, डिलीवरी फीस घटाई
Latest Stories
अब प्रेग्नेंट करवाने के नाम पर फ्रॉड, आए मैसेज तो हो जाएं अलर्ट, पुणे में एक शख्स के साथ हुआ बड़ा कारनामा
इस सर्दी में अपने AC को बनाएं हीटर, बिजली बिल में होगी 40% तक बचत, बस करना है यह आसान काम
शादी के कार्ड के नाम पर ठगी, हैक हो रहा है मोबाइल, पुलिस ने जारी की चेतावनी; ऐसे करें बचाव
