Studds Accessories IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, 73 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब; जानें क्या कहता है GMP
फरीदाबाद की हेलमेट निर्माता कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज़ के IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कंपनी का IPO 73.25 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. महज चार दिन की बोली में इसे करीब 40 करोड़ शेयरों की मांग मिली. अब बाजार में इसके लिस्टिंग गेन को लेकर जबरदस्त चर्चा है.
टू-व्हीलर हेलमेट और एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज (Studds Accessories) के शेयर को बाजार में डेब्यू से पहले ही निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कंपनी का IPO निवेशकों के बीच खूब हिट रहा और 73.25 गुना तक सब्सक्राइब हुआ. इतनी जबरदस्त मांग ने इस इश्यू को अक्टूबर-नवंबर की सबसे चर्चित लिस्टिंग्स में शामिल कर दिया है.
IPO का सब्सक्रिप्शन और GMP
3 नवंबर 2025 को शाम 5:30 बजे तक, स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के IPO को 39.92 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर के तहत सिर्फ 54.50 लाख शेयर ही उपलब्ध थे. इस हिसाब से इश्यू को 73.25 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला. यह IPO 30 अक्टूबर को खुला था और 3 नवंबर को बंद हुआ. इसका प्राइस बैंड 557 से 585 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. निवेशक कम से कम 25 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते थे.
स्टड्स एक्सेसरीज IPO का आखिरी ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 70 रुपये दर्ज किया गया है, जिसे 3 नवंबर 2025 शाम 5:35 बजे अपडेट किया गया. 585 रुपये के प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 655 रुपये हो सकती है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 11.97 फीसदी का अनुमानित मुनाफा मिल सकता है.
कंपनी और प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
यह पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू था, जिसके तहत 77.86 लाख शेयरों की बिक्री कर 455.49 करोड़ रुपये जुटाए गए. इस इश्यू में प्रमोटर्स, मधु भूषण खुराना, सिद्धार्थ भूषण खुराना और शिल्पा अरोड़ा, अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
IPO के बाद प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 78.78% से घटकर करीब 61.75% रह जाएगी.
कंपनी का कारोबार और ब्रांड्स
फरीदाबाद स्थित स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड टू-व्हीलर हेलमेट्स और बाइक एक्सेसरीज की दिग्गज निर्माता है. कंपनी के दो मुख्य ब्रांड Studds और SMK, भारत और विदेशों में लोकप्रिय हैं.
- Studds ब्रांड के हेलमेट्स की कीमत भारत में 875 रुपये से 4,000 रुपये तक है.
- वहीं, SMK ब्रांड के प्रीमियम हेलमेट्स 3,000 रुपये से 12,800 रुपये तक बिकते हैं.
कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को भारत के अलावा 70 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है, जिनमें अमेरिका, यूरोप और एशिया शामिल हैं.
IPO से पहले एंकर इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी
IPO खुलने से एक दिन पहले यानी 29 अक्टूबर 2025 को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 136.64 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 23.35 लाख शेयर 585 रुपये के इश्यू प्राइस पर आवंटित किए गए.
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.25 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल बिक्री 149.18 करोड़ रुपये रही. लगातार बढ़ती मांग और एक्सपोर्ट मार्केट में मजबूती ने स्टड्स को IPO बाजार में मजबूत पहचान दिलाई है.
Latest Stories
Pine Labs IPO: सात नवंबर से खुलेगा 3,900 करोड़ रुपये का इश्यू, प्राइस बैंड 210-221 रुपये तय
₹108 से गिरकर आधा हुआ इस IPO का GMP, दूसरे दिन भी सुस्त रहा सब्सक्रिप्शन; लिस्टिंग के साथ होगा मुनाफा?
Meesho, Shiprocket समेत 7 कंपनियों को SEBI ने दिखाई हरी झंडी, IPO से जुटाएंगी ₹7700 करोड़
