₹108 से गिरकर आधा हुआ इस IPO का GMP, दूसरे दिन भी सुस्त रहा सब्सक्रिप्शन; लिस्टिंग के साथ होगा मुनाफा?
Lenskart Solutions का IPO शुक्रवार, 31 अक्टूबर को खुला और मंगलवार, 4 नवंबर को बंद होगा. दो दिनों में यह इश्यू 2.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जिसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 3.35 गुना रही. वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार गिरकर 15.67 फीसदी पर आ गया है. जानें डिटेल में.
Lenskart Solutions IPO GMP Falls: प्राइमरी बाजार में फिलहाल 2 कंपनियों के इश्यू खुले हुए हैं. दोनों ही मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं. वहीं कल यानी मंगलवार, 4 नवंबर को 2 और कंपनियों की एंट्री होने वाली है. लेकिन आज हम पहले से खुले एक कंपनी की बात करने वाले हैं जिसका इश्यू मंगलवार को बंद होने वाला है. कंपनी का नाम Lenskart Solutions है. इश्यू को खुले हुए 2 दिन हो चुके हैं. जीएमपी के मोर्चे पर इस आईपीओ की स्थिति खस्ता होती हुई दिख रही है. आइए सब्सक्रिप्शन से लेकर जीएमपी तक की पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का आईपीओ शुक्रवार, 31 अक्टूबर को खुल गया था. यानी आईपीओ को खुले हुए दो दिन बीत चुके हैं. इन दो दिनों में निवेशकों की ओर से इश्यू को कुल 2.02 गुना ही सब्सक्राइब किया गया. इसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 3.35 गुना के साथ सबसे ज्यादा रही. वहीं, पहले दिन इश्यू केवल 1.13 गुना ही भरा था. देखना होगा की आखिरी दिन यानी मंगलवार, 4 नवंबर को कंपनी के आईपीओ का कितना सब्सक्रिप्शन मिलता है.
क्या है GMP का हाल?
ग्रे मार्केट पर लेंसकार्ट का आईपीओ 26 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था यानी इस दिन से ही आईपीओ के जीएमपी का आंकड़ा आना शुरू हुआ. अगले दिन यानी 27 अक्टूबर को आईपीओ का जीएमपी 108 रुपये पर पहुंच गया था. लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आ रही है. जीएमपी इतना गिरा कि आज वह 26.87 फीसदी से फिसलकर 15.67 फीसदी पर पहुंच गया. यानी मौजूदा आंकड़ों की माने तो आईपीओ की लिस्टिंग से निवेशकों को प्रति शेयर 63 रुपये और प्रति लॉट 2331 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
आईपीओ की बेसिक जानकारियां क्या हैं?
लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का आईपीओ शुक्रवार, 31 अक्टूबर को खुला और मंगलवार, 4 नवंबर को बंद हो जाएगा. आईपीओ के जरिये कंपनी 7,278.02 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 2,150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 5,128.02 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर और इश्यू की लिस्टिंग 10 नवंबर को हो सकती है. कंपनी ने इश्यू के लिए 382 रुपये से 402 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 37 शेयर हैं.
ये भी पढ़ें- Meesho, Shiprocket समेत 7 कंपनियों को SEBI ने दिखाई हरी झंडी, IPO से जुटाएंगी ₹7700 करोड़
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Pine Labs IPO: सात नवंबर से खुलेगा 3,900 करोड़ रुपये का इश्यू, प्राइस बैंड 210-221 रुपये तय
Meesho, Shiprocket समेत 7 कंपनियों को SEBI ने दिखाई हरी झंडी, IPO से जुटाएंगी ₹7700 करोड़
Studds Accessories IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, 73 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब; जानें क्या कहता है GMP
