Meesho, Shiprocket समेत 7 कंपनियों को SEBI ने दिखाई हरी झंडी, IPO से जुटाएंगी ₹7700 करोड़
भारतीय शेयर बाजार में IPO का सीजन जोरों पर है. SEBI ने सोमवार, 3 नवंबर को सात कंपनियों- Meesho, Shiprocket, German Green Steel, Allied Engineering, Skyways Air Services, Rajputana Stainless और Manika Plastech को IPO लाने की मंजूरी दी है. जानें डिटेल में.
IPO SEBI Approved: भारतीय शेयर बाजार में IPO का सीजन जोरों पर है. इसी बीच, सोमवार, 3 नवंबर को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने सात कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी दे दी है. इन सातों कंपनियों के जरिए बाजार से कुल मिलाकर करीब 7,700 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इनमें SoftBank समर्थित Meesho और Temasek समर्थित Shiprocket जैसी दिग्गज स्टार्टअप कंपनियां शामिल हैं. इनके अलावा, German Green Steel and Power, Allied Engineering Works, Skyways Air Services, Rajputana Stainless और Manika Plastech को भी सेबी की हरी झंडी मिली है.
सेबी की मंजूरी का क्या मतलब है?
सातों कंपनियों ने मई से जुलाई 2025 के बीच सेबी के पास अपने आईपीओ के शुरुआती ड्राफ्ट (DRHP) फाइल किए थे. सेबी ने 14 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच इन सभी को अपनी “ऑब्जर्वेशन” जारी की है, जो नियामकीय भाषा में पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की अंतिम मंजूरी मानी जाती है. यह मंजूरी ऐसे समय आई है जब भारतीय प्राइमरी मार्केट तेजी के दौर में है. साल 2025 में अब तक 86 कंपनियां अपने आईपीओ के ज़रिए बाजार में उतरी हैं, और Groww व Pine Labs जैसी बड़ी कंपनियां जल्द ही लिस्ट होने की कतार में हैं.
Meesho IPO
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho, जिसे Softbank का समर्थन प्राप्त है, अपने IPO से 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें दो हिस्से होंगे- नई इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS), जिसमें मौजूदा निवेशक अपने हिस्से के 17.57 करोड़ शेयर बेचेंगे. OFS में Elevation Capital, Peak XV Partners, Venture Highway और Y Combinator जैसे शुरुआती निवेशक हिस्सा लेंगे. Meesho जुटाई गई रकम का इस्तेमाल AI और टेक्नोलॉजी टीमों के वेतन, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश, ब्रांड और मार्केटिंग खर्च तथा भविष्य में अधिग्रहण जैसे रणनीतिक उद्देश्यों के लिए करेगी.
Shiprocket IPO
Temasek समर्थित Shiprocket, जो एक ई-कॉमर्स एनएबलमेंट प्लेटफॉर्म है, बाजार से करीब 2,000 रुपये से 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. Meesho और Shiprocket दोनों ने अपने IPO दस्तावेज गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट से दाखिल किए हैं, जिससे कंपनियों को शुरुआती चरण में विस्तृत वित्तीय जानकारी सार्वजनिक करने की आवश्यकता नहीं होती.
German Green Steel and Power
गुजरात स्थित इस कंपनी का IPO 450 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 20 लाख शेयरों के OFS से मिलकर बनेगा. फंड्स का इस्तेमाल कंपनी अपने प्रोडक्शन इकाइयों के विस्तार, हाइब्रिड विंड-सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना और कर्ज अदायगी के लिए करेगी.
Allied Engineering Works
यह कंपनी 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और 75 लाख शेयरों का OFS शामिल होगा. मिली राशि का इस्तेमाल नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा.
Skyways Air Services
Skyways Air Services का IPO भी फ्रेश इश्यू और OFS का मिश्रण होगा. कंपनी 32.92 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करेगी और 13.33 मिलियन शेयर प्रमोटर व अन्य निवेशक बेचेंगे. फ्रेश इश्यू से मिली राशि कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल बढ़ाने और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी.
Rajputana Stainless
इस कंपनी का प्रस्तावित IPO 1.46 करोड़ नए शेयरों के फ्रेश इश्यू और 62.5 लाख शेयरों के OFS का मिश्रण है. फंड्स का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, डेट रिपेमेंट और कॉर्पोरेट खर्चों में किया जाएगा.
Manika Plastech
मुंबई की इस कंपनी का IPO 115 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1.5 करोड़ शेयरों के OFS से मिलकर बनेगा. उठाई गई पूंजी का इस्तेमाल नई मशीनरी खरीद, प्लांट अपग्रेडेशन और कर्ज अदायगी के लिए होगा.
IPO मार्केट में गहमागहमी
इस बीच, Bombay Coated and Special Steels ने 30 अक्टूबर को अपना ड्राफ्ट IPO दस्तावेज वापस ले लिया, जबकि Vishal Nirmiti की फाइल सेबी ने लौटा दी है. ये मंजूरियां भारत के IPO बाजार की मजबूत स्थिति को दर्शाती हैं, जहां निवेशकों का झुकाव लगातार नए ग्रोथ स्टोरीज की ओर बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Studds Accessories IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, 73 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब; जानें क्या कहता है GMP
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Pine Labs IPO: सात नवंबर से खुलेगा 3,900 करोड़ रुपये का इश्यू, प्राइस बैंड 210-221 रुपये तय
₹108 से गिरकर आधा हुआ इस IPO का GMP, दूसरे दिन भी सुस्त रहा सब्सक्रिप्शन; लिस्टिंग के साथ होगा मुनाफा?
Studds Accessories IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, 73 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब; जानें क्या कहता है GMP
