जबरदस्त लुक व सेफ्टी अपडेट्स के साथ भारत में लॉन्च हुई नई Hyundai Venue और Venue N Line, जानें कीमतें
Hyundai ने भारत में नई जनरेशन Venue और Venue N Line लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत ₹7.89 लाख है. SUV में नया डिजाइन, ADAS Level 2, तीन इंजन ऑप्शन (1.2L, 1.0L टर्बो, 1.5L डीजल), 12.3-इंच डिस्प्ले और 70+ कनेक्टेड फीचर्स शामिल हैं. यह Nexon, Sonet और Brezza से मुकाबला करेगी.
 
            हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने मंगलवार को भारत में नई जनरेशन Hyundai Venue और Venue N Line को लॉन्च कर दिया. यह मॉडल्स कंपनी की न्यू जेनरेशन के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का हिस्सा हैं और वैश्विक स्तर पर पहली बार भारत में पेश किए गए हैं. कंपनी ने Venue को जबरदस्त लुक, पूरी तरह नए डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया है.
कीमत (Price)
नई Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,89,900 रुपये रखी गई है. Venue के अन्य वेरिएंट्स की कीमतें इस प्रकार हैं.
- HX2: 7.89 लाख रुपये
 - HX4: 8.79 लाख रुपये
 - HX5: 9.14 लाख रुपये
 
Venue N Line की शुरुआती कीमत 10,55,400 रुपये है. सभी हुडई डीलरशिप पर 25,000 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.
डिजाइन और डाइमेंशन (Design & Dimensions)
यह SUV पहले से ज्यादा चौड़ी और ऊंची है तथा इसका व्हीलबेस 2,520 मिमी है, जिससे अंदर केबिन में बेहतर स्पेस मिलता है. इसकी लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,665mm है. बाहरी डिजाइन में क्वाड-बीम LED हेडलैंप, ट्विन LED DRL, डार्क क्रोम ग्रिल, और होराइजन स्टाइल टेल लैंप दिए गए हैं. Venue N Line में रेड एक्सेंट्स, ड्यूल एग्जॉस्ट, और R17 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं.
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी (Interior & Technology)
नई Venue में 12.3-इंच का पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन को जोड़ता है. इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, BOSE ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, और वायरलेस Android Auto/Apple Car Play जैसे फीचर्स शामिल हैं. Venue अब 70+ कनेक्टेड फीचर्स और 400 वॉयस कमांड्स (अंग्रेजी, हिंदी, हिंग्लिश, बंगाली, तमिल में) को सपोर्ट करती है.
सेफ्टी और ADAS
नई Venue में 71% हाई-स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल गया है. इसमें 65+ सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें से 33 स्टैंडर्ड हैं. इस कार में ADAS लेवल 2 के तहत 16 एडवांस फीचर्स जैसे Forward Collision Avoidance, Lane Keeping Assist, और Smart Cruise Control शामिल हैं. इसमें 6 एयरबैग, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं.
इंजन ऑप्शन (Engines)
- नई Venue तीन इंजन ऑप्शन्स में पेश की गई है.
 - 1.2L पेट्रोल (83hp, 5-स्पीड मैनुअल)
 - 1.0L टर्बो पेट्रोल (120hp, 6MT/7DCT)
 - 1.5L डीज़ल (116hp, 6MT/6AT)
 
Venue N Line में केवल 1.0L टर्बो इंजन दिया गया है.
राइवल्स (Rivals)
Hyundai Venue 2025 अब भारतीय बाजार में Tata Nexon, Kia Sonet, Maruti Brezza, Mahindra XUV 3XO, Skoda Kylaq, Renault Kiger और Nissan Magnite से मुकाबला करेगी.
Latest Stories
                                क्यों जरूरी है कार का व्हील अलाइनमेंट? नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, इन पार्ट्स पर पड़ता है असर
                                4 नवंबर को लॉन्च होगी Hyundai Venue, ADAS 2 के साथ पहली बार मिलेंगे ये फीचर्स, अब कीमत पर नजर
                                नवंबर में धूम मचाने आ रही हैं Hyundai, Tata और Mahindra की 3 नई SUV, जानें फीचर्स व लॉन्चिंग डेट
                                