4 नवंबर को लॉन्च होगी Hyundai Venue, ADAS 2 के साथ पहली बार मिलेंगे ये फीचर्स, अब कीमत पर नजर
नया Venue N Line 2025 पहली नजर में ही अपने स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखता है. फ्रंट में पूरी चौड़ाई में फैली डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) स्ट्रिप और क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं. हालांकि ये सेटअप स्टैंडर्ड Venue जैसा ही है, लेकिन नई ग्रिल डिजाइन और उस पर लगा N Line बैज इसे एक अलग पहचान देते हैं.
Hyundai ने अपने पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट SUV Venue के स्पोर्टी वेरिएंट Hyundai Venue N Line से पर्दा उठा दिया है. यह कार 4 नवंबर 2025 को स्टैंडर्ड Venue के साथ लॉन्च होगी. कंपनी का दावा है कि नया N Line वर्जन पहले से ज्यादा एग्रेसिव, मॉडर्न और ड्राइविंग के लिहाज से स्पोर्टी अहसास देगा. आइए, जानते हैं इस नई कार के हर पहलू को डिटेल में यानी इसकी डिजाइन से लेकर फीचर्स और पावरट्रेन तक.
कैसा है एक्सटीरियर डिजाइन?
नया Venue N Line 2025 पहली नजर में ही अपने स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखता है. फ्रंट में पूरी चौड़ाई में फैली डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) स्ट्रिप और क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं. हालांकि ये सेटअप स्टैंडर्ड Venue जैसा ही है, लेकिन नई ग्रिल डिजाइन और उस पर लगा N Line बैज इसे एक अलग पहचान देते हैं.

फ्रंट बंपर को रीडिजाइन किया गया है, जिसमें हेडलाइट्स के पास वेंट्स और बम्पर पर रेड स्ट्राइप दी गई है जो इसकी चौड़ाई को विजुअली बढ़ाती है. इसके अलावा, सिल्वर फिनिश्ड स्किड प्लेट इसे प्रीमियम और रफ-टफ अपील देती है.
साइड प्रोफाइल: रेड एक्सेंट और नए अलॉय व्हील्स
साइड से देखने पर तीन चीजें सबसे पहले नजर आती हैं. स्पोर्टी रेड ब्रेक कैलिपर्स, फेंडर पर ‘N Line’ बैजिंग और बंपर से कंटिन्यू होती रेड स्ट्राइप. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस मॉडल में व्हील आर्च क्लैडिंग को हटा दिया गया है, जिससे SUV ज्यादा क्लीन और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड लगती है.

इसमें 17-इंच के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो स्टैंडर्ड Venue से एक साइज बड़े हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन व्हील्स पर Hyundai की जगह ‘N’ लोगो दिया गया है. यहां तक कि रूफ रेल्स पर भी रेड हाइलाइट्स दी गई हैं.
रियर डिजाइन: डुअल एग्जॉस्ट और नया बंपर
कार का रियर सेक्शन भी काफी डायनामिक है. यहां स्पोर्टी स्पॉइलर, ‘N Line’ बैजिंग और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स इसे स्टैंडर्ड Venue से अलग बनाते हैं. बंपर पर दी गई रेड स्ट्राइप और ट्रायएंगुलर रिफ्लेक्टर्स इसके लुक को और शार्प बनाते हैं. सिल्वर और ब्लैक कलर स्कीम वाला स्किड प्लेट डिजाइन इसे रेस कार जैसी फील देता है.

कलर ऑप्शंस
नया Venue N Line पांच कलर ऑप्शंस में आएगा —
- Hazel Blue
- Dragon Red
- Abyss Black
- Titan Grey
- Atlas White
इनमें से ब्लू, रेड और व्हाइट शेड्स को ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन ऑप्शन में भी लिया जा सकता है. ये कलर स्कीम स्टैंडर्ड Venue से अलग रखी गई है.
इंटीरियर: ऑल-ब्लैक थीम और रेड हाइलाइट्स
Venue N Line का इंटीरियर इसका सबसे आकर्षक हिस्सा है. यहां स्टैंडर्ड वर्जन की व्हाइट-नेवी ब्लू थीम की जगह अब ऑल-ब्लैक थीम दी गई है, जिसे रेड एक्सेंट और स्टिचिंग से सजाया गया है. डैशबोर्ड चौड़ा और सीधा रखा गया है जिससे कार का केबिन बिग-कार फील देता है. नया स्टीयरिंग व्हील अब ड्राइव और ट्रैक्शन मोड बटन के साथ आता है. साथ ही इसमें बड़े पैडल शिफ्टर्स और रेड स्टिचिंग दी गई है.

सीट्स, गियर नॉब और एम्बियंट लाइटिंग में भी रेड थीम जारी है. बाकी डिजाइन और प्रैक्टिकलिटी एलिमेंट्स जैसे ट्विन कर्व्ड स्क्रीन और फ्लोर कंसोल स्टोरेज स्टैंडर्ड Venue जैसे ही हैं.
फीचर्स: हाई-टेक और सेफ्टी से भरपूर
Venue N Line में फीचर्स के मामले में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. यह लगभग Venue HX10 जैसे ही फीचर पैक के साथ आता है.

इसके मुख्य फीचर्स में शामिल हैं:
- सिंगल पेन सनरूफ
- 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
- 8-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- 4-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- वायरलेस फोन चार्जर
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
सेफ्टी पैकेज में:
- 6 एयरबैग्स
- ABS with EBD
- ESC (Electronic Stability Control)
- TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
- 360-डिग्री कैमरा
- ADAS लेवल-2 फीचर्स जैसे- एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग.

हालांकि, कंपनी अगर इसमें पैनोरमिक सनरूफ देती तो यह और ज्यादा प्रीमियम लगता.
इंजन और परफॉर्मेंस
Venue N Line में वही 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पहले भी उपलब्ध था.
| पैरामीटर | डिटेल |
|---|---|
| इंजन | 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
| पावर | 120 PS |
| टॉर्क | 172 Nm |
| ट्रांसमिशन ऑप्शन | 6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक |
यह वही इंजन है जो स्टैंडर्ड Venue के टॉप वेरिएंट्स में मिलता है, लेकिन N Line की ट्यूनिंग इसे ज्यादा डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है.
कीमत और मुकाबला
2025 Hyundai Venue N Line दो वेरिएंट्स हैं. इसमें N6 और N10 में उपलब्ध होंगे. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से 14.75 लाख रुपये हो सकती है. इसका सीधा मुकाबला Skoda Kylaq (स्पोर्टी वर्जन), Mahindra XUV 3XO, Kia Syros जैसे मॉडल्स से है.
इसे भी पढ़ें- नवंबर में धूम मचाने आ रही हैं Hyundai, Tata और Mahindra की 3 नई SUV, जानें फीचर्स व लॉन्चिंग डेट
Latest Stories
क्यों जरूरी है कार का व्हील अलाइनमेंट? नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, इन पार्ट्स पर पड़ता है असर
नवंबर में धूम मचाने आ रही हैं Hyundai, Tata और Mahindra की 3 नई SUV, जानें फीचर्स व लॉन्चिंग डेट
नवंबर में SUV बाजार में धमाल, Hyundai, Tata और Mahindra एक साथ ला रही हैं तीन नई कारें; मार्केट में बढ़ेगा कंपटीशन
