अक्टूबर 2025 में बिके रिकॉर्ड तोड़ पैसेंजर वाहन, ये रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानें टॉप पर कौन-सी कंपनी

अक्टूबर 2025 में भारत में पैसेंजर कारों की बिक्री 10.74% बढ़कर 5.49 लाख यूनिट्स तक पहुंची गई. मारुति सुजुकी टॉप पर रही, जबकि टाटा मोटर्स Passenger Vehicles ने Nexon और Punch की जबरदस्त बिक्री से दूसरा स्थान हासिल किया. महिंद्रा, हुंडई और टोयोटा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

अक्टूबर 2025 में कारों की बिक्री Image Credit: money9live

त्योहारी सीजन का असर भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर पर इस साल पूरी तरह हावी रहा जिसके चलते अक्टूबर 2025 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई जहां कुल 5.49 लाख यूनिट्स बिकीं जो पिछले साल की तुलना में 10.74% ज्यादा है. अक्टूबर 2025 में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स Passenger Vehicles और महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों ने बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

मारुति सुजुकी रही नंबर 1

भारतीय बाजार की सबसे भरोसेमंद कंपनी Maruti Suzuki ने एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम रखा. कंपनी ने अक्टूबर 2025 में 2,38,515 यूनिट्स की बिक्री कर इस वित्त वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया. Baleno, Fronx और Brezza जैसे लोकप्रिय मॉडल्स ने मारुति की बिक्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल 17.4% की वृद्धि दर्ज की गई जिससे यह स्पष्ट है कि त्योहारी मांग ने कंपनी के प्रोडक्शन और डिलीवरी दोनों को गति दी.

टाटा मोटर्स की जोरदार छलांग

अक्टूबर 2025 में दूसरे स्थान पर रही Tata Motors Passenger Vehicles जिसने 73,877 यूनिट्स की बिक्री कर शानदार उछाल दर्ज किया. खास बात यह रही कि कंपनी ने हाल के महीनों में Hyundai और Mahindra दोनों को पछाड़ दिया. Tata Nexon और Punch जैसे हिट मॉडल्स ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई. वहीं, Tiago EV और Punch EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती लोकप्रियता ने टाटा की स्थिति को और मजबूत किया है. नवरात्रि से दिवाली के बीच कंपनी की कुल बिक्री में 33% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही Nexon

इस त्योहारी सीजन की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही Tata Nexon, अकेले इस मॉडल की 38,000 से अधिक यूनिट्स बिकीं जो पिछले साल की तुलना में 73% की वृद्धि दिखती है. Nexon की पॉपुलैरिटी ने टाटा मोटर्स को SUV सेगमेंट में मजबूत पकड़ दिलाई है.

अन्य कंपनियों का हाल

अक्टूबर 2025 में तीसरे स्थान पर रही Mahindra, जिसने 66,467 यूनिट्स बेचीं और 6.21% की वृद्धि हासिल की. Scorpio, Bolero, XUV700 और Thar जैसी SUVs ने कंपनी की बिक्री को बढ़ाया. वहीं, Hyundai ने 65,045 यूनिट्स बेचीं. हालांकि यह पिछले साल से 7.3% कम रही. Toyota ने 33,503 यूनिट्स की बिक्री के साथ 14% की सालाना वृद्धि दर्ज कर बाजार में अपनी रणनीति के सकारात्मक नतीजे दिखाए.

कंपनियों की बिक्री का प्रदर्शन

रैंककंपनी का नामअक्टूबर 2025 सेल्सअक्टूबर 2024 सेल्सबदलाव (%)
1Maruti Suzuki238,515203,19017.40%
2Tata Motors PV73,87765,83812.22%
3Mahindra66,46762,5866.21%
4Hyundai65,04570,171-7.30%
5Toyota33,50329,37814.00%
6Kia32,73629,7889.90%
7Skoda-VW12,0548,98734.10%
8Honda Cars7,1687,386-3.00%
9JSW MG5,7535,904-2.56%
10Renault5,0414,47612.60%
11Nissan2,5482,709-5.90%
12BYD56039940.40%
बाकी5,8164,99816.40%
कुल549,083495,81010.74%