Lotus Eletre से Mercedes तक, ये हैं भारत की सबसे लग्जरी इलेक्ट्रिक SUVs, हाई-टेक फीचर्स को देख हो जाएंगे हैरान
भारत में इलेक्ट्रिक लग्जरी कार मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है। जहां Audi और Kia जैसे ब्रांड्स प्रैक्टिकलिटी पर ध्यान दे रहे हैं, वहीं Mercedes, BMW और Porsche परफॉर्मेंस और रेंज का बैलेंस बना रहे हैं. वहीं, Lotus Eletr. ने 3.16 करोड़ रुपये की कीमत के साथ खुद को भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक SUV के रूप में स्थापित कर दिया है.
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है. अब लग्जरी ब्रांड्स भी इस रेस में तेजी से शामिल हो रहे हैं. Mercedes-Benz, Audi, BMW, Porsche, Lotus और Kia जैसी कंपनियां भारत में 1 करोड़ रुपये से ऊपर कीमत वाली इलेक्ट्रिक SUVs पेश कर चुकी हैं. इन गाड़ियों में न सिर्फ हाई परफॉर्मेंस और लक्जरी फीचर्स मिलते हैं, बल्कि ये एक चार्ज में 410 किमी से 644 किमी तक की रेंज भी देती हैं. आइए जानते हैं भारत में बिकने वाली सबसे महंगी इलेक्ट्रिक SUVs के बारे में, जो कीमत के हिसाब से कम से ज्यादा ऑर्डर में हैं.
Audi Q8 e-tron
Audi की यह SUV इस लिस्ट में सबसे सस्ती है और ब्रांड की सबसे किफायती EV भी मानी जाती है. इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं जो Audi e-tron 50 Quattro (95kWh, 340hp) और 55 Quattro (114kWh, 408hp) है. दोनों में 664Nm का टॉर्क समान है. इनकी रेंज क्रमश 491 किमी और 582 किमी है. सभी वेरिएंट्स में ऑल-व्हील ड्राइव (Quattro) स्टैंडर्ड मिलता है. अगर इनके कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम में इनकी कीमत क्रमश: 1.15 करोड़ और 1.27 करोड़ है.

Audi Q8 Sportback e-tron
Q8 e-tron का कूपे-स्ट्राइल वर्जन, Sportback e-tron भी दो ट्रिम्स 50 और 55 Quattro में आता है. इसके WLTP रेंज क्रमशः 505 किमी और 600 किमी हैं. पावर आउटपुट और बैटरी पैक Q8 e-tron के समान हैं, लेकिन डिजाइन इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देता है. इसका एक्स शोरूम कीमत 1.19 करोड़ है.

Porsche Macan EV
Porsche की ओर से भारत में यह एकमात्र इलेक्ट्रिक SUV है. यह तीन 100kWh वेरिएंट्स में आती है, इनमें
- Standard: 340hp (360hp ओवरबूस्ट), 563Nm, रेंज 641 किमी.
- 4S Electric: 448hp (516hp ओवरबूस्ट), 820Nm, रेंज 606 किमी.
- Turbo Electric: 584hp (639hp ओवरबूस्ट), 1,130Nm, रेंज 591 किमी.
- बता दें Macan EV के टॉप मॉडल में शानदार परफॉर्मेंस और स्पोर्टी राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है.

Kia EV9
Kia EV9 इस लिस्ट की एकमात्र तीन-रो SUV है. इसका GT-Line AWD वर्जन 99.8kWh बैटरी के साथ आता है, जो दो मोटर्स (फ्रंट और रियर) को पावर देता है. यह SUV 384hp और 700Nm टॉर्क जनरेट करती है. ARAI रेटिंग के अनुसार इसकी रेंज 561 किमी है, जबकि WLTP रेटिंग 505 किमी बताती है. इसकी कीमत एक्स शोरूम 1.3 करोड़ रुपये है.

BMW iX
BMW की यह फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV xDrive 50 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 111.5kWh बैटरी और डुअल मोटर सेटअप (AWD) मिलता है. यह SUV 523hp और 765Nm पावर जनरेट करती है. BMW iX की WLTP रेंज 635 किमी है, जो इसे सबसे ज्यादा एफिशिएंट SUVs में शामिल करती है.
Lotus Eletre (कीमत: ₹2.55 करोड़ – ₹3.16 करोड़)
Lotus Eletre इस लिस्ट की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक SUV है. इसे दो सीरीज 600 और 900 में पेश किया गया है.
- 600 सीरीज (600, 600 GT SE, 600 Sport SE): 612hp, 710Nm, WLTP रेंज 570-600 किमी.
- 900 सीरीज (900 Sport, 900 Sport Carbon): 918hp, 985Nm, WLTP रेंज 410 किमी.
इस SUV में 112kWh बैटरी पैक और ऑल-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड है. इसका डिजाइन और परफॉर्मेंस इसे सुपरकार लेवल की SUV बनाते हैं.

इसे भी पढ़ें- Tata Sierra की वापसी तय, इंडियन मार्केट में इस तारीख को होगी एंट्री, जानें क्या रहेगा खास इस आइकॉनिक SUV में
Latest Stories
दिल्ली में आज से गैर BS-VI कमर्शियल गुड्स व्हीकल्स की एंट्री बंद, पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग रखेगा निगरानी, टीमें तैनात
Tata Sierra की वापसी तय, इंडियन मार्केट में इस तारीख को होगी एंट्री, जानें क्या रहेगा खास इस आइकॉनिक SUV में
विदेशों में ‘मेड इन इंडिया’ की गूंज, मारुति सुजुकी ने e-विटारा SUV के 7000 यूनिट्स किए एक्सपोर्ट; UK बना सबसे बड़ा बाजार
