जो कंपनी पहुंचाती है आपका Flipkart-Snapdeal ऑर्डर, वही अब बाजार में उतारेगी IPO; ₹2000 करोड़ का इश्यू

भारत की प्रमुख लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज ने सेबी के पास अपडेटेड पेपर दाखिल किए हैं. कंपनी 2000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें 1000 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 1000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है. फ्लिपकार्ट, स्नैपडील फाउंडर्स और कई विदेशी निवेशक इस इश्यू में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.

Shadowfax IPO Image Credit: Money9 Live

भारत की प्रमुख लॉजिस्टिक्स कंपनी Shadowfax Technologies ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए अपडेटेड दस्तावेज जमा किए हैं. कंपनी का टारगेट इस इश्यू के जरिए 2000 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें 1000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा.

IPO की अन्य डिटेल्स

कंपनी को Flipkart, TPG, Eight Roads Ventures, Mirae Asset Ventures और Nokia Growth Funds जैसे नामी निवेशकों का समर्थन प्राप्त है. फरवरी 2025 में शैडोफैक्स ने 6000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर फंडिंग जुटाई थी.
कंपनी ने जून में गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट से ड्राफ्ट पेपर दायर किए थे, जिसे अक्टूबर में सेबी की मंजूरी मिल गई थी. इस रूट के तहत कंपनियां शुरुआती चरण में सार्वजनिक रूप से डिटेल्स साझा नहीं करतीं. IPO को सफल बनाने के लिए ICICI Securities, Morgan Stanley India Company और JM Financial को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.

कंपनी ने बताया कि फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमता बढ़ाने, फर्स्ट माइल, लास्ट माइल और सॉर्ट सेंटर्स के लिए लीज़ भुगतान, ब्रांडिंग और मार्केटिंग अभियानों, इनऑर्गेनिक एक्विजिशन, और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.

Flipkart-Snapdeal फाउंडर्स बेचेंगे हिस्सेदारी

कंपनी के अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) के अनुसार, इस OFS में कई बड़े निवेशक अपने शेयर बेचेंगे. इनमें Flipkart Internet, Eight Roads Investments Mauritius II Ltd, NewQuest Asia Fund IV (Singapore), Nokia Growth Partners IV, L.P, International Finance Corporation, Mirae Asset, Qualcomm Asia Pacific Pte. Ltd और Snapdeal के फाउंडर्स कुनाल बहल और रोहित कुमार बंसल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Q2 में इन 5 कंपनियों ने पलटा खेल! 1000% तक प्रॉफिट जंप से उड़ाए बाजार के होश; आप भी देखें ये स्टॉक लिस्ट

14700 से ज्यादा पिन कोड तक नेटवर्क

शैडोफैक्स का बिजनेस मुख्य रूप से ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स पर आधारित है, जिससे कंपनी को लगभग 75 फीसदी रेवेन्यू मिलता है. बाकी हिस्सा क्विक कॉमर्स और हाइपरलोकल डिलीवरी से आता है. कंपनी का नेटवर्क देशभर के 14,758 पिन कोड्स तक फैला हुआ है और यह ई-कॉमर्स, फूड मार्केटप्लेस और ऑन-डिमांड डिलीवरी कंपनियों के लिए सेवाएं देती है.
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 43.63 करोड़ ऑर्डर प्रोसेस किए, जो FY23 से 30 फीसदी CAGR की ग्रोथ दर्शाता है. इस दौरान शैडोफैक्स का रेवेन्यू 2,485 करोड़ रुपये रहा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.