200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहे IRCTC समेत ये 5 फंडामेंटली मजबूत शेयर, रडार में रख सकते हैं आप

फंडामेंटली रूप से मजबूत कंपनियां डॉ. रेड्डीज, IRCTC, एबीबी इंडिया, इंडियन होटल्स और हैवेल्स वर्तमान में अपने 200-डेली मूविंग एवरेज (200-DMA) से नीचे ट्रेड कर रही हैं. इनकी स्थिति मजबूत है जिससे ये निवेशकों के लिए संभावित लॉन्ग टर्म निवेश का अवसर बन सकती हैं. .

200 DMA Image Credit: canva

शेयर बाजार के ट्रेडिंग चार्ट में 200 डेली मूविंग एवरेज (200 DMA) को एक महत्वपूर्ण टेक्निकल इंडिकेटर माना जाता है. यह किसी शेयर के पिछले 200 दिनों के औसत बंद भाव के आधार पर तैयार किया जाता है और अक्सर इसे Support या Resistance स्तर के रूप में देखा जाता है. जब कोई स्टॉक अपने 200 DMA के नीचे ट्रेड करता है, तो इसे आमतौर पर मंदी यानी Bearish के संकेत के रूप में देखा जाता है. हालांकि, यदि कोई शेयर ओवरसोल्ड जोन में हो या रिवर्सल के संकेत दे रहा हो, तो यह निवेशकों के लिए खरीदारी का अवसर भी बन सकता है. हम ऐसे ही 5 फंडामेंटली मजबूत शेयरों के बारे में बता रहे हैं जो वर्तमान में अपने 200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. निवेशक इन पर नजर रख सकते हैं.

Dr. Reddy’s Laboratories Ltd

हैदराबाद की यह ग्लोबल फार्मास्युटिकल कंपनी अफोर्डेबल और इनोवेटिव दवाइयां बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी के उत्पादों में एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs), जेनेरिक्स और ब्रांडेड जेनेरिक्स शामिल हैं. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप ₹99,966 करोड़ रहा. यह स्टॉक ₹1199.10 प्रति शेयर बंद हुआ जो इसके 200-DMA से नीचे है.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC)

IRCTC भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है, जो टिकटिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी का उद्देश्य भारतीय रेल यात्रा में हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन अनुभव को बेहतर बनाना है. शुक्रवार को इसका मार्केट कैप ₹57,540 करोड़ रहा और इसका शेयर ₹719.25 पर बंद हुआ जो इसके 200-DMA ₹743.09 से नीचे है.

एबीबी इंडिया लिमिटेड (ABB India Ltd)

इलेक्टिफिकेशन और ऑटोमेशन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एबीबी इंडिया एक सदी से भारत में कार्यरत है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप ₹1,10,506 करोड़ रहा और इसका स्टॉक ₹5215.95 पर बंद हुआ जो इसके 200 DMA ₹5523.30 से नीचे है.

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL)

IHCL दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जिसके पास 550 से अधिक होटल हैं. इसका प्रमुख ब्रांड “ताज” है. कंपनी का मार्केट कैप शुक्रवार को ₹1,06,722 करोड़ रहा और स्टॉक ₹749.75 पर बंद हुआ, जो इसके 200 DMA ₹765.57 से नीचे है.

हैवेल्स इंडिया लिमिटेड (Havells India Ltd)

हैवेल्स एक प्रमुख भारतीय FMEG और पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है, जो स्विचगियर, केबल, फैन और लाइटिंग प्रोडक्ट्स बनाती है.शुक्रवार को इसका मार्केट कैप ₹93,649 करोड़ रहा और शेयर ₹1493.15 पर बंद हुआ जो इसके 200 DMA ₹1536.86 से नीचे है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.