SBI, PNB, HDFC, ICICI समेत इन बैंकों ने बदले अपने डोमेन नेम, वेबसाइट खोलने से पहले चेक कर लें असली URL
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन बैंकिंग में भरोसा बढ़ाने के लिए सभी बैंकों को अपनी वेबसाइटों को नए सुरक्षित डोमेन “.bank.in” पर ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है. यह कदम डिजिटल भुगतान धोखाधड़ी और फिशिंग जैसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है. इसे लेकर कई बैंकों ने अपने डोमेन नेम बदल लिए हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल बैंकिंग की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी वेबसाइटों को पुराने डोमेन नेम (.com और .in आदि) से बदलकर नए और सुरक्षित डोमेन “.bank.in” पर शिफ्ट कर लें. इस संबंध में RBI ने 22 अप्रैल 2025 को एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें बैंकों को 31 अक्टूबर 2025 तक माइग्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए थे. इसे लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत कई बैंकों ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स के डोमेन बदल दिए हैं.
क्यों बदला गया बैंकिंग डोमेन?
आरबीआई का कहना है कि यह कदम बढ़ते साइबर फ्रॉड, फिशिंग और डिजिटल पेमेंट्स में धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है. “.bank.in” डोमेन केवल भारतीय बैंकों के लिए आरक्षित रहेगा और इससे ग्राहकों का भरोसा डिजिटल बैंकिंग सेवाओं में और अधिक मजबूत होगा.
IDRBT दे रही गाइडेंस
इस सुरक्षित इंटरनेट डोमेन की शुरुआत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने की है जबकि इसके तकनीकी संचालन और डोमेन रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) को सौंपी गई है. यह प्रक्रिया नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत संचालित की जा रही है. IDRBT बैंकों को रजिस्ट्रेशन, माइग्रेशन और सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के बारे में पूरी गाइडेंस दे रही है.
किन बैंकों ने अपना डोमेन बदला
आरबीआई के निर्देशों का पालन करते हुए भारत के प्रमुख बैंकों ने अपनी वेबसाइट्स को नए डोमेन पर ट्रांसफर कर दिया है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ महाराष्ट्र, फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कैनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं.
प्रमुख बैंकों के नाम और उनके नए URL
| बैंक का नाम | बैंक का नाम | नया URL |
|---|---|---|
| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | State Bank of India | https://sbi.bank.in |
| आईसीआईसीआई बैंक | ICICI Bank | https://www.icici.bank.in/ |
| एचडीएफसी बैंक | HDFC Bank | https://www.hdfc.bank.in/ |
| एक्सिस बैंक | Axis Bank | https://www.axis.bank.in/ |
| कोटक महिंद्रा बैंक | Kotak Mahindra Bank | https://www.kotak.bank.in |
| पंजाब नेशनल बैंक | Punjab National Bank | http://pnb.bank.in & http://ibanking.pnb.bank.in |
| बैंक ऑफ महाराष्ट्र | Bank of Maharashtra | https://bankofmaharashtra.bank.in/ |
| फेडरल बैंक | Federal Bank | http://federal.bank.in |
| आईडीएफसी फर्स्ट बैंक | IDFC First Bank | https://www.idfcfirst.bank.in/ |
आगे की तैयारी
आरबीआई ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले समय में ‘fin.in’ नाम से एक और नया एक्सक्लूसिव डोमेन लॉन्च किया जाएगा जो गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (NBFCs) और अन्य फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए होगा. वहीं, अब ग्राहकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे हमेशा बैंक की वेबसाइट ‘.bank.in’ डोमेन पर ही खोलें और किसी अनजान लिंक या ईमेल से लॉगिन न करें. नया डोमेन साइबर फ्रॉड को रोकने में मदद करेगा.
Latest Stories
चीन ने भारत समेत दुनिया को दिया झटका, Gold Tax पर खत्म की छूट, रिटेल कीमतें 3% से 5% तक बढ़ेंगी!
GST कलेक्शन ने मारी छलांग! अक्टूबर में ₹1.96 लाख करोड़ का आंकड़ा पार, पिछले साल से 4.6% की बढ़ोतरी
अमेरिका में फ्लोराइड सप्लीमेंट्स पर बड़ी कार्रवाई, 3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए रोक
