चीन ने भारत समेत दुनिया को दिया झटका, Gold Tax पर खत्म की छूट, 3% से 5% तक बढ़ सकती हैं रिटेल कीमतें

चीन ने सोने पर दी जा रही टैक्स छूट को 1 नवंबर से समाप्त कर दिया है. अब सोना खरीदना 3-5% तक महंगा हो जायेगा. यह कदम सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए उठाया है. हालांकि, इससे उपभोक्ताओं और ज्वेलरी उद्योग को झटका लग सकता है. सोने की कीमतें 4,000 डॉलर प्रति औंस के करीब हैं.

चीन ने Gold Tax पर खत्म की छूट Image Credit: canva

दुनिया के सबसे बड़े सोने के उपभोक्ता देशों में शामिल चीन ने अब सोने पर दी जा रही पुरानी टैक्स छूट को समाप्त कर दिया है. इससे भारत समेत पूरी दुनिया के सोने के बाजार को झटका लग सकता है. चीन के वित्त मंत्रालय के नए नियम के तहत अब 1 नवंबर 2025 से खुदरा विक्रेता (retailers) शंघाई गोल्ड एक्सचेंज (Shanghai Gold Exchange) से खरीदे गए सोने पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) की छूट नहीं ले पाएंगे, चाहे सोना सीधे बेचा जाए या प्रोसेसिंग के बाद. यह नियम हाई प्योरिटी वाले गोल्ड बार, इनगट्स और पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना द्वारा अनुमोदित सिक्कों पर लागू होगा. साथ ही यह गहनों और इंडस्ट्रियल उपयोगों में होने वाले सोने की बिक्री पर भी असर डालेगा जिससे वैश्विक बुलियन मार्केट में हलचल मच गई है. आइये जानते हैं कि इससे सोने की कीमतों पर क्या असर पड़ेगा.

बढ़ सकते हैं दाम

इस फैसले से अब चीन में सोना खरीदना महंगा हो जाएगा. टैक्स छूट खत्म होने से सोने की रिटेल कीमतें 3% से 5% तक बढ़ सकती हैं जिससे सीधे उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ेगा. गोल्ड ज्वेलरी और इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स की बिक्री में भी गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है.

सरकारी राजस्व बढ़ाने की कोशिश

विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम चीन की सरकार ने ऐसे समय में उठाया है जब देश की रियल एस्टेट इंडस्ट्री सुस्त है और आर्थिक विकास दर कमजोर पड़ रही है. टैक्स इंसेंटिव खत्म करने से सरकारी राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी, लेकिन इससे घरेलू मांग को झटका लग सकता है.

ग्लोबल गोल्ड मार्केट में हलचल

वैश्विक बाजार में भी इस निर्णय का असर दिख सकता है. हाल के महीनों में सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है. अक्टूबर की शुरुआत में सोना 4,000 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया था लेकिन अब इसमें हल्की गिरावट आई है. गोल्ड ETF (Exchange-Traded Funds) में निवेश में भी कमी देखी जा रही है.

भारतीय बाजार में क्या असर होगा

कुछ विश्लेषकों का अनुमान है कि सोना एक साल के भीतर 5,000 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है. हाल ही में मुनाफावसूली के कारण MCX पर सोना 12,000 रुपये तक सस्ता होकर ₹1.21 लाख प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. हालांकि शुक्रवार को इसमें हल्की तेजी देखी गई थी. चीन के इस कदम से भारतीय बाजार में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है.