3 साल में 13000% से ज्यादा चढ़ा ये स्टॉक, अब डिविडेंड पर विचार कर रही कंपनी; बोर्ड मीटिंग की तारीख तय

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने 5 नवंबर को बोर्ड मीटिंग तय की है, जिसमें सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही कंपनी अंतरिम डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर भी विचार कर सकती है, जिससे निवेशकों में उत्साह बढ़ गया है. कंपनी ने अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न भी दिए हैं. जानें डिटेल्स.

शेयर बाजार Image Credit: tv9 bharatvarsh

Elitecon International Board Meet and Return: मल्टीबैगर स्टॉक Elitecon International ने शुक्रवार, 31 अक्टूबर की शाम अपने निवेशकों को एक बड़ा अपडेट दिया. कंपनी ने सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) के वित्तीय परिणामों पर चर्चा के लिए बोर्ड मीटिंग की तारीख तय कर दी है. इसके साथ ही कंपनी इस बैठक में अंतरिम डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगी. कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिए हैं. आइए विस्तार से सभी के बारे में जानकारी देते हैं.

5 नवंबर को होगी बोर्ड मीटिंग

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 5 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इस बैठक के एजेंडा में दो प्रमुख बिंदु शामिल हैं. 30 सितंबर को समाप्त तिमाही और अर्धवार्षिक अवधि के लिए अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स की मंजूरी देना. और दूसरी बिंदु, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार करना और उसके लिए रिकॉर्ड डेट तय करना, अगर डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है. कंपनी ने कहा कि मीटिंग में तिमाही प्रदर्शन और निवेशकों को रिटर्न देने के संबंध में अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

Q1 FY26 में शानदार नतीजे

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में एलाइटकॉन इंटरनेशनल ने बेहतरीन नतीजे पेश किए थे.
कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 67 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) बढ़कर 72.08 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च तिमाही में यह 42.97 करोड़ रुपये था. इसी तरह, कंपनी की रेवेन्यू भी 67 फीसदी बढ़कर 524.87 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछली तिमाही में 313.16 करोड़ रुपये थी. सेगमेंट-वाइज रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की कुल आय में सबसे बड़ा योगदान तंबाकू प्रोडक्ट्स का रहा, जिसने 326.09 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जोड़ा. वहीं, एग्री प्रोडक्ट से कंपनी को 198.77 करोड़ रुपये की इनकम हुई.

एलाइटकॉन का शेयर बना मल्टीबैगर

एलाइटकॉन इंटरनेशनल का शेयर पिछले एक साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. भले ही पिछले तीन महीनों में शेयर में 27 फीसदी की गिरावट देखी गई हो, लेकिन लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने दमदार रिटर्न दिए हैं.  पिछले 1 साल में स्टॉक का भाव 2,995 फीसदी तक बढ़ा है. वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयर 361 फीसदी की तेजी दिखी है. शुक्रवार, 31 अक्टूबर को स्टॉक 3.80 फीसदी की तेजी के साथ 148.70 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ.

कंपनी का मार्केट कैप 23,770 करोड़ रुपये है. स्टॉक ने अपना 52-सप्ताह का उच्च स्तर 422.65 रुपये (25 अगस्त 2025) पर बनाया था, जबकि निचला स्तर 4.71 रुपये (31 अक्टूबर 2024) पर दर्ज किया था. पिछले 3 साल में स्टॉक 13,393 फीसदी और 5 साल में 14,061 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- 5 साल में 2000% से ज्यादा चढ़ा अडानी ग्रुप का ये शेयर, अब डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड; जानें कैसी है वित्तीय स्थिति