Groww समेत इन चार कंपनियों का खुल रहा IPO, बाजार से जुटाएगी ₹6,800 करोड़, GMP में 16% की तेजी
अगले सप्ताह 3 नवंबर से चार कंपनियों के आईपीओ निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर लेकर आ रहे हैं. इनमें ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैरेज वेंचर्स सबसे बड़े इश्यू के रूप में शामिल है. इसके अलावा श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी, फिनबड फाइनेंशियल और क्यूरिस लाइफसाइंसेज के इश्यू भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जिनसे कुल 6,800 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का लक्ष्य है.
IPO Next Week: अगले हफ्ते यानी 3 नवंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में चार कंपनियों का IPO खुल रहा है. इनमें फिनटेक दिग्गज Groww की पैरेंट कंपनी से लेकर एसएमई सेगमेंट की छोटी लेकिन आकर्षक कंपनियां शामिल हैं. ये चार कंपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए इस हफ्ते बाजार से करीब 6,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुटाएगी. निवेशक 4 नवंबर से सब्सक्रिप्शन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
Groww IPO
बिलियनब्रेन्स गैरेज वेंचर्स लिमिटेड का 6,632.30 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला रहेगा. यह फ्रेश इश्यू के तहत 1,060 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 5,572.30 करोड़ रुपये जुटाएगा. प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और एक लॉट में 150 शेयर होंगे.
ओएफएस में प्रमोटर्स ललित केशरे, नीरज सिंह, इशान बंसल और हर्ष जैन प्रत्येक 10 लाख शेयर तक बेच रहे हैं. इसके अलावा पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स VI-1, रिबिट कैपिटल V, GW-E रिबिट ऑपर्च्युनिटी V, YC होल्डिंग्स II, कौफमैन फेलोज फंड LP और इंटरनेट फंड VI Pte लिमिटेड जैसे निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
1 नवंबर की सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम, GMP 16 रुपये है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग गेन के रूप में 2400 रुपये का मुनाफा हो रहा है.
Shreeji Global FMCG IPO
श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी का 85 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. यानी इस इश्यू के जरिए जुटाई जाने वाली पूरी राशि कंपनी के पास जाएगी. प्राइस बैंड 120 से 125 रुपये प्रति शेयर है और सब्सक्रिप्शन 4 नवंबर से 7 नवंबर तक चलेगा. एनएसई एसएमई पर 12 नवंबर को लिस्टिंग हो सकती है. इंडिविजुअल निवेशकों के लिए लॉट साइज 2,000 शेयरों का है. हर रिटेल इंवेस्टर को 4000 शेयर खरीदने होंगे. इसका मतलब है कि इस आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए निवेशक को कम से कम 5 लाख रुपये निवेश करने होंगे.
Finbud Financial Services IPO
फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज का 71.68 करोड़ रुपये का आईपीओ भी पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. प्राइस बैंड 140 से 142 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. सब्सक्रिप्शन 6 नवंबर से 10 नवंबर तक खुलेगा और एनएसई एसएमई पर 13 नवंबर लिस्टिंग की अनुमानित तारीख है. रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज 2,000 शेयरों का है. हर रिटेल निवेशक को 2 लॉट में निवेश करने होंगे.
Curis Lifesciences IPO
क्यूरिस लाइफसाइंसेज का 27.52 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. प्राइस बैंड 120 से 128 रुपये प्रति शेयर है. सब्सक्रिप्शन 7 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगा और एनएसई एसएमई पर 14 नवंबर को लिस्टिंग होगी. इंडिविजुअल निवेशकों के लिए लॉट साइज 2,000 शेयरों का है. साथ ही कम से कम 2 लॉट में निवेश करना जरूरी है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
2016 से अटका NSE का IPO अब पटरी पर! सेबी चीफ ने बता दी टाइमलाइन; क्या आपको भी है इंतजार
Lenskart vs Studds vs Orkla: 3 IPO में भिड़ंत, ग्रे मार्केट में किसकी मांग मजबूत? जानें कौन रहेगा सबसे सुरक्षित दांव?
6 नवंबर को खुलेगा Finbud Financial का IPO, धोनी फैमिली और Ashish Kacholia हैं निवेशक; प्राइस बैंड सेट
