इन 4 IT कंपनियों पर रखें नजर, 5 साल में 1135% तक रिटर्न, मजबूत है ऑर्डर बुक और दमदार है ग्रोथ प्लान

डिजिटल और एआई के दौर में भारतीय आईटी कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एलटीआईमाइंडट्री, कोफोर्ज और केपीआईटी टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों ने मजबूत वित्तीय नतीजे पेश किए हैं. इन्होंने राजस्व वृद्धि और मार्जिन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जनरेटिव एआई और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फोकस इनकी सफलता का राज है.

IT Stocks with Strong Growth Plan Image Credit: Canva/ Money9

IT Stocks with Strong Growth Plan: डिजिटल और एआई टेक्नोलॉजी में तेजी से बदलाव के इस दौर में भारतीय आईटी कंपनियां जबरदस्त ग्रोथ दिखा रही हैं. Persistent Systems, LTIMindtree, Coforge और KPIT Technologies जैसे प्रमुख खिलाड़ी अपने-अपने क्षेत्रों में नए मुकाम हासिल कर रहे हैं. इन सभी कंपनियों ने हाल के वित्तीय नतीजों में मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की है और भविष्य के लिए उनके ग्रोथ प्लान भी मजबूत है. जनरेटिव एआई और डिजिटल इंजीनियरिंग पर फोकस इनकी सफलता की मुख्य वजह बन रहा है. इस रिपोर्ट में आप इन चार कंपनियों के ग्रोथ प्लान और मौजूदा वित्तीय स्थिति, ऑर्डर और शेयर के प्रदर्शन के बारे में जानेंगे. यह रिपोर्ट तैयर करते समय इक्विटी मास्टर का सहारा लिया गया है.

Persistent Systems

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स मिड-टियर आईटी में सबसे कंसिस्टेंट प्लेयर है. ये डिजिटल इंजीनियरिंग और एआई प्लेटफॉर्म पर फोकस करती है. FY25 में BFSI हाई-टेक और हेल्थकेयर से रेवेन्यू 18.8% बढ़ा है. ऑपरेटिंग मार्जिन 14.7% रहा. रिटर्न ऑन कैपिटल 40% तक पहुंचा. FY26 के पहले हाफ में रेवेन्यू 21% बढ़ा EBIT मार्जिन 16.3% हुआ. मैनेजमेंट FY27 तक 2 बिलियन डॉलर रेवेन्यू का टारगेट रखती है. सेकंड हाफ में मार्जिन 180 bps तक कम हो सकता है लेकिन कॉस्ट कंट्रोल से बैलेंस रहेगा. कैपेक्स 2-2.5 बिलियन रुपये का प्लान है. स्टॉक 55 गुना अर्निंग पर ट्रेड कर रहा है

LTIMindtree

एलटीआईमाइंडट्री टॉप-टियर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंपनी है. FY25 में रेवेन्यू 7% बढ़ा वहीं मार्जिन 17% रहा. बड़े डील 5.99 बिलियन डॉलर के आए. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में FY26 Q2 में रेवेन्यू 5.6% बढ़ा, EBIT मार्जिन 15.9% हुआ. 1.59 बिलियन डॉलर यानी 13,992 करोड़ रुपये के ऑर्डर अब भी पाइपलाइन में है. साथ ही लॉन्ग टर्म में कंपनी के 10 बिलियन डॉलर रेवेन्यू का टारगेट है. स्टॉक 34 गुना अर्निंग पर ट्रेड कर रहा है.

Coforge

कोफोर्ज इंजीनियरिंग लेड डिजिटल सर्विस कंपनी है. क्वासार और कोडइनसाइटएआई जैसे प्लेटफॉर्म से मॉडर्नाइजेशन तेज करती है. FY25 में रेवेन्यू 31% बढ़ा. 14 बड़े डील आए जिनमें 1.56 बिलियन डॉलर का लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट भी. मार्जिन 14.1% रहा. FY26 Q2 में रेवेन्यू फिर 31% बढ़ा EBIT मार्जिन 18% हुआ. ऑर्डर बुक 1.63 बिलियन डॉलर (14,344 करोड़ रुपये) तक पहुंची. सेकंड हाफ में बड़े एआई डील से ग्रोथ मजबूत होगी. मार्जिन 14% के आसपास रखने का प्लान है. स्टॉक 53 गुना अर्निंग पर ट्रेड कर रहा है.

KPIT Technologies

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर में स्पेशलिस्ट है. सॉफ्टवेयर डिफाइंड और एआई मोबिलिटी पर काम करती है. FY25 में रेवेन्यू 20% बढ़ा. EBITDA मार्जिन 21% रहा. 19 क्वार्टर से लगातार ग्रोथ है. FY26 Q1 में रेवेन्यू 7.8% डॉलर बढ़ा है. नए डील 241 मिलियन डॉलर (2,121 करोड़ रुपये) के आए. सेकंड हाफ में बड़े प्रोग्राम रैंप-अप से ग्रोथ तेज होगी. मोबिलिटी-इनफ्यूज्ड एआई और JSW मोटर्स पार्टनरशिप से नया फेज शुरू हुआ. मार्जिन 21% के करीब रखने का प्लान है. स्टॉक 40 गुना अर्निंग पर ट्रेड कर रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.