नवंबर में निवेशकों की होगी चांदी! एक साथ खुले हैं 5 नए Mutual Fund ऑफर, जानें कौन-सा NFO किसके लिए

नवंबर महीना म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए खास होने वाला है. इस महीने Axis, Kotak, Groww और Zerodha जैसी कंपनियां अपने नए फंड ऑफर (NFOs) लॉन्च कर रही हैं. ये स्कीम्स निवेशकों को नए सेक्टर और इंडेक्स में निवेश का सुनहरा मौका दे रही हैं.

म्यूचुअल फंड्स में निवेश. Image Credit: Getty image

नवंबर महीना म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए काफी खास होने वाला है. इस महीने एक साथ 5 नए फंड ऑफर (NFOs) खुले हैं. ये फंड अलग-अलग कैटेगरी में आते हैं, कुछ इंडेक्स और ETF पर आधारित हैं, जबकि कुछ फंड ऑफ फंड (FoF) स्ट्रक्चर में हैं. यानी निवेशकों को इस महीने अपने पोर्टफोलियो को नए अंदाज में डाइवर्सिफाई करने का बेहतरीन मौका मिलने वाला है.

Axis Income Plus Arbitrage Passive FOF

Axis Mutual Fund ने 28 अक्टूबर को Axis Income Plus Arbitrage Passive Fund of Fund लॉन्च किया है, जो 11 नवंबर तक खुला रहेगा. यह फंड डेब्ट-ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड्स, ETFs और आर्बिट्रेज फंड्स में निवेश करेगा ताकि निवेशकों को स्थिर रिटर्न के साथ इक्विटी जैसा टैक्स फाइलिंग पर ज्यादा रिटर्न बच सके. इस फंड का टारगेट है, कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न.

Kotak Nifty Chemicals ETF

Kotak Nifty Chemicals ETF एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो Nifty Chemicals Index को ट्रैक करती है. यानी यह फंड उन कंपनियों में निवेश करेगा जो केमिकल सेक्टर में काम करती हैं. इसे 23 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था और यह 6 नवंबर को बंद हो जाएगा. यह ETF निवेशकों को तेजी से बढ़ते भारतीय केमिकल सेक्टर में एक्सपोजर देता है.

Groww Nifty Midcap 150 ETF और Index Fund

Groww Mutual Fund ने Groww Nifty Midcap 150 ETF और Groww Nifty Midcap 150 Index Fund दो नए स्कीम लॉन्च किए हैं. दोनों स्कीम्स Nifty Midcap 150 Index पर आधारित हैं और 11 नवंबर तक निवेश के लिए खुली रहेंगी. ये फंड उन निवेशकों के लिए हैं जो मिडकैप शेयरों के जरिए लॉन्ग-टर्म ग्रोथ पोटेंशियल तलाश रहे हैं.

Zerodha BSE Sensex Index Fund

Zerodha Mutual Fund ने 20 अक्टूबर को Zerodha BSE Sensex Index Fund लॉन्च किया है, जो भारत के सबसे पुराने और लोकप्रिय इंडेक्स, BSE Sensex को ट्रैक करता है. यह फंड 3 नवंबर को बंद होगा और इसका उद्देश्य निवेशकों को Sensex की टॉप 30 कंपनियों में आसान और ट्रांसपैरेन्ट इंवेस्टमेंट का अवसर देना है.

यह भी पढ़ें:RRP Semiconductor की 13000% रैली ने बनाया नया अरबपति, 14 लोगों के पास 94% कंपनी; जानें कितनी हो रही कमाई

SEBI का नया प्रस्ताव

इस बीच, SEBI ने म्यूचुअल फंड रेगुलेशन में बड़े बदलावों का प्रस्ताव रखा है. इसमें Total Expense Ratio (TER) की नई परिभाषा तय की गई है और ब्रोकरेज चार्ज पर सीमा को संशोधित करने की योजना है. साथ ही, SEBI ने AMC को दिए गए अतिरिक्त 5 बेसिस पॉइंट (bps) चार्ज करने के अधिकार को हटाने का प्रस्ताव दिया है, जिससे निवेशकों के खर्च में कमी आ सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.