पिछले 5 साल में पैसा हुआ 3 गुना, इन 7 फंड्स का जलवा, जानें लिस्ट का असली बाजीगर कौन?
इन फंडों को कम से कम 35 फीसदी निवेश Large Cap शेयरों में और 35 फीसदी निवेश Mid Cap शेयरों में करना जरूरी होता है. बाकी 30 फीसदी हिस्सा फंड मैनेजर अपनी रणनीति के हिसाब से कहीं भी निवेश कर सकता है. यानी ये फंड बड़े शेयरों की स्थिरता और मिड-कैप के ग्रोथ पोटेंशियल दोनों का फायदा एक साथ देते हैं.
अगर आपने पिछले पांच सालों में सही म्यूचुअल फंड चुना होता, तो आपका 1 लाख रुपये का निवेश आज 3 लाख रुपये से ज्यादा हो सकता था. खास बात यह है कि ऐसा रिटर्न देने वाले ये फंड न तो पूरी तरह लार्ज-कैप हैं, न ही पूरी तरह मिड-कैप बल्कि इन दोनों का बेहतरीन संतुलन हैं. वर्तमान में इस कैटेगरी के शीर्ष 5 फंड करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये का AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) संभाल रहे हैं, जो निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को बताता है. आइए पिछले 5 साल में निवेशकों का पैसा तीन गुना करने वाले 7 शानदार Large & Mid Cap फंड को जानते हैं .
क्या हैं Large & Mid Cap फंड?
SEBI के नियमों के मुताबिक, इन फंडों को कम से कम 35 फीसदी निवेश Large Cap शेयरों में और 35 फीसदी निवेश Mid Cap शेयरों में करना जरूरी होता है. बाकी 30 फीसदी हिस्सा फंड मैनेजर अपनी रणनीति के हिसाब से कहीं भी निवेश कर सकता है. यानी ये फंड बड़े शेयरों की स्थिरता और मिड-कैप के ग्रोथ पोटेंशियल दोनों का फायदा एक साथ देते हैं.
Invesco India Large & Mid Cap Fund
- 5 साल का सालाना रिटर्न: 25.1 फीसदी
- अगर आपने 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते, तो अब वो 3.05 लाख रुपये हो चुके होते.
- यह फंड पिछले तीन साल से लगातार अपने बेंचमार्क (BSE Large Mid Cap TRI) को पछाड़ रहा है और 2024 और 2025 (YTD) में टॉप क्वार्टाइल यानी टॉप 25 फीसदी फंड्स में रहा है.
Quant Large & Mid Cap Fund
- 5 साल का सालाना रिटर्न: 25.5 फीसदी
- 1 लाख रुपये का निवेश अब 3.11 लाख रुपये हो चुका है.
- यह फंड थोड़ा ज्यादा वोलेटाइल रहा है. 2021 से 2024 तक हर साल बेंचमार्क को मात दी है, हालांकि 2025 में अब तक 0.27 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि बेंचमार्क 7.6 फीसदी ऊपर है. फिर भी यह फंड उन चुनिंदा फंड्स में है, जिन्होंने निवेशकों का पैसा तीन गुना किया.
UTI Large & Mid Cap Fund
- 5 साल का सालाना रिटर्न: 25.9 फीसदी
- 1 लाख रुपये का निवेश अब 3.16 लाख रुपये हो गया है.
- यह फंड स्थिर और संतुलित प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. 2023 और 2024 दोनों साल टॉप क्वार्टाइल में रहा और पिछले पांच में से तीन साल बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया.
Bandhan Large & Mid Cap Fund
- 5 साल का सालाना रिटर्न: 26.7 फीसदी
- 1 लाख रुपये का निवेश अब 3.27 लाख रुपये हो गया है.
- यह फंड पिछले चार लगातार साल (2021–2024) से टॉप क्वार्टाइल में रहा है.
HDFC Large & Mid Cap Fund
- 5 साल का सालाना रिटर्न: 27 फीसदी
- 1 लाख रुपये का निवेश अब 3.3 लाख रुपये बन चुका है.
- HDFC AMC के इस फंड ने 2021 से 2024 तक लगातार चार साल बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया. हालांकि 2025 में थोड़ा कमजोर रहा, लेकिन इसकी लंबी अवधि की स्थिरता इसे इस कैटेगरी में शीर्ष दावेदार बनाती है.
ICICI Prudential Large & Mid Cap Fund
- 5 साल का सालाना रिटर्न: 28.4 फीसदी
- 1 लाख रुपये का निवेश अब 3.5 लाख रुपये हो गया है.
- यह फंड इस साल अब तक 14 फीसदी रिटर्न दे चुका है, जो बेंचमार्क से लगभग दोगुना है.
- 2021 से हर साल बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन और गिरते बाजारों में भी स्थिरता दिखाने के कारण इस फंड को हाल ही में Value Research ने 4 से 5 स्टार में अपग्रेड किया है.
Motilal Oswal Large & Mid Cap Fund
- 5 साल का सालाना रिटर्न: 30 फीसदी
- 1 लाख रुपये का निवेश अब 3.7 लाख रुपये में बदल गया है.
- यह फंड बाकी सभी से काफी आगे है. 2024 में इसने 47.8 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया, जबकि बेंचमार्क सिर्फ 14.3 फीसदी ऊपर रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Mutual Fund में निवेश करना हो सकता है सस्ता, ब्रोकरेज फीस घटाने की तैयारी में SEBI; नए साल से पहले मिल सकता है तोहफा
SEBI ने म्यूचुअल फंड्स को Pre-IPO में निवेश से रोका, सिर्फ एंकर बुक या पब्लिक इश्यू में निवेश की इजाजत
6 महीने में 23% तक रिटर्न, डिफेंस सेक्टर में म्यूचुअल फंड्स का बूम; मात्र ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश
