US फेड रेट कटौती के बाद भी गिरा बाजार, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसला; फार्मा सेक्टर बना बड़ा लूजर

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज बाजार में मिला-जुला रुझान देखने को मिला. निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे बड़ा लूजर रहा. इसके अलावा मेटल, FMCG, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टरों में भी दबाव देखने को मिला. दूसरी ओर, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया और 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करता दिखा.

बाजार गिरा. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: गुरुवार को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. BSE सेंसेक्स 228 अंक या 0.27 फीसदी फिसलकर 84,770 पर कारोबार कर रहा था, जबकि NSE निफ्टी 81 अंक या 0.31 फीसदी टूटकर 25,973 के स्तर पर आ गया. वैश्विक संकेतों की बात करें तो, अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर इसे 3.75 फीसदी से 4 फीसदी के दायरे में कर दिया है. हालांकि, फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया कि दिसंबर में और रेट कट की संभावना पक्की नहीं है, जिससे वॉल स्ट्रीट पर सेंटिमेंट कमजोर रहा. ब्रॉडर मार्केट में, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स लगभग स्थिर रहा जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.15 फीसदी की हल्की बढ़त देखने को मिली.

फार्मा शेयरों का हाल

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज बाजार में मिला-जुला रुझान देखने को मिला. निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे बड़ा लूजर रहा। इसके अलावा मेटल, FMCG, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टरों में भी दबाव देखने को मिला. दूसरी ओर, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया और 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करता दिखा.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के गेनर

निफ्टी के लूजर

गिफ्ट निफ्टी में गिरावट ( 9:08 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 86 अंकों की बिकवाली देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 258 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजारों में 22 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- ट्रांसफार्मर कंपनी का जलवा, मिले करोड़ों के ऑर्डर, श्रीलंका तक फैला धंधा; शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न

बुधवार को कैसा रहा था बाजार?

बुधवार को बाजार में शानदार तेजी रही थी. सेंसेक्स 368 अंक चढ़कर 84,997 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी करीब 117 अंक की तेजी के साथ 26,054 के पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट नजर आई थी. मेटल और FMCG शेयर्स में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली थी. ऑटो शेयर्स में गिरावट देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- Lenskart IPO: खुलने से पहले घबराए निवेशक, 108 से ₹48 पहुंचा GMP, वैल्यूएशन को लेकर चिंता!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.