Lenskart IPO: खुलने से पहले घबराए निवेशक, 108 से ₹48 पहुंचा GMP, वैल्यूएशन को लेकर चिंता!

कंपनी का वैल्यूएशन प्रीमियम लेवल पर माना जा रहा है. आईपीओ के हिसाब से P/E रेश्यो करीब 230 निकलता है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक, 29 अक्टूबर 2025 तक मार्केट में Lenskart IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल 48 रुपये चल रहा है. पिछले 3 दिनों में इसके GMP में भारी गिरावट देखने को मिली है. 3 दिनों में GMP 108 से 48 रुपये पहुंच गया है.

Lenskart Solutions IPO: आईवियर कंपनी Lenskart Solutions Ltd. शेयर बाजार में अपनी बड़ी एंट्री की तैयारी में है. कंपनी का बहुचर्चित आईपीओ (IPO) 31 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 4 नवंबर 2025 को बंद होगा. इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 7,278.02 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. खुलने से पहले इसके GMP में भारी गिरावट देखने को मिली है और ऊपर से वैल्यूएशन को लेकर अलग विवाद गहराता जा रहा है.

वैल्यूएशन महंगा

कंपनी का वैल्यूएशन प्रीमियम लेवल पर माना जा रहा है. आईपीओ के हिसाब से P/E रेश्यो करीब 230 निकलता है. Lenskart के CEO पियूष बंसल ने CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में कहा कि कंपनी आने वाले वर्षों में अपने मुनाफे को तीन गुना करने की योजना बना रही है. इसके बावजूद कंपनी का P/E रेश्यो करीब 70 रहेगा, जो अब भी हाई माना जा रहा है.

IPO का आकार और स्ट्रक्चर

Lenskart Solutions Ltd. का यह आईपीओ एक बुक बिल्ड इश्यू है. इसमें कंपनी 5.35 करोड़ नये शेयर जारी कर 2,150 करोड़ रुपये जुटाएगी. वहीं, प्रमोटर और मौजूदा निवेशक 12.76 करोड़ शेयरों की बिक्री (OFS) करेंगे, जिनसे 5,128.02 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इस तरह कुल मिलाकर इश्यू का आकार 7,278.02 करोड़ रुपये का होगा.

प्राइस बैंड

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन एक लॉट (37 शेयर) का होगा, यानी 14,874 रुपये का निवेश जरूरी होगा. स्मॉल HNI (sNII) निवेशकों को 14 लॉट (518 शेयर) यानी 2,08,236 रुपये, जबकि बड़े HNI (bNII) को 68 लॉट (2,516 शेयर) यानी 10,11,432 रुपये का निवेश करना होगा. इस इश्यू का रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt. Ltd. है, जबकि बुक रनिंग लीड मैनेजर का नाम अभी घोषित नहीं हुआ है.

GMP और संभावित लिस्टिंग प्राइस

इंवेस्टरगेन के मुताबिक, 29 अक्टूबर 2025 तक मार्केट में Lenskart IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल 48 रुपये चल रहा है. अपर प्राइस बैंड 402 रुपये को जोड़कर देखा जाए तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 450 रुपये हो सकता है. इस आधार पर निवेशकों को करीब 11.94 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है. पिछले 3 दिनों में इसके GMP में भारी गिरावट देखने को मिली है. 3 दिनों में GMP 108 से 48 रुपये पहुंच गया है.

लिस्टिंग और एलॉटमेंट की तारीखें

Lenskart IPO की एलॉटमेंट 6 नवंबर 2025 को तय की गई है, जबकि लिस्टिंग 10 नवंबर 2025 को BSE और NSE पर होगी.

कंपनी प्रोफाइल

Lenskart Solutions Ltd. की स्थापना 2008 में हुई थी. यह एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन आईवियर कंपनी है, जो चश्मा, सनग्लास, कॉन्टैक्ट लेंस और एक्सेसरीज़ का डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, ब्रांडिंग और रिटेल करती है.

कंपनी का मुख्य बाजार भारत है, और Redseer रिपोर्ट के अनुसार, FY2025 में Lenskart ने देश में सबसे ज्यादा प्रिस्क्रिप्शन आईग्लास बेचे. कंपनी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) मॉडल पर काम करती है और अपने कई ब्रांड्स और सब-ब्रांड्स के जरिए सभी आयु समूहों और प्राइस सेगमेंट को टारगेट करती है. FY2025 में कंपनी ने 105 नई कलेक्शन लॉन्च कीं, जिनमें ब्रांड और सेलिब्रिटी कोलैबोरेशंस भी शामिल रहे.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.