₹1500 करोड़ का IPO ला रही boAt, दो साल बाद मुनाफे में लौटी कंपनी, बाजार में दिखेगा ‘ब्रांड इंडिया’ का जोर

boAt के को-फाउंडर और शार्क टैंक फेम अमन गुप्ता की कंपनी Imagine Marketing ने 1,500 करोड़ रुपये के IPO के लिए अपडेटेड DRHP फाइल किया है. नए आवेदन के मुताबिक कंपनी एक मिक्स इश्यू लाएगी, जिसमें 500 करोड़ रुपये फ्रेश शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे. वहीं, 1000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाए जाएंगे.

boAt का आईपीओ जल्‍द होगा लॉन्‍च Image Credit: money9live/CanvaAI

मेक इन इंडिया के तहत ‘ब्रांड इंडिया’ की पहचान को मजबूत बनाने वाले भारतीय ऑडियो और वियरेबल्स ब्रांड boAt की पैरेंट कंपनी Imagine Marketing ने 1,500 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI की UDRHP सौंपा है. कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुआ बताया कि यह इश्यू कुल 1,500 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

कौन बेच रहा है हिस्सेदारी?

OFS में कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता 225 करोड़ और समीर मेहता 75 करोड़ के शेयर बेचेंगे. वहीं, Warburg Pincus समर्थित South Lake Investment 500 करोड़ के, Fireside Ventures 150 करोड़ के और Qualcomm Ventures 50 करोड़ के शेयर OFS के तहत बेचेंगे.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल तीन प्रमुख उद्देश्यों के लिए करेगी. इसमें पहला 225 करोड़ वर्किंग कैपिटल के लिए काम लिया जाएगा. इसके अलावा 150 करोड़ ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च होगा. बाकी रकम जनरल कॉर्पोरेट के लिए उपयोग की जाएगी.

दो साल बाद मुनाफे में वापसी

FY25 में Imagine Marketing ने 60.9 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है, जबकि FY24 में कंपनी को 79.7 करोड़ और FY23 में 129.5 करोड़ का घाटा हुआ था. इस दौरान कंपनी की कुल आय 3,070 करोड़ रुपये रही, जिसमें से 84% हिस्सा ऑडियो सेगमेंट से आया था. कंपनी के रेवेन्यू में किस प्रोडक्ट की हिस्सेदारी कितनी है, इसे नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं.

श्रेणीFY25 राजस्व (₹ करोड़)हिस्सेदारी
ऑडियो प्रोडक्ट्स2,58684.23%
वेयरेबल्स33010.76%
अन्य उत्पाद1535.01%

FY25 में कंपनी का EBITDA 142.5 करोड़ रुपये रहा, जो 4.64% का मार्जिन दिखाता है. यानी ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार हुआ है.

भारत में बना ‘boAt’

2013 में अमन गुप्ता और समीर मेहता ने Imagine Marketing की शुरुआत की थी. आज कंपनी के पास 250 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं. कंपनी ऑडियो, स्मार्टवॉच, चार्जिंग डिवाइस और पर्सनल ग्रूमिंग सेगमेंट में काम कर रही है. FY25 में कंपनी ने 3.4 करोड़ यूनिट्स बेचीं और अब तक कुल 7.5 करोड़ से अधिक यूनिट्स ‘मेड इन इंडिया’ के तहत बनाई जा चुकी हैं. FY26 की पहली तिमाही में इसकी 75.83% यूनिट्स भारत में निर्मित हुईं, जो FY23 के 39.65% से दोगुनी से ज्यादा है.

ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक

boAt ने डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. FY25 में इसके 70.55% सेल्स ऑनलाइन चैनलों से और 29.45% सेल्स ऑफलाइन नेटवर्क से आईं. कंपनी की उपस्थिति अब 12,000 से अधिक रिटेलर्स और 25 राज्यों तक है.

मार्केट में सबसे आगे

Redseer की रिपोर्ट के मुताबिक FY25 में boAt भारत के ब्रांडेड पर्सनल ऑडियो मार्केट में 26% वैल्यू शेयर और 34% वॉल्यूम शेयर के साथ नंबर-1 पर रहा. कंपनी भारत की टॉप-3 डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड्स में शामिल है और ग्लोबल वॉल्यूम टर्म्स में चौथी सबसे बड़ी पर्सनल ऑडियो कंपनी है.

IPO में ये होंगे लीड मैनेजर

इस इश्यू के लिए ICICI Securities, Goldman Sachs (India), JM Financial और Nomura Financial Advisory & Securities को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है. FY25 में मुनाफे में वापसी और मजबूत ब्रांड इक्विटी के साथ boAt का IPO निवेशकों के लिए आकर्षक मौका हो सकता है. अमन गुप्ता और समीर मेहता की यह ब्रांड अब ‘Make in India’ का अगला बड़ा पोस्टर बॉय बनने की ओर बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.