Orkla India IPO: पहले ही दिन मिला 78 फीसदी से ज्यादा सब्सक्रिप्शन, उल्टे पांव क्यों भाग रहा GMP?

Orkla India के लिए बुधवार 29 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है. निवेशकों ने इसे बढ़िया प्रतिक्रिया दी है, जिसके चलते पहले ही दिन इश्यू 78 फीसदी के करीब सब्सक्राइब हो गया है. हालांकि, ग्रे मार्केट में निवेशकों के सेंटिमेंट को दिखाने वाला GMP लगातार घट रहा है.

Orkla सब्सक्रिप्शन अपडेट Image Credit: money9live/CanvaAI

Orkla India IPO को पहले दिन 78% सब्सक्रिप्शन मिला है. हालांकि, ग्रे मार्केट में निवेशक इस इश्यू को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं, जिसके चलते GMP में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बहरहाल, कंपनी का मजबूत FMCG पोर्टफोलियो निवेशकों को आकर्षक नजर आ रहा है.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?

BSE के आंकड़ों के मुताबिक IPO के पहले दिन शाम 5 बजे तक कुल 1.59 करोड़ शेयरों में से 1.25 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं, यानी इश्यू 0.78 गुना भरा. वहीं, एम्प्लोयी कैटेगरी में जबरदस्त रिस्पॉन्स रहा, जहां इश्यू 3.27 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने भी 1.53 गुना सब्सक्राइब किया है. लेकिन, रिटेल इन्वेस्टर्स (RII) का रिस्पॉन्स कमजोर रहा, उन्होंने केवल 0.90 गुना सब्सक्रिप्शन किया है. जबकि, सबसे कम दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने दिखाई. इस कैटेगरी मे सिर्फ 0.02 गुना सब्सक्रिप्शन ही हुआ है.

GMP में लगातार गिरावट जारी

Orkla India IPO का अपर प्राइस बैंड 730 रुपये तय किया गया है. इन्वेस्टरगेन के मुताबिक ग्रे मार्केट में इस अपर प्राइस बैंड पर फिलहाल 62 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है. जबकि, इश्यू खुलने से पहले पिछले सप्ताह तक यह ₹145 रुपये तक पहुंच गया था. इस तरह GMP में लगातार गिरावट का रुख है. हालांकि, इसके बाद भी 8.49% के लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई जा रही है.

कैसा है IPO का स्ट्रक्चर?

Orkla India का यह पूरा IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है. इसका मतलब है कि इस इश्यू से जुटाए जाने वाला फंड कंपनी को नहीं मिलेगा, बल्कि इस ऑफर के तहत शेयर बेच रहे निवेशकों को मिलेगा. RHP के मुताबिक कंपनी की पेरेंट फर्म Orkla ASA (Norway) और उसकी सहायक कंपनियां भी अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही हैं.

क्या करती है कंपनी?

Orkla India असल में नॉर्वे की FMCG दिग्गज Orkla ASA की भारतीय यूनिट है, जो ब्रांड जैसे MTR, Eastern Condiments और Rasoi Magic के जरिए देशभर में मौजूद है. कंपनी भारत के मसाला, रेडी-टू-ईट और हेल्थ फूड सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रही है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 3,100 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 245 करोड़ रुपये के आसपास रहा.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.