दो दिन की गिरावट के बाद फिर महंगा हुआ सोना, जानें कहां पहुंचा भाव; चांदी में भी ₹6700 का उछाल
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार, 29 अक्टूबर को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. दो दिनों की गिरावट के बाद सोना का भाव 2,600 रुपये बढ़ा वहीं, चांदी में भी 6700 रुपये की तेजी दिखी. जानें अब कहां पहुंचा दोनों धातुओं का भाव.
Gold Silver Price Today: ग्लोबल बाजार में बढ़ती अनिश्चितताओं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले निवेशकों के सेफ-हेवन खरीदारी बढ़ाने से बुधवार, 29 अक्टूबर को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. दो कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद सोना 2,600 रुपये की बढ़त के साथ 1,24,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
99.5 शुद्धता वाला सोना कहां?
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 2,600 रुपये की बढ़त के साथ 1,23,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया. यह मंगलवार के बंद भाव 1,21,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक रहा. वहीं, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना, जो मंगलवार को 1,21,800 रुपये पर बंद हुआ था, बुधवार को 1,24,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, “बुधवार, 29 अक्टूबर को सोने की कीमतों में तेज रिकवरी देखी गई है. कीमती धातु ने फिर से 4,000 डॉलर प्रति औंस का स्तर हासिल किया है, जो अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) की नीतिगत बैठक से पहले निवेशकों की नई खरीदारी का संकेत है.”
चांदी में भी 6,700 रुपये की छलांग
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई. चांदी 6,700 रुपये बढ़कर 1,51,700 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई. मंगलवार, 29 अक्टूबर को चांदी 1,45,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. गांधी ने बताया कि यह उछाल मुख्य रूप से बार्गेन बायिंग (कम कीमत पर खरीदी) और मध्य-पूर्व में बढ़ते जियोपॉलिटिकल टेंशन के कारण आई है, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है.
ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी दोनों चमके
विदेशी बाजारों में भी कीमती धातुओं में तेजी रही. स्पॉट गोल्ड 1.95 फीसदी या 77.26 डॉलर की बढ़त के साथ 4,029.53 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. मंगलवार को यह तीन दिनों की गिरावट के बाद 3,886 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर बंद हुआ था. मिराए एसेट शेयरखान के हेड ऑफ कमोडिटीज एंड करेंसीज प्रवीण सिंह ने कहा, “वर्तमान में सोना लगभग 4,020 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.
बाजार को उम्मीद है कि फेड इस बार ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करेगा, क्योंकि उसका ध्यान अब कमजोर हो रहे रोजगार बाजार पर है.” उन्होंने आगे कहा कि हालांकि सोने में सुधार के संकेत हैं, लेकिन फिलहाल यह पूरी तरह सुरक्षित नहीं हुआ है. ब्याज दर में कटौती से फिलहाल इसकी गिरावट सीमित रह सकती है.
डॉलर इंडेक्स और ग्लोबल घटनाक्रम का असर
फेड की बैठक से पहले डॉलर इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर 98.82 पर पहुंच गया. विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में नरमी की खबरों से सेफ-हेवन डिमांड पर कुछ हद तक ब्रेक लग सकता है. वहीं, स्पॉट सिल्वर भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.85 फीसदी बढ़कर 48.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई. मध्य-पूर्व में जारी तनाव और अमेरिका में राजनीतिक गतिरोध भी सोने की कीमतों को सहारा दे रहे हैं.
अमेरिकी सीनेट की ओर से रिपब्लिकन समर्थित विधेयक को मंजूरी न मिलने से सरकारी शटडाउन खतरे में है. साथ ही, अमेरिका ने रूस की शीर्ष तेल कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं, जिसके चलते व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये जियोपॉलिटिकल घटनाएं निकट भविष्य में सोने की कीमतों को सहारा देती रहेंगी.
ये भी पढ़ें- भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द, ट्रंप ने कहा होने वाला है एग्रीमेंट; पीएम मोदी की तारीफ की
Latest Stories
सरकारी बैंकों का मेगा मर्जर प्लान 2.0: कौनसे बैंक होंगे प्राइवेट और किनका होगा विलय, आपको क्या फायदा?
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द, ट्रंप ने कहा होने वाला है एग्रीमेंट; पीएम मोदी की तारीफ की
रतन टाटा के लिए मेहली मिस्त्री ने परिवार से की थी बगावत, बन गए थे सबसे भरोसेमंद; खत्म हो गया ‘ट्रस्ट’
