Amazon छंटनी की आंच अब भारत पर, 800-1000 लोगों की जाएगी नौकरी! इन डिर्पाटमेंट पर गिरेगी गाज
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन जल्द ही भारत में भी छंटनी करने वाली है. कंपनी ग्लोबल लेऑफ के तहत यहां मौजूद कर्मचारियों को भी बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है. इस फैसले से 800-1000 लोगों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. तो किन डिपार्टमेंट में गिरेगी छंटनी की गाज जानें डिटेल.
Amazon Layoffs: ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी में है. कंपनी ग्लोबल स्तर पर छंटनी कर रही है. इसी कड़ी में जल्द ही भारत में भी लोगों की नौकरियां जा सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन भारत में 800 से 1,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. यह फैसला उस ग्लोबल लेऑफ प्लान का हिस्सा है जिसके तहत Amazon दुनिया भर में करीब 14,000 लोगों की नौकरियां खत्म करने जा रही है.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जिन कर्मचारियों पर असर पड़ेगा, वे फाइनेंस, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स और टेक डिपार्टमेंट्स से जुड़े हैं. खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर लोग Amazon की ग्लोबल टीम्स को रिपोर्ट करते हैं.
छंटनी की वजह
- कंपनी तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अपना रही है.
- हर बिजनेस यूनिट में लागत कम करने (Cost Reduction) पर जोर दिया जा रहा है.
Amazon के CEO एंडी जेसी ने पिछले साल एक इंटरनल नोट में कहा था कि कंपनी को “लेयर कम करनी होगी, जिम्मेदारी बढ़ानी होगी और ब्यूरोक्रेसी घटानी होगी. अब वही बात अमल में लाई जा रही है. नतीजतन छंटनी का सिलसिला शुरू होने वाला है.
कंपनी की सफाई
भारत में Amazon के प्रवक्ता ने इस खबर पर कोई सीधा बयान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कंपनी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बेथ गैलेटी के नोट का हवाला दिया. अपने नोट में गैलेटी ने कहा कि 2026 में कंपनी कुछ रणनीतिक क्षेत्रों में नई भर्तियां जरूर करेगी, लेकिन साथ ही कई और जगहों पर संरचना में बदलाव और लेयर घटाने का काम भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: सरकारी बैंक हो जाएंगे मालामाल! मिलेंगे 35 हजार करोड़, SBI समेत ये PSU स्टॉक बन सकते हैं जैकपाॅट
पहले भी हुई थी छंटनी
यह पहली बार नहीं है जब Amazon ने भारत में नौकरियां घटाई हों. 2023 में भी कंपनी ने भारत में 500 कर्मचारियों की छंटनी की थी, जो उस वक्त के 9,000 लोगों के वैश्विक लेऑफ का हिस्सा थी.
नए क्षेत्रों में निवेश जारी
कंपनी भारत में क्विक कॉमर्स जैसे उभरते क्षेत्रों में निवेश कर रही है, जहां उसे Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसके अलावा Amazon ने इस साल अपने बेंगलुरु ऑफिस को भी एक नई लोकेशन पर शिफ्ट किया है, जिससे उसका किराया करीब एक-तिहाई हो गया है.
Latest Stories
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द, ट्रंप ने कहा होने वाला है एग्रीमेंट; पीएम मोदी की तारीफ की
रतन टाटा के लिए मेहली मिस्त्री ने परिवार से की थी बगावत, बन गए थे सबसे भरोसेमंद; खत्म हो गया ‘ट्रस्ट’
Gold Rate Today: गिरावट के बाद सोने-चांदी में फिर आई तेजी, MCX पर उछले भाव, जानें कितना हुआ महंगा
