Gold Rate Today: गिरावट के बाद सोने-चांदी में फिर आई तेजी, MCX पर उछले भाव, जानें कितना हुआ महंगा
रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद दिवाली से सोना-चांदी लुढ़कने लगा था. लेकिन इस गिरावट के बाद दोबारा इन कीमती धातुओं ने कमबैक किया है. सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. तो कितनी हुई बढ़ोतरी जानें डिटेल.
Gold and Silver rate today: दिवाली के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. मगर 29 अक्टूबर, बुधवार को गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में दोबारा इजाफा हुआ है. फेडरल रिजर्व से ब्याज दर कटौती की उम्मीद के चलते सोने के रेट आज थोड़ा चढ़े हैं. हालांकि अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन में कमी से सोने की तेजी पर लगाम लगी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर आज सोना 439 रुपये चढ़कर 120,085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर करता नजर आया. वहीं चांदी की कीमतें 950 रुपये उछलकर 145,292 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर सोने में गिरावट देखने को मिली. बुधवार को स्पॉट गोल्ड 0.88 फीसदी लुढ़ककर 3,970 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया.
रिटेल में कहां पहुंची कीमत?
तनिष्क की वेबसाइट पर 24 कैरेट गोल्ड आज 121250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 111150 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई.
बुलियन वेबसाइट के मुताबिक रिटेल में आज चांदी के भाव 145,350 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. इसमें 700 रुपये की बढ़त देखने को मिली.

Source: Tanishq
अब तक 52 फीसदी चढ़ा सोना
सोने की कीमतें इस साल अब तक करीब 52% चढ़ चुकी हैं, 20 अक्टूबर को ये रिकॉर्ड हाई 4,381.21 डॉलर पर थी. भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं, ब्याज दर कटौती की उम्मीदों और सेंट्रल बैंकों की लगातार खरीदारी से मजबूती मिली.
Latest Stories
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द, ट्रंप ने कहा होने वाला है एग्रीमेंट; पीएम मोदी की तारीफ की
रतन टाटा के लिए मेहली मिस्त्री ने परिवार से की थी बगावत, बन गए थे सबसे भरोसेमंद; खत्म हो गया ‘ट्रस्ट’
Amazon छंटनी की आंच अब भारत पर, 800-1000 लोगों की जाएगी नौकरी! इन डिर्पाटमेंट पर गिरेगी गाज
