Nvidia ने रचा इतिहास, बनी 5 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यूएशन वाली पहली कंपनी; इतना पीछे है एप्पल

Nvidia Valuation: दिग्गज चिप मेकर कंपनी ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोसेसर के लिए 500 अरब डॉलर के ऑर्डर और अमेरिकी ऊर्जा विभाग के लिए सात नए सुपरकंप्यूटर बनाने के प्लान की घोषणा की थी. इसके बाद से शेयरों में जोरदार तेजी आई.

रिकॉर्ड स्तर पर एनवीडिया का वैल्यूएशन. Image Credit: Getty image

Nvidia Valuation: अमेरिकी टेक दिग्गज एनवीडिया मंगलवार को 5 ट्रिलियन डॉलर वैल्यूएशन वाली पहली कंपनी बन गई. एनवीडिया का शेयर नैस्डैक पर लगभग 5 फीसदी बढ़कर 201.03 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. एनवीडिया के शेयर की कीमत में पिछले कुछ समय में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इस शेयर ने केवल छह महीनों में 84.40 फीसदी और एक वर्ष में 44.27 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. दिग्गज चिप मेकर कंपनी ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोसेसर के लिए 500 अरब डॉलर के ऑर्डर और अमेरिकी ऊर्जा विभाग के लिए सात नए सुपरकंप्यूटर बनाने के प्लान की घोषणा की थी. इसके बाद से शेयरों में जोरदार तेजी आई.

एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने मंगलवार को वाशिंगटन डी.सी. में एक डेवलपर सम्मेलन में अपने मुख्य भाषण की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की प्रशंसा करते हुए की. साथ ही नए प्रोडक्ट्स और पाटर्नरशिप के बारे में भी जानकारी दी.

लगातार डील कर रही एनवीडिया

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को दुनियाभर में अपनाने में एक प्रमुख प्लेयर के रूप में Nvidia अमेरिका-चीन व्यापार संघर्ष के बीच नई डील करना जारी रखे हुए है. यह एक ऐसी प्रतिद्वंद्विता है जो यह तय कर सकती है कि किस देश की तकनीक वैश्विक बाजारों पर हावी होगी.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, Nvidia अमेरिकी ऊर्जा विभाग के लिए जिन सुपरकंप्यूटर्स डेवलप कर रहा है. उनका कुछ हिस्सा देश के परमाणु हथियार कार्यक्रम के रखरखाव और डेवलपमेंट में इस्तेमाल किया जाएगा. Oracle के सहयोग से बनाए गए इन सबसे शक्तिशाली सिस्टम में Nvidia के 1,00,000 टॉप-लेवल ब्लैकवेल AI चिप्स लगे होंगे.

नोकिया में किया है निवेश

Nvidia ने Nokia में 1 अरब डॉलर के निवेश की योजना की भी घोषणा की और कहा कि इस राशि का कुछ हिस्सा उसकी AI पहलों को समर्थन देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. AnewZ की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियों ने नेक्स्ट जेनरेशन की 6G तकनीक के को-डेवलपमेंट के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की है. उनका सहयोग AI-ड्रिवेन नेटवर्किंग सॉल्यूशन पर केंद्रित होगा और Nokia के डेटा सेंटर स्विचिंग और ऑप्टिकल तकनीकों को Nvidia के आगामी AI इंफ्रास्ट्रक्चर में शामिल करने के तरीकों की खोज करेगा.

एनवीडिया ने रचा इतिहास

चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया 5 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप को छूकर इतिहास की सबसे वैल्यूएबल नैस्डैक-लिस्टेड कंपनी बन गई है. एनवीडिया के बाद माइक्रोसॉफ्ट 4 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ दूसरे स्थान पर है. मंगलवार कोमाइक्रोसॉफ्ट के शेयर की कीमत वॉल स्ट्रीट पर 4 फीसदी बढ़कर 553.72 डॉलर के हाई लेवल पर पहुंच गई.

एप्पल का मार्केट कैप

एप्पल ने मंगलवार को पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के आंकड़े को कुछ समय के लिए पार किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाली तीसरी प्रमुख टेक कंपनी बन गई.

यह उछाल उसके नए आईफोन मॉडल की मजबूत मांग के कारण आया, जिससे एआई क्षेत्र में उसकी धीमी प्रगति को लेकर चिंताएं कम हुईं. शेयर ने 269.89 डॉलर के उच्चतम स्तर को छुआ, जिससे कंपनी का वैल्यू 4.005 ट्रिलियन डॉलर हो गई.

यह भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द, ट्रंप ने कहा होने वाला है एग्रीमेंट; पीएम मोदी की तारीफ की