पुरूष और महिलाओं के प्राइवेट मोमेंट को खास बनाती है ये कंपनी, 59 दिन में पैसा डबल, लग रहा है अपर सर्किट
इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 275.50 रुपये के भाव पर हुई थी. जो प्राइस बैंड से 90 फीसदी ज्यादा था. लिस्टिंग के बाद से शेयर 96 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले 3 दिनों से इसमें अपर सर्किट लग चुका है. एक साल के लो 261.75 रुपये के बाद से शेयर नॉन-स्टॉप भाग रहा है.
Anondita Medicare Share Price: बाजार इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव दिखा रहा है. इन दिनों Anondita Medicare निवेशकों के रडार पर हैं. इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है. कंपनी के शेयर ने आईपीओ के जरिए बाजार में सितंबर में दस्तक दी थी. तभी से इसमें शानदार तेजी देखने को मिली है. इसकी लिस्टिंग ने ही निवेशकों को मालामाल बना दिया था. Anondita Medicare के शेयर IPO प्राइस बैंड से 90 फीसदी ऊपर लिस्ट हुए थे. इसके लिए प्राइस बैंड 137-145 रुपये तय किया गया था. यह शेयर अब 540 रुपये के भाव पर चला गया है. लिस्टिंग के 59 दिन में इसने करीब 96 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों के पैसे को डबल बना दिया है.
रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा शेयर
इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 275.50 रुपये के भाव पर हुई थी. जो प्राइस बैंड से 90 फीसदी ज्यादा था. लिस्टिंग के बाद से शेयर 96 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले 3 दिनों से इसमें अपर सर्किट लग चुका है. एक साल के लो 261.75 रुपये के बाद से शेयर नॉन-स्टॉप भाग रहा है.

कंपनी क्या करती है?
Anondita Medicare Limited पुरुष और महिला दोनों तरह के कंडोम का उत्पादन करती है. इसका मशहूर ब्रांड नाम ‘Cobra’ है, जिसके तहत कंपनी स्ट्रॉबेरी, मिंट, चॉकलेट, बटरस्कॉच, कॉफी और बबलगम जैसे कई फ्लेवर्स में कंडोम बेचती है. शुरुआत में Anondita Medicare कई बड़ी फार्मा कंपनियों को कंडोम सप्लाई करती थी, लेकिन बाद में इसने अपना खुद का ब्रांड लॉन्च किया. कंपनी की नींव 1999 में अनुपम घोष ने रखी थी, जब यह Healthcare Products नाम से कंडोम निर्माण का काम करती थी. बाद में 2013 में इसका नाम Anondita Healthcare और 2024 में बदलकर Anondita Medicare Limited कर दिया गया.
IPO के बारे में
Anondita Medicare IPO एक बुक बिल्ड इश्यू था जिसकी कुल वैल्यू 69.50 करोड़ था. यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है, जिसके तहत कंपनी ने कुल 0.48 करोड़ नए शेयर जारी किए थे. इस IPO की बिडिंग 22 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक चली, जबकि अलॉटमेंट 28 अगस्त को फाइनल हुआ था और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 1 सितंबर 2025 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर हुई. इसका प्राइस बैंड 145 प्रति शेयर तय किया गया था और लॉट साइज 1,000 शेयरों का था. लिस्टिंग के बाद इसने निवेशकों को 90 फीसदी का मुनाफा दिया था. लिस्टिंग के बाद जिसने फ्रेश इंवेस्ट किया उसे भी अभी तक करीब 96 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का रिटर्न किंग! 46 पैसे से ₹120 पार निकला शेयर, आया बड़ा अपडेट; 3 नवंबर है खास
इसे भी पढ़ें- पावर सेक्टर का दमदार खिलाड़ी, निचले स्तर से लगातार भाग रहा शेयर, ऑर्डरबुक से करता है राज!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Closing Bell: सेंसेक्स 369 और निफ्टी 118 अंक चढ़े, US FED रेट कट की उम्मीद से बाजार में तेजी
2 महीने में ₹2.3 लाख करोड़ का बूम! क्यों दौड़ रहे सरकारी बैंक स्टॉक्स, क्या फिर लौट आया गोल्डन दौर?
Varun Beverages के शेयरों में लगी आग, 9% की आई रैली; बीयर बिजनेस में एंट्री ने मचाया तूफान
