सोलर सेक्टर का रिटर्न किंग! 46 पैसे से ₹120 पार निकला शेयर, आया बड़ा अपडेट; 3 नवंबर है खास

कंपनी "UJAAS" ब्रांड के तहत सोलर पावर जनरेशन, EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन), सोलर पार्क, रूफटॉप सॉल्यूशंस, और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी लगभग 14 मेगावाट है और अब तक 235 मेगावाट से अधिक सोलर पावर प्लांट्स सेटअप कर चुकी है.

सोलर स्टॉक Image Credit: Canva

सोलर सेक्टर की कंपनी Ujaas Energy Ltd फिर से फोकस में आ गई है. कंपनी ने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 3 नवम्बर 2025 को सुबह 11:30 बजे कंपनी के इंदौर स्थित रजिस्टर्ड ऑफिस में बुलाने की घोषणा की है. इस बैठक का एजेंडा कंपनी की कैपिटल री-स्ट्रक्चरिंग और गवर्नेंस फैसलों पर केंद्रित रहेगा. बैठक में ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाने और मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA) में पूंजी संबंधी क्लॉज में बदलाव को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा, बोर्ड SEBI ICDR रेगुलेशंस के तहत नॉन-प्रमोटर्स को प्रेफरेंशियल इक्विटी शेयर जारी करने और प्रमोटर्स को RA (Resolution Applicant) लोन कन्वर्जन के जरिए इक्विटी अलॉट करने पर भी चर्चा करेगा. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. अक्तूबर 2023 में यही शेयर 46 पैसे पर कामकाज कर रहा था. जो अब 120 रुपये पार निकल चुका है.

बोनस शेयर इश्यू का ऐलान

Ujaas Energy ने हाल ही में 2:1 बोनस शेयर इश्यू की घोषणा की है. यानी हर एक शेयर पर दो नए शेयर दिए जाएंगे (प्रत्येक एक रुपये अंकित मूल्य के). यह प्रस्ताव आगामी AGM में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद लागू होगा.

इस बोनस इश्यू के तहत करीब 2,22,65,184 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिससे कंपनी के कुल शेयर 11,11,32,630 से बढ़कर 13,33,97,814 हो जाएंगे. बोनस का फंडिंग शेयर प्रीमियम अकाउंट और फ्री रिजर्व्स से की जाएगी. इसका रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2025 तय किया गया है. इससे पहले कंपनी ने 17:25 बोनस इश्यू भी किया था, जो 30 मई 2025 को एक्स-ट्रेड हुआ था.

कंपनी के कारोबार और प्रदर्शन पर नजर

Ujaas Energy Ltd की स्थापना 1999 में हुई थी. कंपनी “UJAAS” ब्रांड के तहत सोलर पावर जनरेशन, EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन), सोलर पार्क, रूफटॉप सॉल्यूशंस, और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी लगभग 14 मेगावाट है और अब तक 235 मेगावाट से अधिक सोलर पावर प्लांट्स सेटअप कर चुकी है. इसके अलावा, कंपनी ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में भी उतर चुकी है, जहां इसका ब्रांड E-Spa मौजूद है.

शेयर प्रदर्शन और मार्केट अपडेट

मंगलवार को यह शेयर 117.25 रुपये पर बंद हुआ था. बीते तीन सालों में इस स्टॉक ने लगभग 14,000 फीसदी तक की जबरदस्त तेजी दिखाई है. कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 1,564.09 करोड़ रुपये है.

वित्त वर्ष Q1 FY25-26 में कंपनी ने 9.21 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 2.49 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, और 3.32 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. कंपनी का P/E रेश्यो 207.96 है.

इसे भी पढ़ें- पावर सेक्टर का दमदार खिलाड़ी, निचले स्तर से लगातार भाग रहा शेयर, ऑर्डरबुक से करता है राज!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.