बाजार में तेजी, सेंसेक्स 231 अंक बढ़ा, मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी; SAIL में रैली

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार चढ़कर खुला. सेंसेक्स 231 अंक या 0.27 फीसदी चढ़कर 84,859.31 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 77 अंक या 0.30 फीसदी बढ़कर 26,013.40 पर पहुंच गया. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल टॉप गेनर रहा.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: बुधवार, 29 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स 231 अंक या 0.27 फीसदी चढ़कर 84,859.31 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 77 अंक या 0.30 फीसदी बढ़कर 26,013.40 पर पहुंच गया. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में मैक्स हेल्थकेयर, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन कंपनी और हिंडाल्को शामिल रहे. वहीं, श्रीराम फाइनेंस आज का प्रमुख लूजर रहा. कारोबार के दौरान मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली.

मेटल के शेयरों में तेजी

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल टॉप गेनर रहा.

प्रतीक (सिंबल)खुला (OPEN)उच्च (HIGH)निम्न (LOW)पिछले बंद (PREV. CLOSE)LTP (आज का मूल्य)% परिवर्तन (%CHNG)
NIFTY METAL10,648.3010,723.6510,620.1510,596.2010,723.301.19
SAIL133.37137.70132.30132.16137.013.67
HINDCOPPER344.00362.85343.80342.30352.252.91
VEDL504.05513.75504.05502.45512.051.91
HINDZINC474.70480.50473.50471.20479.201.70
NMDC75.2575.8074.6774.6375.771.53
JSWSTEEL1,189.201,202.801,185.501,184.201,202.001.50
NATIONALUM238.00240.32238.00236.76239.501.16
WELCORP891.00899.30884.30886.40895.901.07
APLAPOLLO1,786.001,795.001,788.401,777.001,794.000.96
TATATASTEEL183.67183.70182.05181.81183.370.86
HINDALCO854.00857.05851.00848.95854.650.67
JSL803.65807.85799.15803.70806.900.40
ADANIENT2,500.002,518.002,495.502,494.402,503.400.36
JINDALSTEL1,063.001,081.601,058.201,073.501,077.000.33
LLOYDSME1,322.001,322.001,305.801,319.001,315.80-0.24
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के गेनर

सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

एशियाई बाजारों में रैली ( 9:08 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 51 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 1032 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.29 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजारों में 388 अंकों की मजबूती देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में 1.39 फीसदी की बढ़त रही.

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का रिटर्न किंग! 46 पैसे से ₹120 पार निकला शेयर, आया बड़ा अपडेट; 3 नवंबर है खास

मंगलवार को कैसा रहा था बाजार?

मंगलवार, 28 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार कमजोर रुख के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 151 अंक फिसलकर 84,628 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 30 अंक गिरकर 25,936 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट, जबकि 9 शेयरों में तेजी देखने को मिली. सेक्टोरल मोर्चे पर IT, रियल्टी और FMCG सेक्टर में बिकवाली हावी रही. वहीं, मेटल और बैंकिंग शेयरों में हल्की मजबूती देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- पावर सेक्टर का दमदार खिलाड़ी, निचले स्तर से लगातार भाग रहा शेयर, ऑर्डरबुक से करता है राज!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.